संदेश

दिसंबर 25, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वर्तमान परिप्रेक्ष्य में दलित लेखन का मूल्यांकन और बदलाव की स्थिति पर सम्मेलन

चित्र
० समय सिंह जोल ०  ग्रेटर नोएडा :  अखिल भारतीय साहित्य समिति के तत्वावधान में अखिल भारतीय दलित लेखक सम्मेलन ' आयोजित किया गया। जिसका विषय था ' वर्तमान परिप्रेक्ष्य में दलित लेखन का मूल्यांकन और बदलाव की स्थिति: एक विमर्श ' YMCA हाल ग्रेटर नोएडा,गौतम बुद्ध नगर (उ.प्र.) में हुआ। जिसमें विभिन्न राज्यों से पधारे साहित्यकारों ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्घाटन हावड़ा विश्वविद्यालय ( कोलकाता) के उपकुलपति डॉ.विजय कुमार भारती ने किया । सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि, कथाकार एवं समालोचक तथा पूर्व सदस्य हिंदी अकादमी ( दिल्ली ) सरकार डॉ.कुसुम वियोगी ने की। सम्मेलन का सफल संचालन प्रोफेसर डॉ.टेक चंद ( दिल्ली विश्वविद्यालय ) ने किया।   कार्यक्रम संयोजक डॉ.राम प्रताप नीरज आलोचक/साहित्यकार एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य बिहार विश्वविद्यालय थे। सम्मेलन तीन सत्रों में चला मुख्य अतिथियों व वक्ताओं में दलित साहित्य प्रवक्ता डॉ.जय प्रकाश कर्दम,कवि/आलोचक समीक्षक प्रो.डॉ.एन.सि़ह, प्रख्यात दलित साहित्य अध्येता एवं आलोचक प्रो.डॉ.बजरंग बिहारी तिवारी,मदन कश्यप, पत्रकार राकेश रेणू, डॉ.भाषा सिंह, कथाकार/उपन

गौमाता को राष्ट्रमाता की प्रतिष्ठा दिलाने हेतु देशभर में आंदोलन { Qutub ...

चित्र

पांच रचनाकारों को प्रदान किया गया डाॅ. तिवारी स्मृति सम्मान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  इंदौर। लोकमंगल का वाहक बनकर उभरा है साहित्य। आज का समय विचारों की घर वापसी का समय है। विचारों की यह घर वापसी भारतीयता की ओर वापसी है। हम पश्चिम के नहीं अपने विचारों को अपनाकर आगे बढ़ सकते हैं। बहुभाषीय होना हम भारतीयों की ताकत है। यह बात प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने कही।  वरिष्ठ शिक्षक और लेखक डाॅ. एस. एन. तिवारी स्मृति साहित्य सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। समारोह में पांच रचनाकारों को सम्मानित किया गया। इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित समारोह की अध्यक्षता साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश के निदेशक डाॅ. विकास दवे ने कहा कि वर्तमान युग साहित्य और पत्रकारिता के समन्वय का स्वर्णिम युग है। ऐसे साहित्यिक आयोजनों से भाषा और साहित्य की पुरानी गरिमा लौटाने में मदद मिलती है। विशेष अतिथि इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविन्द तिवारी ने इंदौर में बढ़ती साहित्यिक गतिविधियों पर प्रसन्नता जाहिर की।  स्वागत भाषण सुषमा दुबे ने और संस्था व अतिथि परिचय मुकेश तिवारी ने दिया। अतिथियों का स्वागत  दिनेश शुक्ला, डाॅ.सोनाली सिंह और डाॅ. दीपा व्यास ने किया। संचालन प्रथमेश व्यास ने किया। आभार दे

4 जनवरी को वृंदावन में सभी प्रदेशों के गौ भक्तों की गो सभा आयोजित होगी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । देश में गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिये चारो पीठों के पूज्य जगदगुरू शंकराचार्य व देश के प्रतिष्ठित पूज्य संत महापुरुषों द्वारा स्वतः स्फूर्त गौमाता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा आंदोलन के तत्वाधान में गौ संसद के अंतर्गत काशी (वाराणसी) से भारत के सभी प्रदेशों के लिए गौ दूतों की नियुक्ति की गई है। ज्योतिषाचार्य अंकित रावल ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के पश्चात आजादी की सूत्रधार, अमृत की प्रदाता, हमारी आस्था और श्रद्धा का केंद्र, सात्विक ऊर्जा का स्रोत, राष्ट्र की संख्या समृद्धि का मूल आधार, सुव्यवस्थित उत्तम विकास व अर्थव्यवस्था का मेरुदण्ड, राष्ट्र धर्म व संस्कृति के अविरल विकास की जननी गौ की हत्या का कलंक ऋषि मुनियों की इस पवित्र तपोभूमि भारत से समाप्त कराकर राष्ट्रमाता का सर्वोच्च सम्मान प्रदान करवाने हेतु हमारे राज्य के सभी संसदीय क्षेत्रों से गौ-राष्ट्रभक्त, कर्तव्यनिष्ठा संतो की नियुक्ति करके विक्रम संवत 2080 माघ कृष्ण पक्ष एकादशी, दिन मंगलवार तदनुसार दिनांक 6 फरवरी, 2024 को श्री शंकराचार्य शिविर, माघ मेला क्षेत्र, प्रयागराज तीर्थ में होने जा रही

दिल्ली में जुटे दुनिया भर के बिहारी उद्यमी : 2047 तक राज्य के विकास का लिया संकल्प

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। 'लेट्स इंस्पायर बिहार' अभियान के तहत बिहार के आइपीएस विकास वैभव के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 2047 तक एक विकसित बिहार की स्थापना करना है। लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले जुटे उद्यमियों ने बिहार में पूंजी निवेश कर अपने राज्य को 2047 तक विकसित बनाने का संकल्प लिया है। बिहार विजन कॉन्क्लेव 2047 में जुटे हजारों बिहारवासियों को संबोधित करते हुए विकास वैभव ने कहा कि कार्यक्रम में बिहार के तमाम ऐसे बुद्धिजीवी तथा उद्यमी व्यक्ति सम्मिलित हुए हैं  जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में महारथ हासिल कर रखा है। आज सभी को ये संकल्प लेना होगा कि 2047 तक बिहार विकसित राज्य बन जाये। इसके लिए जाति, संप्रदाय, लिंग भेद परे उठकर सभी को शिक्षा, समता और उद्यमिता के विकास के लिए योगदान करना होगा।  बिहार में 30 वर्ष से कम आयु के करीब 9 करोड़ युवा हैं जिन्हें अगले 2 दशकों में बिहार में ही बेहतर शिक्षा तथा उचित रोजगार की जरूरत होगी, इसके लिए उद्यमिता की क्रांति आवश्यक है।  बिहार के हर जिले में अगले 5 वर्षों में युवाओं द्वारा ऐसे 5 सफल स्टार्

आई एफ डब्ल्यू जे की जैसलमेर इकाई ने पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

चित्र
० आशा पटेल ०  जैसलमेर। इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की जैसलमेर जिला इकाई ने मुख्यमंत्री भजनलाल को  बीजेपी कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान जिला अध्यक्ष गणपत दैया के नेतृत्व में पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द से जल्द राज्य में लागू कराए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री द्वारा इस विषय पर जानकारी लेने के बाद अन्य सुविधाओं को लेकर भी जिला अध्यक्ष दैया से प्रश्न पूछा, जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि अभी तक की सभी सुविधाएं अधिस्वीकृत पत्रकारों तक ही सीमित है , वास्तविकता में कार्यरत पत्रकार जिनकी संख्या बहुत बड़ी है वह सरकारी योजनाओं से अक्सर वंचित रह जाते हैं। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि वह इन विषयों पर शीघ्र ही संज्ञान लेंगे। इस अवसर पर संगठन की जैसलमेर जिला इकाई के प्रवक्ता श्रीकांत व्यास सहित पदाधिकारियों एवं सदस्यगण के रूप में धर्मेंद्र प्रजापत , सूर्यवीर सिंह, शंकरदान देथा , सिकंदर शेख , सांवलदान रत्नू , जगदीश गोस्वामी , रमेश प्रजापत , तनेराव सिंह, मानसिंह , आसकरण सिंह, हरिवल्भव पुरोहित , घेवर सिंह राठौड़, कोजराज माली सहित अन्य पत्रकार

जेजेएस नेटवर्किंग ईवनिंग में एमरल्ड को बढ़ावा देने वालों का भव्य सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । द दिसंबर शो के नाम से प्रख्यात ‘जयपुर ज्वलैरी शो’ अपनी पूरी भव्यता के साथ। 'एमरल्ड... योर स्टोन योर स्टोरी’ थीम के अनुरूप 'एमरल्ड' पर विशेष फोकस के साथ आयोजित हो रहे जेजेएस में रत्न एवं आभूषण के प्रदर्शकों और विक्रेताओं के लिए बहुत मेहनत वाला दिन साबित हुआ, क्योंकि शो में उम्मीद से ज्यादा विजिटर्स आए।  जेजेएस के चेयरमैन, विमल चंद सुराणा के अनुसार क्रिसमस फेस्टिवल होने की वजह से रिकॉर्ड 20 हजार विजिटर्स जेजेएस के गवाह बने।  एक ही मंच पर रंगीन रत्नों और आभूषणओं की एक विस्तृत श्रृंखला देखकर विजिटर्स काफी उत्साहित नजर आए। जेजेएस में देशभर के शीर्ष जौहरी अपनी नयी डिजायन और बेहतरीन कारीगरी को प्रदर्शित करते हैं। इस शो में अब तक 8,000 से अधिक ट्रेड विजिटर्स और अंतरराष्ट्रीय डेलिगेशंस शिरकत कर रहे हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है। शो में पिंक क्लब भी विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा।  जेजेएस के मानद सचिव, राजीव जैन ने बताया कि जयपुर ज्वैलरी शो के दूसरे दिन नेटवर्किंग ईवनिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जेजेएस की इस वर्ष की एमरल्ड प्रमोशन ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर औ

समर्पण सम्मान समारोह : जीवन सार्थक बनाती है समाज सेवा : नीरज डांगी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, “समाज सेवा जीवन को सार्थक बनाती है । परोपकार के कार्यों में सबको सहयोग करना चाहिए । यही आनन्द व ख़ुशहाली का मार्ग है ।“ उक्त विचार समर्पण संस्था द्वारा निर्माणाधीन समर्पण आश्रय केयर भवन प्रांगण में आयोजित नेत्र चिकित्सा व लेन्स प्रत्यारोपण शिविर और दानदाता सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज डॉंगी ने व्यक्त किये । इस अवसर पर नीरज डॉंगी ने संस्था कार्यों की सराहना करते हुए निर्माणाधीन समर्पण आश्रय केयर भवन के लिए दस लाख रुपये योगदान करने का आह्वान किया । जयपुर कैलगिरी आई हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित नेत्र चिकित्सा व लेन्स प्रत्यारोपण शिविर में कुल 154 मरीज़ों के आँखों की जॉंच की गई । जिसमें से 25 मरीज़ों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया और 7 मोतियाबिंद के मरीज़ों को ऑपरेशन के लिए एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले ज़ाया गया । अनेक मरीज़ों को दवाइयाँ व चश्मे के नम्बर दिये गये । संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया । लोक गायक व ग्राम पंचायत भटेरी के सरपंच बेद राज बैरवा ने सेवा कार्यों पर लोकगीत प्रस्तु