संदेश

अगस्त 26, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गुजरात 7500 महिला खादी कारीगर एक ही समय और एक ही स्थान चरखा कातेंगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में आयोजित अपनी तरह के अनूठे कार्यक्रम में खादी को ट्रिब्यूट देने और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इसके महत्व के लिए, खादी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ये उत्सव अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट में आयोजित किया जाएगा और गुजरात के विभिन्न जिलों से 7500 महिला खादी कारीगर एक ही समय और एक ही स्थान पर चरखा कातते नजर आएंगी। इस कार्यक्रम में "चरखों के विकास" को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी भी होगी जिसमें 1920 के दशक से इस्तेमाल में लाए गए विभिन्न पीढ़ियों के 22 चरखों को प्रदर्शित किया जाएगा। इनमें "यरवदा चरखा" जैसे चरखे भी शामिल होंगे जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इस्तेमाल किए गए चरखों का प्रतीक है। वहां से लेकर इसमें आज के नवीनतम नवाचारों और तकनीक वाले चरखे भी होंगे। पोंडुरु खादी को बनाने का सीधा प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री गुजरात राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के नए कार्यालय भवन और साबरमती में एक फुट ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 और 28

दैनिक जागरण लुधियाना के बर्खास्त कर्मी 40 फीसदी बकाया वेतन के साथ बहाल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  लुधियाना -दैनिक जागरण प्रबंधन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे मजीठिया क्रांतिकारियों के लिए अच्छी खबर। लुधियाणा में चल रहे टर्मिनेशन के मामलों में लुधियाणा लेबर कोर्ट ने अपना लिखित फैसला दे दिया है। हालांकि कोर्ट ने 29 जुलाई को ही फैसला सुना दिया था, मगर लिखित आर्डर आज प्राप्त हुआ है। इसमें कोर्ट ने जागरण प्रबंधन द्वारा हड़ताल का आरोप लगाकर एकतरफा जांच में बर्खास्त किए गए कर्मचारियों को आईडी एक्ट की धारा 33(2)(बी) का लाभ देते हुए उन्हें 40 फीसदी वेतन के साथ नौकरी पर बहाल करने का आदेश सुनाया है। साथ ही बकाया राशि पर छह फीसदी ब्याज भी दिया है। इस मामले में चालीस पन्नों की जजमेंट में कोर्ट ने दैनिक जागरण प्रबंधन को औद्योगिक विवाद अधिनियम की धारा 33 के प्रावधानों का उल्लंघन करने का दोषी मानते हुए प्रबंधन द्वारा जांच के बाद की गई कर्मचारी बर्खास्तगी को सिरे से ही अवैध माना है और जांच रिपोर्ट को खारिज कर दिया। कोर्ट ने पाया कि जब दैनिक जागरण प्रबंधन ने श्रमिकों के खिलाफ जांच के बाद उनको नौकरी से बर्खास्तगी की कार्रवाई की, तब श्रमिकों का विवाद समझौता अधिकारी के समक्ष लंबित था और उपरोक्

दिल्ली नजफ़गढ़ में अल्पसंख्यक आयोग का जागरूकता कैंप,मुसलमानों ने बतायीं समस्याएं

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नयी दिल्ली-   नजफगढ़ के प्रेम नगर में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के तत्वाधान में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान मंसूरी ने की जिसके संयोजक हाजी मोहम्मद सलीम मंसूरी रहे और मुख्य अतिथि के रूप में दीनदार पुर गांव के निगम पार्षद सुखबीर शौकीन, नजफ़गढ़ जिले के मुस्लिम नेता सैयद कमरुद्दीन , मौलाना आरिफ , कारी अब्दुल समी रहे । कार्यक्रम का संचालन पत्रकार इरफ़ान राही ने किया। प्रोग्राम का आग़ाज़ कुरान शरीफ़ की तिलावत और नात शरीफ़ से हुआ,  इस मौके पर आजादी के 75 वर्षों के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सभी देशवासियों को मुबारकबाद पेश की गई । चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान ने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग का गठन दिल्ली में अल्पसंख्यक समुदायों जिसमें 6 धर्मों के लोग शामिल हैं मुस्लिम ,सिख, ईसाई ,जैन, बौद्ध एवं पारसी इन सभी के अधिकारों  और इनकी सुरक्षा का कार्य उनके हितों का कार्य अल्पसंख्यक आयोग करता है,  उन्होंने कहा कि देश की हिंदू मुस्लिम एकता भाईचारा कायम रहे इसलिए हम लोग दिवाली पर हिंदू भाइयों को मिठाई पेश करें और हिंदू भाइयों को चाहिए कि वह ईद पर मुस्लिम