संदेश
फ़रवरी 11, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
सचिन पायलट का टोंक दौरा, प्रेस से राज्यसभा और लोकसभा को लेकर चर्चा
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० टोंक । सचिन पायलट का टोंक दौरा इस अवसर पर सचिन पायलट ने मीडिया से राज्य सभा चुनावों को लेकर कहा-परम्परा रही है कि कौन पार्टी का उम्मीदवार होगा यह एआईसीसी के अध्यक्ष और हमारा शीर्ष नेतृत्व तय करता है । जिसको भी पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी उसकों यहां से जीत दिलाकर भेजेंगे हम । आने वाले समय में लोकसभा चुनाव है । हाल ही में हमारी स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग हुई थी । सभी 25 सीटों पर खुले माहौल में एक साथ चर्चा की है । जो प्रदेश इलेक्शन कमेटी की रिपोर्ट थी।, एआईसीसी के पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट, कार्यकर्ताओं की भावना पर भी चर्चा हुई है। सबके आधार पर हमने विश्लेषण किया है । 25 सीटो पर एक अच्छा पैनल हम लोगों ने तैयार किया है। कई जगह एक नाम है,कई जगह दो है तो कई जगह तीन नामों का पैनल है । लेकिन अंतिम निर्णय जो होता है टिकट वितरण का वो सीईसी करती है । हमारी कोशिश यह रहती है कि पार्टी ने नौजवानों लोगों को मौका देती है । जनता उस निर्णय का स्वागत करती है ।विधानसभा चुनावों में जहां नया प्रयोग कर नौजवानों को मौका दिया । वहां पर जनता ने अधिकांश जगहों पर हमारे निर्णय को स्वीकार किय
श्याम बेनेगल ने जनता से पैसे लेकर “मंथन” फ़िल्म बनायी थी तो राजस्थानी फिल्म क्यों नहीं बन सकती - मनोज
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर : विश्व प्रसिद्द जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल जिफ का आयोजन जयपुर में चल रहा है. फेस्टीवल का आयोजन आयनॉक्स जी टी सेन्ट्रल और राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति, झालाना, जयपुर में हो रहा है. एंड्रयू वियल बताते हैं कि जिफ में ये उनकी तीसरी विजिट है। वे एक डायरेक्टर और एक्टर हैं, अपनी ऐक्टिंग को लेकर काफ़ी पैशनेट हैं। उन्हें यही पैशन जयपुर और राजस्थान के युवाओं में दिखता है। पहली बार वे 2012 में जयपुर आये थे और जब से ही उन्हें जयपुर से एक कनेक्शन फील होता है। वे क़हते हैं कि जयपुर बेहद डायनामिक और वाइब्रेंट सिटी है। संस्कृति, कला की दृष्टि से भी इसका विशेष महत्व है। वे क़हते है युवाओं को प्रोत्साहन और कॉन्फ़िंडेंस की ज़रूरत है। अगर उन्हें कोई ऐसा मिल जाये जो उन्हें उनकी क़ाबिलियत का यक़ीन दिला सके तो वे कुछ भी कर सकते हैं। वे क़हते हैं ऐक्टिंग और एंटरटेनमेंट पूरी दुनिया को जोड़ती है। उनकी पहली फ़िल्म को लेकर उन्हें होने वाली जो टेक्नोलॉजी परेशानी हुई उस पर वे क़हते हैं कि कैसे आज का टाइम टैकोलॉजिकल एडवांस्ड हो गया है। वे बताते हैं कि कैसे जिफ इंटरनेशनल फ़िल्मों को जगह देता
नारायण सेवा संस्थान द्वारा 41वां 51 दिव्यांग जोड़ों का सामूहिक विवाह
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। नारायण सेवा संस्थान की ओर से नि:शुल्क निर्धन एवं दिव्यांग युवक- युवतियों का 41वां सामूहिक विवाह समारोह सेवा महातीर्थ में गणपति स्थापना के साथ आरंभ हुआ। नगर निगम प्रांगण से 51 जोड़ों की बैण्डबाजों के साथ सजी-धजी बग्गियों में शानोशौकत से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए बिंदोली निकाली गई। जो सूरजपोल, बापू बाजार, देहली गेट होते हुए पुनः नगर निगम परिसर पहुंची। बिन्दोली के स्वागत के लिए मार्ग में विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों की ओर से स्वागत द्वार व जलपान के काउंटर लगाए गए थे। बिंदोली को संस्थापक चेयरमैन कैलाश 'मानव' अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, कमला देवी अग्रवाल, देवेंद्र चौबीसा एवं कन्यादानियों ने झंडी दिखाकर ज्योहीं रवाना किया आकाश इंद्रधनुषी आतिशबाजी से जगमगा उठा। दूल्हा -दुल्हनों की बग्गियों की कतार के आगे बड़ी संख्या में आए अतिथि व संस्थान के साधक - साधिकाएं बैंड दस्तों की मधुर धुन पर नाचते -झूमते चल रहे थे। माहौल ऐसा था कि आते-जाते राहगीर भी थिरकने से अपने को रोक न सके। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि गणपति वंदना के बाद पारंपर
कैप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड ने स्टॉक स्प्लिट और 1:1 बोनस की घोषणा की
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली। एमएसएमई, अफोर्डेबल हाउसिंग, कंस्ट्रक्शन फाइनेंस सेगमेंट जैसे क्षेत्रों में कार्यरत विविधीकृत गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) कंपनी कैप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड (सीजीसीएल) के निदेशक मंडल ने स्टॉक स्प्लिट और शेयरधारकों को 1 इक्विटी शेयर पर 1 बोनस शेयर देने की मंजूरी दे दी है। कंपनी बोर्ड ने सार्वजनिक निर्गम/निजी प्लेसमेंट के माध्यम से किश्तों में 500 करोड़ रुपये तक की राशि के लिए नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर जारी करने को भी मंजूरी दे दी है। कंपनी के निदेशक मंडल ने बोर्ड मीटिंग में 2 रुपए के फेसवैल्यू के फुल्ली-पेडअप एक इक्विटी शेयर को 1 रुपए के फेसवैल्यू के 2 फुल्ली-पेडअप इक्विटी शेयर में उप-विभाजित करने की मंजूरी दी है। कंपनी के निदेशक मंडल ने 1 इक्विटी शेयर पर 1 बोनस शेयर देने को भी मंजूरी दे दी है, यानी कि शेयरधारकों को 1 रुपये फेसवैल्यू के प्रत्येक फुल्ली-पेडअप इक्विटी शेयर के लिए 1 रुपये के फेसवैल्यू का एक नया फुल्ली-पेडअप बोनस इक्विटी शेयर हासिल होगा। कंपनी ने स्टॉक विभाजन और बोनस की पात्रता के लिए मंगलवार, 5 मार्च, 2024 को रिकॉर्ड तिथि तय की है, जो 22 फरव
भा.प्र.सं.शिलाँग में "शिलाँग वॉटर हैकथॉन "
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० विनोद तकियावाला ० शिलांग-भा.प्र.सं.शिलाँग में "शिलाँग वॉटर हैकथॉन का आयोजन आईआई एम शिलाँग में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मेघालय सरकार के अंतर्राष्ट्रीय जल कॉन्क्लेव के तहत आयोजित किया गया था, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जल प्रदूषण,संरक्षण और प्रबंधन से संबंधित चिंताओं को संबोधित करना और हल करना है तथा इस में छात्रों,प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों, नवप्रवर्तकों,कोडर,प्रभावशाली लोगों और स्टार्टअप उत्साही लोगों सहित विभिन्न पृष्ठभूमि के प्रतिभागियों के बीच सहयोग और सार्थक संवाद करना है। जल-संबंधित प्रक्रियाओं की निगरानी,प्रबंधन और वृद्धि करने के लिए समुदायों को शामिल करने और सेंसर,डेटा एनालिटिक्स और मोबाइल एप्लिकेशन जैसी प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के लिए अभिनव तरीकों का पता लगाना था। हैकथॉन ने समुचित निर्णय लेने में सक्षम बनाने के लिए पानी की गुणवत्ता, उपयोग पैटर्न और अन्य प्रासंगिक मापदंडों में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के लिए डेटा का लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित किया। प्रतिभागियों को उच्च सामाजिक प्रभाव वाले प्रोटोटाइप या प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट समाधान विकसित करने के लिए प्रोत्