संदेश
जून 1, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
इस्लामिक सेंटर की गरिमा को बनाए रखना ज़रूरी : सिराज कुरैशी
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली, भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के केंद्र, इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में इन दिनों पदाधिकारियों के चुनाव की सरगर्मियां अपने चरम पर है। पिछले बीस वर्षों तक आईआईसीसी के अध्यक्ष रहे सिराज क़ुरैशी ने कहा कि उनकी केवल एक ही इच्छा है कि सेंटर में पढ़े-लिखे, अनुभवि, समाज और देश के लिए कुछ अच्छा करने की सोच रखने वाले लोग नई टीम का हिस्सा बनें ताकि आईआईसीसी की गरिमा में और वृद्धि हो। क़ुरैशी ने कहा कि इस सेंटर का कार्यभार मैंने तब संभाला था जब ये एक खंडहर था और इस पर काफी देनदारी भी थी। जब इस सेंटर के संस्थापकों ने मुझे इसका दायित्व सौंपा तब मैंने पूरी ईमानदारी और मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित लोगों के सहयोग से इस सेंटर की एक भव्य इमारत बनवाई और देश और दुनिया में इस सेंटर को पहचान दिलाई। अलग-अलग धर्मों के मानने वालों के बीच सद्भावपूर्ण वातावरण पैदा करने लिए मैंने हमेशा डायलॉग के कार्यक्रम आयोजित किए। सभी धर्मों के लोगों को इस सेंटर का सदस्य बनाया और हर साल सभी धर्मों के त्योहार आयोजित किए। देश और दुनिया की प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित कर उनके साथ अपने समाज के लोगों के विचार
गाड़ियों की अवैध पार्किंग से आवागमन बाधित
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली: द्वारका स्थित मधु विहार बस स्टैंड के पास आदर्श अपार्टमेंट से लेकर (राज मंदिर, तिरंगा चौक, आकाश हॉस्पिटल, बीएसईएस ऑफिस) एकता अपार्टमेंट, द्वारका से 3 तक सर्विस रोड को अतिक्रमण करने वालों ने आम नागरिकों का आना जाना मुश्किल कर दिया है। सड़क के दोनो ओर गाड़िया ऐसे खड़ी कर दी गईं हैं जैसे वहां कोई इनकी अपनी पार्किंग हो। इस कार्य में कुछ गाड़ी बेचने वाली कंपनियां सक्रिय है मोटर वालों ने इसे अपना रिजर्व जगह बना लिया है। गाड़ी बेचने वाली कंपनियों के द्वारा नई गाड़ियों को सड़कों पर डंप करने से आम नागरिकों का आना जाना दूभर हो गया है। बड़ी मुश्किल से कोई भी गाड़ी इनके बीच से निकल पाती है। स्थानीय समाज सेवी, फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर के चेयरमैन व मधु विहार के आरडब्ल्यूए प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि इन गाड़ियों के चलते जाम लग जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सोलंकी ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों (डीसीपी/एसीपी) को इस अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए लिखित ज्ञापन दिया है ताकि इस समस्या से छुटकारा मिल सके। आदर्श अपार्टमेंट के
डेस्टिनेशन वेडिंग्स के साथ फैशन-एंटरटेनमेंट बढ़ाने पर फोकस
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। इवेंट मैनेजर्स डे के मौके पर आयोजित किए गए इंटरनेशनल वेडिंग टूरिज्म कॉनक्लेव का हुआ समापन । विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञों ने वेडिंग डेस्टिनेशंस के प्रमोशन, फिल्म, फैशन एंड एंटरटेनमेंट के माध्यम से देश में पर्यटन विकास की संभावनाएं तलाशी। यहां वेडवाह लाइफस्टाइल एक्जीबिशन में भी लोगों ने विभिन्न स्टाल्स पर विजिट कर नई वेडिंग लोकेशंस और सुविधाओं की जानकारी ली। इंटरनेशनल वेडिंग टूरिज्म कॉनक्लेव के आयोजक इवेंट गुरु अरशद हुसैन ने बताया कि प्रातःकालीन सत्र "द प्रेसिडेंट टॉक" में फोरम के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी, सुमन रैना, महावीर प्रसाद शर्मा सहित अन्य विशेषज्ञों ने राजस्थान में इवेंट मैनेजमेंट के भविष्य का प्रारूप पेश किया। "एंटरटेनमेंट, फैशन एंड स्टाइल इन इंडियन वेडिंग्स" सेशन में बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप, फैशन डिजाइनर पूजा मोटवानी और फोरम सेक्रेटरी अजय चौहान के बीच संवाद हुआ, जिसमें उन्होंने भारतीय विवाह समारोहों में फैशन और स्टाइल के साथ ही मनोरंजन के बदलते स्वरूपों पर चर्चा की। पैनल डिस्कशन "वेडिंग स्टोरीज एट पैलेसेज" में सीनियर वेडि
मिलावट के खिलाफ राजस्थान का सफल अभियान एन्फोर्समेंट सैम्पल लेने में देश में प्रथम
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। राजस्थान ने खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए एन्फोर्समेंट सैम्पल लेने में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के मुकाबले राजस्थान ने करीब 3 गुना सैम्पल एकत्र कर यह उपलब्धि हासिल की है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि प्रदेश में खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ निरन्तर सघन अभियान चलाया जा रहा है। मिलावट के खिलाफ विभाग लगातार कार्रवाई कर सख्त एक्शन ले रहा है। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की ओर से वर्ष 2023-24 के लिए जारी आंकड़ों में राजस्थान ने निर्धारित लक्ष्य से अधिक सैम्पल लेते हुए 284 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। प्राधिकरण ने मिलावट के खिलाफ प्रदेश की इस प्रो-एक्टिव अप्रोच को सराहा है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान ने बताया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने वर्ष 2023-24 में प्रत्येक खाद्य सुरक्षा अधिकारी के लिए हर माह 5 एन्फोर्समेंट सैम्पल लिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया
वर्ल्ड सिटीज समिट सिंगापुर में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी महापौर डाॅ. सौम्या
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । नगर निगम ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर 2 से 4 जून तक सिंगापुर में आयोजित होने वाले वल्र्ड सिटीज समिट 2024 में भाग लेगी। डाॅ. सौम्या को इस समिट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिसमें इस वैष्विक मंच पर शहरी विकास, स्मार्ट सिटी, जयपुर शहर की विरासत, धरोहर, सांस्कृतिक परम्पराओं के बारे में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है | वल्र्ड सिटीज समिट का यह 9वां संस्करण है। जिसमें विश्व के 250 से भी अधिक शहरों के महापौर, उद्योगपति, अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाऐं भाग लेती रही है। इस समिट की थीम Liveable and Sustainable cities : Rejuvenate, Reinvent, Reinagine रखी गई है। जिसके अन्तर्गत वैश्विक मंच पर विषय-विशेषज्ञों द्वारा भाग लिया जायेगा। इस समिट में भूटान, कतर, मस्कट, मलेशिया, केन्या, सिंगापुर, जर्काता, कैनबरा, फिलिपिन्स, बैकॉक, संघाई, साउथ अफ्रीका सहित विभिन्न देशों के महापौर, सीईओ प्रतिनिधि मौजूद रहेगे। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि यह सौभाग्य की बात है कि भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह सम्मेलन हर 2 साल के अन्तराल मे
वाराणसी की जनता सरकार के फैसले से दुखी और नाराज
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० वाराणसी -मोदी सरकार के द्वारा 13 एकड़ भूमि पर विनोबा भावे द्वारा निर्मित सर्व सेवा संघ के साधना केंद्र पर पिछले वर्ष 2023 में षडयंत्र कर उसपर जबरन बुल्डोजर चला दिया गया और उस पर सरकार के रेलवे विभाग ने कब्जा कर गांधी ,विनोबा, जयप्रकाश नारायण के विरासत को मिटाने की कोशिश की । तब से सर्व सेवा संघ के नेतृत्व में शांतिपूर्ण प्रतिरोध और संघर्ष चल रहा है । देश में संविधान और लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत गांधी जी के प्रपौत्र तुसार गांधी, प्रोफेसर आनंद कुमार, रामधीरज के नेतृत्व में गांधीवादी और जयप्रकाश नारायण के अनुयायियों ने एकत्रित होकर इस ऐतिहासिक परिसर को पुनर्निर्मित करने का संकल्प लिया । वाराणसी की जनता सरकार के फैसले से दुखी और नाराज बैठी थी और अब कल एक मई को इस लोकसभा क्षेत्र में यहां के मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर परिवर्तन के लिए तैयार है।
तम्बाकू का विज्ञापन करने वाले एक्टर व खिलाड़ी समाज के हीरो नहीं ‘विलेन‘ हैं
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में जे.एन.यू. मेडिकल काॅलेज में विश्व स्वास्थ्य संगठन के सीएसओ. कमीशन की सदस्य संस्था गाँधी फाउंडेशन के द्वारा तंबाकू उन्मूलन करने हेतु प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जे.एन.यू. मेडिकल काॅलेज के प्रिसिंपल एवं कन्ट्रोलर लेप्टिनेंट जनरल डाॅ. बी. के. चोपडा द्वारा की गई। उन्होंने मुख्य अतिथि एवं वक्ता गाँधी फाउंडेशन के अध्यक्ष डाॅ. रमेश गाँधी का स्वागत किया। विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024 ‘‘थीम‘‘ बच्चों को तंबाकू उधोग की दखलअंदाजी से बचाना है। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डाॅ.गाँधी द्वारा तंबाकू उधोग व माफिया द्वारा कपटपूर्ण तरीके से किए जा रहे गुटखा, जर्दा, पान-मसाला व ई-सिगरेट, आदि के विज्ञापनों के षडयंत्र का पर्दाफाश करने वाली प्रभावशाली फिल्मों के द्वारा प्रस्तुति दी गई । गाँधी फाउंडेशन के अध्यक्ष डाॅ. रमेश गाँधी ने बताया कि जो फिल्मी एक्टर व क्रिकेट खिलाडी तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, पान-मसाला के ब्राण्ड जैसे विमल, जुबां केसरी, कमला पसंद, सिगनेचर, दिलबाग आदि का छल विज्ञापन कर रहे हैं, वे लोग रूपयों के लालच में करोड़ो
लाल बिहारी लाल : युगल किशोर शुक्ल स्मृति सम्मान-2024 से सम्मानित
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० सोनू गुप्ता ० नई दिल्ली। लाल बिहारी लाल को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं समाजिक सरोकार के लिए जैमिनी अकादमी ,पानीपत द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर युगल किशोर शुक्ल स्मृति सम्मान-2024 से डिजीटल रुप से सम्मानित किया गया। लाल बिहारी लाल को देश की कई सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा अभी तक लेखन एवं साहित्य ,पर्यावरण एंव सामाजिक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य के लिए 100 से ज्यादा पुरस्कार प्राप्त हो चुके है। इनकी कविता बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में पढ़ाई जाती है।इनके लिखे सैकड़ो गीत बाजार में विभिन्न संगीत कंपनियों के पटल पर उपलब्ध है।