संदेश

जुलाई 29, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नवनियुक्त राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम का ऐतिहासिक स्वागत

चित्र
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर। राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली बार कोटा पहुंची राखी गौतम का कार्यकर्ताओं ने उत्साह उमंग और जोश के साथ स्वागत किया। श्रीमती राखी गौतम सड़क मार्ग से जयपुर से कोटा के लिए रवाना हुई। मार्ग में चाकसू, निवाई,टोंक, देवली,पेच की बावड़ी, हिंडोली, बूंदी, तालेड़ा, बल्लोप, गिरधरपूरा मोड़, बड़गांव, केशवराय पाटन तिराहे, लैंडमार्क, नयापुरा आदि स्थानों पर अभिवादन, स्वागत स्वीकार करते हुए गुमानपुरा स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के प्रतिमा स्थल पर पहुंची। राखी के स्वागत के लिए गुमानपुरा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता खड़े होकर जोश के साथ नारेबाजी कर रहे थे वही कई उत्साही युवा टोलियां भारत जोड़ो यात्रा के गानो और ढोल की थापों पर नाच रहे थे। प्रतिमा स्थल पर पहुंच कर सर्वप्रथम इंदिरा गांधी की प्रतिमा को नमन और उनके चरणों मे पुष्प समर्पित करने के बाद श्रीमती राखी गौतम ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि ये पद,जो भी शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिया गया है, ये मेरे लिए एक नई चुनौती है,,और इस इतने बड़े भार को मैं अकेली नही उठा सकती हूँ,,आप

राहुल गाँधी विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध मानगढ़ धाम पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । कांग्रेस नेता राहुल गाँधी विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बांसवाड़ा जिले के विश्व प्रसिद्ध मानगढ़ धाम पर 09 अगस्त को विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के आमंत्रण पर राहुल गाँधी बांसवाड़ा जिले के विश्व प्रसिद्ध मानगढ़ धाम पर 09 अगस्त को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे तथा बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में आदिवासियों के बीच विश्व आदिवासी दिवस मनायेंगे । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तथा राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा आदिवासी दिवस के अवसर पर मानगढ़ धाम में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा की तैयारियों हेतु सुवालका भवन, उदयपुर में उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण,  चित्तौड़गढ़ व राजसमन्द तथा दोपहर 1 बजे हरिदेव जोशी रंगमंच, बांसवाड़ा में बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़ जिलों के प्रमुख कांग्रेसजनों की बैठक लेंगे । बैठकों में एआईसीसी के सहप्रभारीगण, प

राजस्थान में पहली बार हो रही है डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की शुरूआत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान में पहली बार मुम्बई की एडरप्ट (ऑस्ट्रेलिया बेस डिजीटल मार्केटिंग एजुकेशन इंस्टीट्यूट) और यूनीवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी के मध्य हुए एम ओ यू के डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की शुरूआत हो रही है।  मुख्य आयोजक वी बी जैन ने बताया कि 30 जुलाई को दीपशिखा कॉलेज के निर्मल सुराणा ऑडिटोरियम में लॉन्चिंग प्रोग्राम में यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के चेयरमेन एडवोकेट डा प्रेम सुराणा, वाइस चेयरमेन डा अंशु सुराणा, एडरप्ट के एम डी जुबेर शेख, लोकेश दवे और फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल सहित कई विशिष्ठ लोग और संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।  राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत और पूर्व मंत्री खेतड़ी विधायक डा जितेन्द्र सिंह विशिष्ठ अतिथि आमंत्रित किया गया है। दीपशिखा ग्रुप ऑफ़ कोलेजेज निदेशिका डा रीता बिष्ठ ने बताया कि दीपशिखा ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज 1976 से शिक्षा के क्षेत्र में युनिवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी के साथ अग्रणी संस्था है। दीपशिखा ग्रुप के 12 शिक्षण संस्थान है। बीस हजार छा

संसद में विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०  विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर में यानि ससंद के दोनों सदनों में इन दिनों कुछ ठीक ठाक नही चल रहा है।यहाँ सता पक्ष व विपक्ष में जिस तरह के आचारण प्रर्दशित की गई है।वह शर्मसार करने वाली है।चाहे वह मणिपुर की घटना हो या पश्चिम बंगाल की घटना हो।संसद के इस मानसुन सत्र में लगातार दोनो सदन लोक सभा-राज्य सभा की कार्यवाही लगातार स्थगित किया जाना इस का सबुत है।संसद को सुचारू रूप से चलाने के लोक सभा के अध्यक्ष व राज्य सभा में सभापति(उपराष्ट्रपति)के साथ सता पक्ष व विपक्ष दोनों की जिम्मेदारी होती है, ताकि संसद स्वस्थ चर्चा-देश की जनता के लिए कल्याणकारी कार्य हेतु निर्णय व नियम बन सके।लेकिन इन दिनों संसद की वर्तमान तस्वीर को देखकर सम्पूर्ण राष्ट्र शर्मसार महसूस कर रहा है।केन्द्र में भाजपा व एन डी ए गठबन्धन वाली सरकार आजादी के अमृत महोत्सव सरकारी खजाने से जनता की गाढ़ी कमाई अर्थात टेक्स के पैसे का पानी की तरह बहा कर जश्न मनाने में मशगुल है।वही दिपक्ष संसद के इस मानसून सत्र के दौरान मणिपुर के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है।अविश्वास का यह र्निणय विप