या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता
सुरेखा शर्मा लेखिका /समीक्षक देवि प्रपन्नार्तिहरे प्रसीद प्रसीद मातर्जगतो अखिलस्य प्रसीद विश्वेश्वरी पाहि विश्वं त्वमीश्वरी देवि चराचरस्य। भारतवर्ष को धर्म प्रधान देश होने के साथ-साथ त्योहारों का देश भी कहें तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी । हर मास कोई न कोई पर्व- त्योहार मनाया जाता है । ये त्योहार जनमानस में नई स्फूर्ति व उमंग का संचार करते हैं । हम यह भी जानते हैं कि भारतीय संस्कृति पर पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव तीव्र गति से पड़ता जा रहा है, फिर भी जन साधारण अपनी प्राचीन गौरवमयी संस्कृति में आस्था रखता है । अभी भारतीय संस्कृति के बीज नष्ट नहीं हुए हैं।इसलिए हमारे जीवन में व्रत-उपवास, तीज त्योहार, पूजा-पाठ विशेष महत्व रखते हैं। विशेषत: हिन्दू धर्म में तो व्रत -अनुष्ठानों का विशेष स्थान है और नवरात्र अनुष्ठान भी नौ दिनों के व्रत से सम्पन्न होता है। प्रतिपदा से नवमी तक के नौ दिन नवरात्र कहलाते हैं।ये वर्ष में दो बार आते हैं ।एक चैत्र मास में दूसरे आश्विन मास में जिन्हें हम 'शारदीय नवरात्र'