संदेश

जून 18, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

‘वर्ल्‍ड फूड इंडिया’ 1-4 नवम्‍बर के दौरान नई दिल्‍ली में आयोजित किया जाएगा

चित्र
नयी दिल्ली - केन्‍द्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि 'वर्ल्‍ड फूड इंडिया 2019' खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र के सभी वैश्विक एवं घरेलू हितधारकों का सबसे बड़ा सम्‍मेलन होगा। श्रीमती हरसिमरत ने कहा कि डब्‍ल्‍यूएफआई 2019 नई दिल्‍ली में 1 से 4 नवम्‍बर, 2019 तक आयोजित किया जाएगा और यह सम्‍मेलन भारत को विश्‍व के खाद्य प्रसंस्‍करण गंतव्‍य या देश के रूप में रेखांकित करेगा। मंत्री ने डब्‍ल्‍यूएफआई 2019 के विभिन्‍न हितधारकों के साथ आयोजित बैठक की अध्‍यक्षता की। संबंधित मंत्रालय एवं विभाग, प्रमुख खाद्य प्रसंस्‍करण कंपनियों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी और उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि इन हितधारकों में शामिल हैं। इसके बाद खाद्य प्रसंस्‍करण करने वाले प्रमुख देशों/खाद्य पदार्थों की खुदरा बिक्री करने वाले देशों के राजदूतों/उच्‍चायुक्‍तों के साथ दूसरी बैठक आयोजित की गई। इन बैठकों का मुख्‍य उद्देश्‍य भारत के खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र में उपलब्‍ध निवेश अवसरों पर विचार-विमर्श करना और डब्‍ल्‍यूएफआई 2019 में भागीदारी के बारे में संबंधित लोगों को अवगत कराना था। खाद्य प्...

विपक्ष को लोकसभा में अपनी संख्‍या की चिंता करने की आवश्‍यकता नहीं // मोदी

      नयी दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 17वीं लोकसभा का प्रथम सत्र आरंभ होने से पूर्व सभी नए सांसदों का स्‍वागत किया।      प्रधानमंत्री ने कहा, '2019 लोकसभा चुनाव के बाद आज प्रथम सत्र का आरंभ हो रहा है। मैं सभी नए सांसदों का स्‍वागत करता हूं। उनके साथ नई आशाएं, नई महत्‍वाकांक्षाएं और सेवा का नया संकल्‍प भी आया है'।       प्रधानमंत्री ने 17वीं लोकसभा में महिला सांसदों की संख्‍या में वृद्धि होने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने कहा कि संसद जब सुचारू रूप से काम करती है तो वह सामान्‍य जनता की महत्‍वाकांक्षाओं को पूरा कर पाने में समर्थ होती है।       प्रधानमंत्री ने संसदीय लोकतंत्र में विपक्ष के महत्‍व को भी रेखांकित किया। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि विपक्ष सक्रिय भूमिका निभाएगा और सदन की कार्यवाहियों में भाग लेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष को लोकसभा में अपनी संख्‍या की चिंता करने की आवश्‍यकता नहीं है।       प्रधानमंत्री ने कहा, 'जब संसद की बात हो तो हमें पक्ष और विपक्...

ए० एस अकादमी के चार खिलाडियों ने जीते गोल्ड मैडल

चित्र
देहरादून - यहां तीन दिवसीय नॉर्थ इण्डिया जीत कुने डी चैम्पियनशिप का आयोजन उत्तराखंड जीत कुने डी एसोसिएशन द्वारा किया गया,जिस में ए० एस अकादमी के चार खिलाडियों ने हिस्सा लिया।  इस प्रतियोगिता में वर्ल्ड चैंपियन आफताब सैफ़ी  मौजूद थे।   ए० एस मार्शल आर्ट्स अकादमी के चीफ कोच आफ़ताब सैफ़ी और दूसरे खिलाडियों ऋषि मार्किट लोनी इन्द्रबाल विद्या मंदिर इंटर कालेज में , कालेज के चेयरमैन श्याम सुंदर जी द्वारा फूलमाला पहना कर सम्मानित किया गया।  देहरादून के श्री स्पोर्ट्स अकादमी में हुए इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न प्रदेशों से प्रतिभागियों ने अपने - अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिव सेना के गौरव कुमार उपस्थित थे तथा विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय रंगरेज़ एकता मंच के संस्थापक डॉ० मोहम्मद इक़बाल भी मौजूद थे। इन्होंने विजेताओं को मैडल प्रदान कर पृस्कृत किया।  जूनियर वर्ग में लोनी ग़ाज़ियाबाद के यश अग्रवाल ने अंडर फ़िफ्टी किलो भार वर्ग में देहरादून के मोहन कुमार को हरा कर गोल्ड मैडल हासिल किया।  जूनियर वर्ग में 45 किलो ...