भारत में ‘सभी के लिए स्वास्थ्य’ के लक्ष्य को पूरा करने की क्षमता और सामर्थ्य: डॉ. हर्षवर्धन
नयी दिल्ली - डॉक्टर हर्षवर्धन ने निर्माण भवन में केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के रूप में पदभार संभाला। वे साइकिल चलाकर निर्माण भवन तक गए और अपने इस कार्य को एक अच्छा हरित कार्य बताया। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश की जनता को स्वस्थ रखना मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रोत्साहक और निवारक रणनीतियों को मजबूत बनाने पर ध्यान देगी, ताकि लोग सकारात्मक और स्वस्थ जीवन शैली अपना कर स्वस्थ रहें। आयुष्मान भारत के बारे में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) की मौजूदा सूची से बाहर रहे उन गरीब और वंचित व्यक्तियों को शामिल करने के लिए इस योजना के पात्रता मानदण्ड का विस्तार करने के बारे में विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। सरकार आयुष्मान भारत की आम आदमी तक पहुंच आसान बनाएगी। हम आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई और स्वास्थ्य तथा देखभाल केन्द्रों (एचडब्लयूसी) को जन आंदोलन बनाएंगे। ऐसे 18,000 से अधिक एचडब्ल्यूसी कार्यरत हैं। सरकार सेवा