संदेश

सितंबर 8, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगाँठ : कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा Bharat ...

चित्र

बीएसएच होम अप्लायंसेज ने ऑल राउंड केयर फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन लॉन्च कीं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : होम अप्लायंस उद्योग में ग्लोबल लीडर, बीएसएच हॉसगेरेट जीएमबीएच की सब्सिडियरी, बीएसएच होम अप्लायंसेज ने फ़ुली ऑटोमैटिक ऑल राउंड केयर फ्रंट लोड वाशिंग मशीन की अपनी नई श्रृंखला लॉन्च की है। भारत में ऑल-राउंड केयर फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन के लॉन्च के साथ बॉश दैनिक कामों को आसान बनाकर ग्राहकों के जीवन में सुधार लाने वाले इनोवेटिव सॉल्यूशंस पेश करने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहा है।  उच्च गुणवत्ता की ये वाशिंग मशीन हर कपड़े के लिए ज़रूरी हैंडवॉश जैसी केयर प्रदान करती हैं। ये पंख की तरह कोमल और शक्तिशाली वॉशिंग मशीन कपड़ों को उलझाए बिना उनकी पूरी सफ़ाई करती हैं और लॉन्ड्री का सर्वोत्तम अनुभव प्रदान करती हैं। इसके अलावा भारत में फैशन और फैब्रिक के प्रति जागरूक ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए इन वॉशिंग मशीन में पारंपरिक हाथ की धुलाई जैसी दाग हटाने की क्षमता और सुविधा मिलती है। इन ऑल-राउंड केयर फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन में कपड़े धोना आसान बनाने के लिए उद्योग की कई अग्रणी विशेषताएँ दी गई हैं। इनमें हर हाई-टेक फीचर लाँड्री का एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करने

रियलमी नार्ज़ो 60एक्स 5जी और रियलमी बड्स टी300 लॉन्च

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली, रियलमी ने अपने स्मार्टफोन और एआईओटी पोर्टफोलियो में रियलमी नार्ज़ो 60एक्स 5जी और रियलमी बड्स टी300 पेश किए हैं। ये दोनों रियलमी में इनोवेशन की विरासत के अनुरूप यूज़र्स को बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए बनाए गए हैं। 5जी स्पीड के साथ रियलमी नार्ज़ो 60एक्स 5जी भारतीय युवाओं की मांग और इच्छाओं को पूरा करने और नैक्स्ट-जेन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपनी अग्रणी स्थिति को मजबूत करने के लिए पेश किया गया है। जबकि रियलमी बड्स टी300 में अत्याधुनिक डिज़ाइन और शानदार साउंड क्वालिटी के साथ यूज़र्स को सबसे शानदार ऑडियो अनुभव मिलता है। इस लॉन्च के बारे में रियलमी के प्रवक्ता ने कहा, “रियलमी में हम अपनी सीमाओं का विस्तार करने और यूज़र्स को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपनी “डेयर टू लीप” की भावना के साथ, हम दो शानदार उत्पाद- रियलमी नार्ज़ो 60एक्स 5जी और रियलमी बड्स टी300 लेकर आये हैं, जो हमारे इस उद्देश्य के अनुरूप हैं। रियलमी नार्ज़ो सीरीज़ ग्राहकों को बहुत पसंद आयी है,  और भारत में 14 मिलियन यूज़र्स इस सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन का उपयोग करते हैं। इस सी

देश की जनता है बेहाल,इंडिया बनाम भारत एक चाल

चित्र
० विनोद तकियावाला ०  देश की राजधानी दिल्ली में आज कल एक ही चर्चा हो रही है। जी 20 सम्मेलन का। इस सम्मेलन में सम्मलित होने के लिए विदेशी मेहमान आ रहे है।दिल्ली को नव नेवली दुल्हन की सजाई गई है।सरकारी इमारते,सड़के,हवाई अड्डे,होटल,आदि की सजावट में पौधे,फूल के गमलें' 'फब्वारें ' रंग-बिरंगी रोशनी से सजावट की है। यहाँ के 17 पंच सितारा होटलों है,जो विदेशी मेहमानों की मेजबानी करने हेतु तत्पर है।आप को बता दे कि हमारी संस्कृति "अतिथि देवों भवः "अथार्त हमारे अतिथि हमारे लिए देवता तुल्य होता है। अतिथि के स्वागत के लिए हम भारतीय हमेशा ही तैयार व तत्पर रहते है।फिलहाल यह मौका भारत को जी 20 सम्मेलन आयोजित करने का स्वर्णिम अवसर मिला है।इस सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक्र देशवासी अपने तन मन धन से लगे हुए थें।तभी एक घटना घटित होती है।जी -20 सम्मेलन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन से अति विशिष्ट/विशिष्ट मेहमान को निमंत्रण पत्र भेजी गई है।इस निमंत्रण पत्र पर प्रेसीडेन्टआफ भारत लिखा था। आप को बता दे कि इसके पहले राष्ट्रपति भवन से किसी तरह के पत्र या निमंत्रण पत्र पर प्रेसीडेन्ट ऑफ

भारतीय युवा कांग्रेस ज़िला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा ने अपना एक वर्ष पूर्ण किया है। हमारे नेता व देश की आवाज़ राहुल गांधी ने कन्यकुमारी से कश्मीर तक 4081 किमी की ऐतिहासिक और लंबी पदयात्रा को पूरा किया। भारत को एकता व भाईचारे के बंधन में बांधने के साथ-साथ संवैधानिक संस्थाओ की रक्षा, बेरोज़गारी, महंगाई, भ्रष्टाचार व नफ़रत के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद की । इस अवसर पर यूथ Congress के मीडिया प्रभारी विचार व्यास ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस आने वाले तीन महीनों में ज़िला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी जिसका ब्योरा कुछ इस प्रकार है - युवा कांग्रेस ज़िला स्तर से लेकर राज्य स्तर पर ‘भारत जोड़ो पदयात्रा ’ निकलेंगी और लोगों की समस्याएँ सुनने व उनसे मिलने का कार्य करेगी।  ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलने के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए ज़िले से लेकर राज्य स्तर तक सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । जिसमें लोगों की भागीदारी सुनिस्चित की जाएगी।  इसके साथ ही भारत जोड़ो यात्रा चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा और स्पीक-अप फ़ॉर भारत जोड़ो के माध्यम से लोगों तक

रिलायंस रिटेल का Performax बना भारतीय फुटबॉल टीम का किट प्रायोजक

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रिलायंस रिटेल के फैशन, लाइफस्टाइल और स्पोर्ट्सवियर ब्रांड परफॉर्मैक्स (Performax) ने भारतीय फुटबॉल टीम के किट और मर्चेंडाइज प्रायोजक बनने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के साथ साझेदारी की है।. ये साझेदारी प्रमुख घरेलू स्पोर्ट्सवियर ब्रांड परफॉर्मैक्स को खेल के सभी प्रारूपों में किट बनाने का विशेष अधिकार देगी। परफॉर्मैक्स फुटबाल महासंघ के लिए सभी मैचों, यात्राओं और प्रशिक्षण के दौरान यह पुरुषों, महिलाओं और युवा टीमों के पहनावे के लिए एकमात्र आपूर्तिकर्ता होंगे। इसके अलावा, व्यापारिक प्रायोजक के रूप में, परफॉर्मैक्स के पास इन उत्पादों के निर्माण और खुदरा बिक्री का अधिकार भी होगा। ब्लू टाइगर्स आज से 10 सितंबर के बीच थाईलैंड में हो रहे 49वें किंग्स कप 2023 के दौरान इस नई भव्य किट का डेब्यू करेंगे। साझेदारी पर बोलते हुए, रिलायंस रिटेल - फैशन एंड लाइफस्टाइल के अध्यक्ष और सीईओ, अखिलेश प्रसाद ने कहा, “हमें AIFF के साथ अपने सहयोग की घोषणा करते हुए बहुत खुशी है। भारत में फुटबॉल की काफी संभावनाएं हैं और हम भारतीय फुटबॉल टीम को आने वाले वर्षों में प्रमुखता हा

रिसर्च मेथडोलॉजी पर डॉ लता सुरेश की पुस्तक का विमोचन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर /  डॉ. सुरेश एक शिक्षक, प्रशिक्षक, शोधकर्ता हैं और सरकारी संस्थान में काम कर रही हैं। 30 वर्षों की प्रतिष्ठित करियर के साथ उन्होंने शिक्षण , प्रशिक्षण और शोध में महत्वपूर्ण योगदान किए हैं। यह पुस्तक उनकी शोध और शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाने की उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। यह पुस्तक पाठकों को उनकी शोध क्षमता और समझ को बढ़ाने में मदद करने के लिए एक व्यापक संसाधन प्रदान करेगी है।  राज्यपाल कलराज मिश्र ने शोध पद्धति विषय पर एक प्राधिकृत पुस्तक का विमोचन किया, जिसकी लेखिका डॉ. लता सुरेश हैं। इस उत्कृष्ट प्रकाशन का शीर्षक “अनवीलिंग द पाथ टू नाॅलेज एक्सप्लोरिंग रिसर्च थ्योरी एंड डिजाइन " है, जिसका उद्देश्य शोधकर्ताओं को उनकी शोध क्षमता और समझ को बढ़ाने में मदद करना है। इस पुस्तक जिसे डॉ. लता सुरेश ने सतर्कता से रचा है, उन्होंने अपने शैक्षिक, शोध, और सार्वजनिक सेवा में अनेक अनुभव का संयम रखते हुए उसका उपयोग किया है। सिद्धांत को अभ्यास से जोड़ने के साथ पुस्तक पाठकों को मूलभूत समझ, व्यावसायिक सुझाव और विभिन्न विषयों में प्रभावी और सख्त शोध करने के लिए कदम

भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगाँठ पर कांग्रेस ने निकाली पद यात्रा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान के भारत यात्रियों की ओर से जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा के यादगार दिवस पर पदयात्रा निकली, यह यात्रा रामनिवास बाग जयपुर में पं जवाहरलाल नेहरू को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद त्रिमूर्ति सर्किल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए जेडीए सर्किल पर इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि दी और फिर गांधी सर्किल पहुंचकर महात्मा गांधी के प्रतिमा के सामने बैठकर सर्व धर्म प्रार्थना की। उसके बाद विधानसभा के सामने से होते हुए संविधान निर्माता अंबेडकर को नमन करने के पश्चात अमर जवान ज्योति पर यात्रा का विसर्जन हुआ। भारत यात्री शत्रुघ्न शर्मा ने बताया कि जयपुर शहर जिला अध्यक्ष आर. आर. तिवारी ने रामनिवास बाग स्थित पं जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा के सामने से युवा बोर्ड के अध्यक्ष व भारत यात्री सीताराम लाम्बा को ध्वज देकर रवाना किया, इसके बाद यात्रा आगे बड़ी और सभी यात्री और कार्यकर्ता बारी- बारी से ध्वज अपने हाथ में लेकर यात्रा को आगे बढाते रहे, यात्रा की समाप्ति के बाद एस एम एस स्टेडियम में मीटिंग रखी गई जिसमें सभी के विचार जाने और तय किया गया कि राजस्थान के भारत यात्री हर माह अलग-अलग