संदेश

अक्तूबर 17, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता

चित्र
सुरेखा शर्मा लेखिका /समीक्षक देवि  प्रपन्नार्तिहरे प्रसीद प्रसीद  मातर्जगतो अखिलस्य प्रसीद विश्वेश्वरी पाहि विश्वं  त्वमीश्वरी देवि चराचरस्य।                                                                                         भारतवर्ष को धर्म प्रधान देश होने के साथ-साथ त्योहारों का देश भी कहें तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी । हर मास कोई न कोई पर्व- त्योहार मनाया जाता है । ये त्योहार जनमानस में नई स्फूर्ति व उमंग का संचार करते हैं । हम यह भी जानते हैं कि भारतीय संस्कृति पर पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव तीव्र गति से पड़ता जा रहा है, फिर भी जन साधारण अपनी प्राचीन गौरवमयी संस्कृति में आस्था रखता है । अभी भारतीय संस्कृति के बीज नष्ट नहीं हुए हैं।इसलिए हमारे जीवन में व्रत-उपवास, तीज त्योहार, पूजा-पाठ  विशेष महत्व रखते हैं। विशेषत: हिन्दू धर्म में तो व्रत -अनुष्ठानों का विशेष स्थान है और नवरात्र अनुष्ठान भी नौ दिनों के व्रत से सम्पन्न होता है। प्रतिपदा से  नवमी तक के नौ दिन नवरात्र कहलाते हैं।ये वर्ष में दो बार आते हैं ।एक चैत्र मास में दूसरे आश्विन मास में जिन्हें हम 'शारदीय नवरात्र'

दिल्ली अपने बाज़ारों के लिए पूरे भारत में मशहूर

चित्र
दिल्ली अपने बाज़ारों के लिए पूरे भारत में मशहूर है, क्योंकि यहाँ न सिर्फ सस्ती चीज़ें बल्कि उच्चतम गुणवत्ता वाला सामान वाजिब दामों पर मिलता है। ऐसा ही एक बाजार है – सदर बाजार, जो दिल्ली की शान है और यहाँ देश के हर कोने से लोग खरीददारी करने के लिए आते है। भांति-  भांति की चीज़े जैसे खिलौने , कॉस्मेटिक्स, फैशन ज्वैलरी स्पोर्ट्स का सामान , बैग्स एवं अन्य सामान बहुत ही किफायती दामों पर यहाँ मिलता है। खाने के शौक़ीन भी यहाँ अलग अलग प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते है। हर साल यहाँ लाखों की संख्या में लोग विभिन्न प्रकार का सामान खरीदने आते है। कुछ लोग भीड़ की वजह से बाजार जाना पसंद नहीं करते। लेकिन ऐसे कुछ खरीददारों के लिए भी सदर बाजार का नायाब और ऑथेंटिक सामान उनके घर पर उपलब्ध हो सकता है। जी हाँ, सदर बाज़ार का बेहद उच्चतम क्वालिटी वाला ओरिजिनल सामान अब ऑनलाइन भी मिलेगा।व्यापारी भी ऑनलाइन वेबसाइट से जुड़ सकते हैं, जिससे उनके व्यापार को नयी पहचान मिलेगी और ज़्यादा मुनाफा मिलेग। सदर बाजार ऑनलाइन न सिर्फ खरीददारों का बल्कि व्यापारियों का समय और पैसा बचाने के मकसद से भी लांच किया गया है। ओपनिंग के द

राहुल राजपूत की हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग

चित्र
नयी दिल्ली - धर्म एक दूसरे से प्रेम करना सिखाता है और कोई भी धर्म ग्रंथ नफरत फ़ैलाने के लिए नहीं लिखा जाता लेकिन पिछले कुछ समय से देश में लव जिहाद को लेकर कई तरह से कई कट्टर पंथियों द्वारा कई मासूम लोगो  राहुल राजपूत ,अंकित सक्सेना  या ध्रुव त्यागी की हत्या हो चुकी है इन हत्याओं की कड़ी निंदा करती है राष्ट्र निर्माण पार्टी, जिसके राष्ट्रीय महासचिव आनंद कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया, उन्होंने बताया की दिल्ली के आदर्श नगर क्षेत्र में कुछ मुस्लिम कट्टर पंथियों द्वारा राहुल राजपूत की की जघन्य हत्या की गयी और हम अपराधियों के लिये फांसी की सजा की मांग करते है, जिसमें सही तरह से अनुसंधान करने, अभियोजन शीघ्र ही पूरा करने, गवाहों एवं परिवार को सुरक्षा प्रदान करने पर बल दिया।  यदि अपराधी चाहते तो वे राहुल राजपूत को चेतावनी देकर छोड सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वे पूर्व से ही हत्या की योजना बना चुके थे। उसे यह सजा इसलिये दी गयी कि उसने किसी मुस्लिम लडकी से प्यार या दोस्ती करने की हिमाकत कैसे की? दिल्ली ने सभवतः पहली बार मोब लिंचिंग को इतने निकट

ई-कॉमर्स इनेबलर ने 30 फीसदी के एबिटडा मार्जिन के साथ 5.5 मिलियन डॉलर की कमाई की

चित्र
3 सदस्यों की टीम द्वारा स्थापित किए गए शॉपमैटिक की टीम में अब 120 सदस्य हैं और यह भारत, सिंगापुर, मलेशिया, हॉन्गकॉन्ग और अन्य बाजारों में संचालन कर रहा है। कंपनी ई-कॉमर्स क्षेत्र में निरंतर कुछ नया करने के प्रयास कर रही है और जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म में नई ऑफरिंग शामिल करेगा। नई दिल्ली : अग्रणी अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स इनेबलर शॉपमैटिक ने भारतीय बाजार में 5 वर्ष पूरे कर लिए हैं और 2020 के पहली छमाही में निर्धारित लक्ष्य से 190% से ज्यादा कुल 5.5 मिलियन डॉलर की अभूतपूर्व कमाई की है। देश के एसएमई और आंत्रप्रेन्योर सेक्टर को सर्विस देते हुए कंपनी तेजी से बढ़ रही है और अपेक्षा से एक वर्ष पूर्व ही इसने 30 फीसदी का एबिटडा मार्जिन हासिल किया है। कंपनी को पिछली तिमाही में ट्रांजेक्शन और जीएमवी में 80 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो कोविड-19 के कारण डिजिटलीकरण के विस्तार का नतीजा है। शॉपमैटिक ने 5 वर्ष पूर्व अक्टूबर 2015 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और इसका लक्ष्य था ऐसे लाखों आंत्रप्रन्योर की मदद करना, जो अपने बिज़नेस को ऑनलाइन करना चाहते थे, किन्तु मौजूदा बाजार में जटिल हल, ज्यादा लाग

MG के ‘ड्राइव हर बैक’ रिटर्नी-शिप प्रोग्राम में 32 महिलाएं शामिल होगीं

चित्र
नई दिल्ली : लैंगिक विविधता और महिला सशक्तीकरण के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए MG मोटर इंडिया ने अब ‘ड्राइव हर बैक’ पहल का दूसरा संस्करण लॉन्च किया है। रिटर्नी-शिप प्रोग्राम के तहत मार्केटिंग, कम्युनिकेशन, सेल्स, आफ्टर-सेल्स और प्रोडक्ट फंक्शन में एक वर्ष की इंटर्नशिप के लिए 32 महिलाओं को शामिल किया जाएगा। 2019 में लॉन्च किया गया ‘ड्राइव हर बैक’ एक अनूठा कार्यक्रम है जो अनुभवी और योग्य महिलाओं को गरिमा और गर्व के साथ अपना करियर फिर शुरू करने में सक्षम बनाता है। चुनी गई महिलाओं को कॉर्पोरेट परिवेश में प्रवेश के लिए व्यक्तिगत कोचिंग और असाइन किए गए इंटरनल मेंटर्स दिए जाते हैं। MG सभी उम्मीदवारों को नेटवर्किंग और व्यावसायिक विकास के अवसर भी प्रदान करता है। ड्राइव हर बैक पहल के दूसरे संस्करण के शुभारंभ पर बोलते हुए MG Motor इंडिया में डायरेक्टर-एचआर यशविंदर पटियाल ने कहा, “MG Motor इंडिया प्रमुख सामाजिक चुनौतियों की ओर टारगेट करते हुए सामुदायिक और विविधता आधारित पहल के लिए प्रतिबद्ध है। MG के कार्यबल में महिलाएं एक्टिव चेंज-मेकर्स हैं और उन्हें कई विभागों में नेतृत्व करते देखा जा सकत

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इंटरनेट इंटरप्रेन्यूर अवार्ड से सम्मानित

चित्र
मुंबई : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को (तकनीकी भविष्य- तकनीकी ज्ञान के लिए उपक्रम के निर्माण हेतु अवार्ड) के तहत इंटरनेट इंटरप्रेन्यूर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड  फ्यूचर ऑफ टेक कांग्रेस एंड वर्ल्ड एजूकेशन कांग्रेस द्वारा आयोजित वर्चुअल समारोह में प्रदान किया गया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को यह अवार्ड “कोविड-19 के दौर में सर्वश्रेष्ठ डिजिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम रूपांतरण” की श्रेणी में प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मानस रंजन बिस्वाल, कार्यपालक निदेशक ने प्राप्त किया। पुरस्कार प्राप्त करते समय श्री बिस्वाल ने कहा कि यह पुरस्कार कठिन समय में भी पूरे बैंक में प्रशिक्षण प्रक्रिया को जारी रखने के लिए प्रशिक्षण प्रणाली की सक्रियता और बदलाव का प्रमाण है।  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बहुत ही लगन एवं दृढ़ता के साथ सीखने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहा है और आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में और नए आयाम प्राप्त करेगा।

कल्याण ज्वैलर्स ने जारी किया नया दिवाली कलैक्शन ‘अमेया‘

चित्र
अमेया- जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, यह असीम संभावनाओं के बारे में है और शायद इसीलिए इस कलैक्शन में रूबी, पन्ना और मोती के दिलकश आभूषण सोने, हीरे और अन्य कीमती पत्थरों के साथ आते हैं। इस कलैक्शन में कस्टमाइजेशन का विकल्प भी है और इस तरह यह आपके सामने विभिन्न विकल्प प्रस्तुत करता है। प्राचीन डिजाइनों के साथ पारंपरिक रूपांकन, कुंदन और पोल्की का काम, विरासत से प्रेरित मंदिर डिजाइन, कीमती पत्थरों और बिना तराशे हीरे के साथ नक्काशी का काम इस कलैक्शन को अनूठा और अद्वितीय बनाते हैं। नयी दिल्ली : कल्याण ज्वैलर्स ने नए डिजिटल वीडियो अभियान के शुभारंभ के माध्यम से पर्व और उत्सव के अवसर पर पहने जाने वाले आभूषणों के अपने नवीनतम कलैक्शन ‘अमेया‘ को लाॅन्च किया। कल्याण ज्वैलर्स की यह विज्ञापन फिल्म एक गेटेड कम्युनिटी के भीतर रहने वाले लोगांे के जीवन को दर्शाती है, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों के लोग प्यार-मोहब्बत और सामंजस्य और एकजुटता के साथ प्रकाश पर्व दिवाली का त्योहार मनाने के लिए इकट्ठा होते हैं। यह विज्ञापन फिल्म वर्तमान स्थिति को भी दर्शाती है, जिसमें त्योहारी सीजन के दौरान भी फ्रंट लाइन क

हुवावे के वियरेबल डिवाइसेज और टैबलेट्स पर शानदार डील्स और ऑफर

चित्र
जयपुर -त्योहारों के इस सीजन का भरपूर फायदा उठाएं। 16 से 21 अक्टूबर तक चलने वाली फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ 2020 में हुवावे के वियरेबल डिवाइसेज और टैबलेट्स पर शानदार डील्स और ऑफर मिलेंगे। हुवावे इंडिया ने हुवावे वॉच जीटी 2, हुवावे वॉच जीटी 2e, हुवावे बैंड 4 और हुवावे मीडियापैड M5 लाइट 10 पर शानदार ऑफर्स और छूट की घोषणा की है। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल फेस्टिवल में हुवावे वॉच जीटी 2e सिर्फ 9,990 रुपये की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध होगी। इसी प्रकार हुवावे वॉच जीटी2 12,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगी। यहां ग्राहक शानदार डिस्काउंट के साथ हुवावे बैंड 4 भी खरीद सकते हैं। खूबसूरत डिजाइन वाली यह फिटनेस डिवाइस 1,799 रुपए की रियायती कीमत पर उपलब्ध है। वहीं स्टाइलिश और खूबसूरत हुवावे मीडियापैड एम5 लाइट 10, 64 GB, 18,990 रुपए की रियायती कीमत पर भी उपलब्ध होगा। इच्छुक ग्राहक 16 से 21 अक्टूबर तक फ्लिपकार्ट पर इन लुभावने ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। ग्राहक खास ऑफर, डिस्काउंट और गिफ्ट्स के साथ आने वाले त्योहारों का आनंद उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट प्लस ग्राहकों को 15 अक्टूबर, 2020 से द बिग बिलियन डेज़

विश्व मैत्री मंच ,दिल्ली के तत्वावधान में भजन गोष्ठी का आनलाइन आयोजन

चित्र
नयी दिल्ली - विश्व मैत्री मंच ,दिल्ली  इकाई  के  तत्वावधान  में  प्रथम  नवरात्र  के पावन अवसर पर भजन गोष्ठी  का  आनलाइन आयोजन  किया  गया । कार्यक्रम  की  अध्यक्षता  विश्व  मैत्री  मंच  की राष्ट्रीय  अध्यक्षा  और सुप्रसिद्ध साहित्यकारा संतोष श्रीवास्तव ने की।विशिष्ट अतिथि के  रूप में  जानी मानी कवयित्री  सविता चड्ढा और रूपेन्द्र  राज ने अपनी गरिमामयी  उपस्थिति  दी। कार्यक्रम  का कुशल संचालन  शकुंतला  मित्तल  द्वारा  किया गया। पूनम गुप्ता ने माँ  शारदे के समक्ष  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम  का  शुभारम्भ  किया। शारदा मित्तल  की मधुर सरस्वती  वंदना  ने माँ  शारदे की कृपा से मंच पर उपस्थित  सभी विद्वतजनों  को  रस निमग्न  कर दिया। कार्यक्रम  में अंजू जैमिनी  ,डाक्टर  कल्पना  पाण्डेय,डाक्टर  सरोज गुप्ता,सुषमा भण्डारी,डाक्टर बीना राघव,वंदना रानी दयाल,वीणा  अग्रवाल,डाक्टर  दुर्गा  सिन्हा  'उदार',नीलम दुग्गल,शारदा  मित्तल,पुष्पा  सिन्हा,सुरेखा जैन,डाक्टर  भावना शुक्ल,डाक्टर  शुभ्रा ने अपनी रससिक्त  मधुर भक्ति भाव से ओतप्रोत  प्रस्तुतियों  से मंच को भक्ति  रस  में  सराबोर  कर  दिया।  इस आ