50th.IFFI कैलाइडोस्कोप उत्सव में दिखाई जाने वाली फिल्मों की घोषणा
इस वर्ष भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव मनाया जा रहा है, जिसे एशिया महादेश के शुरूआती फिल्मोत्सवों में से एक माना जाता है। 50वें भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव के दौरान भारतीय पनोरमा में 76 देशों की 200 से अधिक सर्वेश्रेष्ठ फिल्में, 26 फीचर फिल्में और 15 गैर फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी। इस स्वर्ण जयंती आयोजन में 10,000 से अधिक लोगों और सिनेमा प्रेमियों के शामिल होने की संभावना है। 50वें भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव (आईएफएफआई) ने कैलाइडोस्कोप उत्सव में दिखाई जाने वाली फिल्मों की सूची की घोषणा की है, जो फिल्मोत्सव का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्रत्येक वर्ष बेजोड़ सामग्री एवं विलक्षण फिल्म निर्माण के बल पर विश्वभर से आई फिल्में इस महोत्सव के दर्शकों के दिल-दिमाग पर अपनी-अपनी छाप छोड़ती हैं। अन्तर्राष्ट्रीय परिदृश्य में जिन फिल्मों ने धूम मचाई है, उनमें पैरासाइट, पोर्ट्रेट ऑफ ए लेडी ऑन फायर, साइनोनिम्स आदि शामिल हैं। 50वें आईएफएफआई के कैलाइडोस्कोप उत्सव के दौरान गोवा फिल्मोत्सव में शामिल होने वाले सिनेमा प्रेमियों के लिए विश्वभर की अनोखी फि