संदेश

अगस्त 14, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड [JAL] पर 13.82 करोड़ रुपये का जुर्माना

चित्र
जेएएल के तौर-तरीकों को गलत पाया गया था, जैसे-समय पर घर दिये बिना ग्राहकों से धन वसूलना, अतिरिक्‍त निर्माण करना और ले-आउट प्‍लान में संशोधन करना, अनेक शुल्‍क लागू करना, ग्राहकों से बिना परामर्श किये किसी बैंक/वित्‍तीय संस्‍था/कंपनी से धन जुटाने के लिए अधिकार पाना नयी दिल्ली - भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग (सीसीआई) ने पाया है कि जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमि‍टेड (जेएएल) ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विश टाउन, जेपी ग्रीन्‍स परियोजना में आबंटियों पर गलत/भेदभावपूर्ण शर्तें थोपकर अपने इन्‍टीग्रेटेड टाउनशिप में विलाओं, एस्‍टेट होमों जैसी स्‍वतन्‍त्र आवासीय ईकाइयों के मार्केट में अपने दबदबे का दुरूपयोग करते हुए प्रतिस्‍पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा-4 के प्रावधानों का उल्‍लंघन किया है। एक ग्राहक की शिकायत पर अंतिम आदेश पारित किया गया, जिसने आरोप लगाया था कि जेएएल द्वारा थोपी गई शर्तें अत्‍यंत विवादस्‍पद हैं।  आयोग ने पाया कि जेएएल द्वारा लागू की गई मानक नियम-शर्तें एकतरफा फायदे के लिए हैं तथा ग्राहकों के प्रतिकूल हैं। इसके अलावा, ये शर्तें जटिल थीं और ग्राहकों को कोई महत्‍वपूर्ण अधिकार नहीं प्रदान करती थीं।

हरियाणा और पंजाब के 4500 से अधिक गांव पराली जलाने से मुक्‍त

चित्र
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में पराली प्रबंधन संबंधी केन्‍द्रीय योजना के तहत धान की पराली को जलाने की घटनाओं में 2017 की तुलना में 15 प्रतिशत और 2016 की तुलना में 41 प्रतिशत की कमी आई है। डॉ. महापात्रा ने बताया कि 2018 में हरियाणा और पंजाब के 4500 से अधिक गांव पराली जलाने से मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इस दौरान पराली जलाने की एक भी घटना नहीं हुई है नयी दिल्ली - वर्ष 2018 में पराली जलाने की घटनाओं में कमी का उल्लेख करते हुए कहा कि कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डीएआरई) के सचिव और आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्रा ने कहा है कि जनता और निजी प्रयासों के जरिए इस तरह की चुनौतियों का कारगर तरीके से मुकाबला किया जा सकता है। डॉ. महापात्रा ने कहा कि कृषि मशीनीकरण को प्रोत्‍साहन और पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में पराली प्रबंधन संबंधी केन्‍द्रीय योजना के तहत धान की पराली को जलाने की घटनाओं में 2017 की तुलना में 15 प्रतिशत और 2016 की तुलना में 41 प्रतिशत की कमी आई है। डॉ. महापात्रा ने बताया कि 2018 में हरियाणा

दूरदर्शन द्वारा तैयार देशभक्ति गीत “वतन” देश को समर्पित

चित्र
स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने के लिए इसे दूरदर्शन और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा कापीराइट मुक्त रखा गया है। इससे सभी एफएम स्टेशन,मनोरंजन और न्यूज चैनल,सोशल मीडिया और अन्य माध्यमो पर इसका निशुल्क प्रयोग किया जा सकेगा। नयी दिल्ली - केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने स्वतंत्रता दिवस 2019 के उपलक्ष्य में दूरदर्शन द्वारा निर्मित देशभक्ति गीत “वतन” को जारी किया।   नए भारत को समर्पित इस गीत में केंद्र सरकार के कई अग्रणी कार्यक्रमो और पहलो के संबंध में जानकारी दी गई है। इसमें हाल ही में चंद्रयान 2 के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण पीछे केंद्र सरकार के दृढ़ संकल्प और दूरदर्शिता भी सम्मिलित है। गीत में सशस्त्र बलो के जवानो की वीरता और पराक्रम और शहीदो को भी श्रद्धांजलि दी गई है। इस अवसर पर अपने संबोधन में जावडेकर ने गीत के सृजन के लिए दूरदर्शन और प्रसार भारती को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गीत इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस समारोह में जोश को ओर बढाएगा और नए रंग भरेगा। इस गीत को प्रसिद्ध बालीवुड गायक जावेद अली ने गाया है और गीतकार आलोक श्रीवास्तव ने लिखा है। इसका संगीत दुष्यंत ने दिया है। इस विशेष गीत का नि

डॉ अरुण गिरी राष्ट्रीय हिंदू युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

चित्र
डॉ अरुण गिरी समाज सेवा के प्रति हमेशा तत्पर रहते हैं क्षेत्र में इनका काफी नाम और शोहरत है। इनके समाज सेवा को देखते हुए दर्जनों पुरुस्कार और सम्मान प्राप्त हो चुके हैं. यह मूलतः बिहार राज जीके छपरा, जिला एकमा केसरी मठिया के निवासी है. पटना - डॉ अरुण गिरी को बिहार प्रदेश अध्यक्ष पर राष्ट्रीय हिंदू युवा मोर्चा द्वारा नियुक्त किया गया है। इस बात की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गोस्वामी द्वारा की गई। डॉ अरुण गिरी का कार्यकाल 2020 तक रहेगा। डॉ अरुण गिरी नीरज भारती,ददन गिरी,चंद्रिका प्रभात समेत अनेक पदाधिकारियों और लोगों के बीच की गई।   डॉक्टर अरुण गिरी ने योगाचार्य एवं एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ हैं. इन्होंने अपने क्षेत्र में काफी नाम शोहरत अर्जित किया है  इनके कार्य को देखते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. हाल ही में उन्हें पश्चिम बंगाल के राजपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने विजिटिंग योग चिकित्सक के तौर पर भी नियुक्त किया गया है इनका समय समय पर विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में योग एवं एक्यूप्रेशर पर लेख इत्यादि प्रकाशित होते रहते हैं साथ ही आकाशवाणी से योग एंव एक्