संदेश

जून 5, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी एवं इण्डिया गठबंधन को 11 सीट पर जीत हासिल

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कांग्रेस एवं इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशियों को प्रदेश में विजयी बनाने पर सभी प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया तथा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। डोटासरा ने कहा कि प्रदेश के युवाओं ने केन्द्र सरकार द्वारा रोजगार नहीं देने तथा अग्निवीर जैसी योजना थोपकर युवाओं के हितों पर कुठाराघात करने के विरोध में तथा कांग्रेस के युवा न्याय के तहत् पहली नौकरी पक्की की गारंटी के समर्थन में कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है।  उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती महंगाई के विरूद्ध एवं कांग्रेस की लोक कल्याणकारी महालक्ष्मी योजनाओं के पक्ष में महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के लिए बढ़-चढ़कर मतदान किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार ने किसानों की आय दुगुनी करने का वादा नहीं निभाया बल्कि तीन काले कानून उन पर थोपने का प्रयास किया इसलिए किसानों ने कांग्रेस की एमएसपी को कानून बनाने की गारंटी पर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया। डोटासरा ने कहा कि र

राजस्थान सांगानेर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की जीत पर पटाखे फोड़कर मिठाई बांटी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम बहुत चौंकाने वाले आए हैं जिससे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह उमड़ रहा है सांगानेर में कांग्रेस कार्यालय पर प्रदेश महासचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की जीत पर पटाखे फोड़े और मिठाई बांटी । इस दौरान पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि आजतक जनता के लिए कांग्रेस पार्टी ने जो काम किया है कांग्रेस पार्टी की जो रीति नीति है उसको देखते हुए जनता ने अपना आशीर्वाद देकर ये अप्रत्याशित नतीजे दिए हैं जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है राजस्थान में जनता पिछले 6 महीने में ही भाजपा सरकार की मंशा देख चुकी है ये काम नहीं करना चाहते केवल इधर उधर की बातें कर के जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने का काम करते हैं लेकिन इसबार राजस्थान की जनता के मुंहतोड़ जवाब दिया है और इनके 25 में से 25 सीट के मंसूबे पर पानी फेर दिया इस दौरान मानसरोवर ब्लॉक अध्यक्ष रतन लाल सैनी , पार्षद शंकर बाजडोलिया, अमित सैनी , विजेंद्र सैनी , राजू यादव , मोती लाल शर्मा , माधव सैनी , नरेंद्र सारण, कमलेश जांगिड़ , राजेंद्र जां

राजस्थान सीकर लोकसभा चुनाव में कामरेड अमराराम 73247 मतों से चुनाव जीते

चित्र
० आशा पटेल ०  RAJASTHAN सीकर लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कामरेड अमराराम ने भाजपा के सुमेधानंद सरस्वती को 73247 मतों से हराया। इस बार नहीं बनी सुमेधानंद सरस्वती की हैट्रिक। सात -सात बार चुनाव लड़ा विधायक व सांसद का अमराराम ने इस बार इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार होने के कारण से पहली बार सांसद का चुनाव जीता । अमराराम को इस चुनाव में किसान कोम की शान समझा गया। किसान, नौजवान मजदूरों के लिए संघर्ष करने वाला किसानों का हितैषी कामरेड अमराराम को इस बार किसानों व जवानों ने दिल्ली भेज कर अपना फ़र्ज़ निभाया हैं। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार होने के नाते कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अमराराम को दिल्ली भेजकर गठबंधन की लाज रखली है। दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने अमराराम के चुनाव जीतने पर खुशी मना रहे है। अमराराम का जन्म 5 अगस्त 1955 को राजस्थान के सीकर जिले के मुंडवाड़ा गाँव में रामी देवी और दल्लाराम परसवाल के यहाँ एक किसान जाट परिवार में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मुंडवाड़ा से शुरू हुई, उसके बाद राजकीय श्री कल्याण स्कूल में

आसान नहीं है जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटना

चित्र
० ज्ञानेन्द्र रावत ०  अब जलवायु परिवर्तन समूची दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका है। इसमें कोई दो राय नहीं और किंचित मात्र भी संदेह नहीं है कि जलवायु परिवर्तन से जहां समुद्र का जलस्तर बढ़ने से कई द्वीपों और दुनिया के तटीय महानगरों के डूबने का खतरा पैदा हो गया है। यह भी कि जलवायु परिवर्तन के संकट से जूझ रही पूरी दुनिया इसकी भारी आर्थिक कीमत चुका रही है। सबसे बड़ा संकट तो जमीन के दिनों-दिन बंजर होने का है। यदि सदी के अंत तक तापमान में दो डिग्री की भी बढ़ोतरी हुई तो 115.2 करोड़ लोगों के लिए जल, जमीन और भोजन का संकट पैदा हो जायेगा।  संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस का कहना एकदम सही है कि ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कटौती के लक्ष्य अब भी पहुंच से बाहर हैं। यही कारण है कि जलवायु आपदा टालने में दुनिया पिछड़ रही है। समय की मांग है कि समूचा विश्व समुदाय सरकारों पर दबाव बनाये कि वह समझ सकें कि इस दिशा में हम पिछड़ रहे हैं और हमें तेजी से आगे बढ़ने की ज़रूरत है। यदि वैश्विक प्रयास तापमान को डेढ़ डिग्री तक सीमित करने में कामयाब रहे तो भी 96.1 करोड़ लोगों के लिए यह खतरा बरकरार रहेगा

एमजी इंडिया ने स्टॉर्म सीरीज में न्यू ग्लोस्टर को लांच किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गुरुग्राम, ब्रिटिश ऑटोमोबाइल ब्रांड एमजी (मॉरिस गैरेज) मोटर इंडिया ने भारत में एमजी ग्लोस्टर की नई डेजर्टस्टॉर्म और स्नोस्टॉर्म सीरीज पेश की है। नई एमजी ग्लोस्टर स्टॉर्म सीरीज को बारीकी से डिजाइन किया गया, जो अधिक लग्जीरियस और बोल्ड लुक प्रदान करती है। नई एमजी ग्लोस्टर डेजर्टस्टॉर्म, ब्लैकस्टॉर्म के तत्वों से प्रेरित डीप गोल्डन एक्सटीरियर के साथ आती है। वहीं, स्नोस्टॉर्म डुअल-टोन पर्ल व्हाइट और ब्लैक एक्सटीरियर में आती है, जो निश्चित रूप से हर जगह सभी का ध्यान आकर्षित करेगी। नई ग्लोस्टर डेजर्टस्टॉर्म एक डीप गोल्डन एक्सटीरियर के शानदार कंट्रास्ट में आती है, जो कमांडिंग ब्लैक ग्रिल से लेकर रेड कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील्स तक बोल्ड ब्लैक हाइलाइट्स से पंक्चुएटेड है। डार्क-थीम वाले ओआरवीएम, रेड आइल एलईडी हेडलैम्प्स और हाइलैंड्स मिस्ट एलईडी टेललैम्प्स मिस्ट्री का टच जोड़ते हैं, जबकि ऑल-ब्लैक डोर हैंडल, डीएलओ (डेलाइट ओपनिंग) गार्निश, रूफ रेल्स, स्पॉइलर और फेंडर गार्निश असेंबल को पूरा करते हैं। यह हर ड्राइव को स्टाइल और परफॉर्मेंस का स्टेटमेंट बनाते हैं। नए ग्लोस्टर डेजर्ट