कला को जितना समय देंगे, उतना निखरेंगे
० अशोक चतुर्वेदी ० जयपुर: ‘जयपुर सेंटर ऑफ आर्ट एंड कल्चर में प्रसिद्ध शिल्पकार और चित्रकार हिम्मत शाह का शो 'अंडर दी मास्क' कला प्रेमियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां प्रदर्शित पेंटिंग्स और स्कल्पचर्स लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। कला प्रेमियों का बड़ा समूह यहां शो देखने पहुंचा। इनमें ज्वैलर्स, इंजीनियर्स, आर्किटेक्ट शामिल रहे जो कंटेम्पररी आर्ट में विशेष रुचि रखते हैं। उन्होंने हिम्मत के हुनर को देखने के साथ ही स्कल्पचर्स और पेंटिंग्स में छिपे रहस्यों को अपने नजरिए से जाना। विजिटर्स का कहना है कि हिम्मत की कला बेशकीमती है जितना समय आप इसे देखने में देंगे उतने ही गहराई से इसे समझ और जान पाएंगे, उन्होंने यह भी कहा कि जयपुर में सभी सुविधाओं से युक्त जेसीसीए गैलरी होना गर्व की बात है, यहां का माहौल कलाकारों के अनुरूप है व उनकी जरूरतों का पूरी तरह से ध्यान रखा गया है। जेसीसीए की डायरेक्टर मोनिका शारदा ने कहा कि किसी भी कला में रुचि रखना खुद पर इंवेस्टमेंट करने जैसा है, कला हमारे व्यक्तित्व और नज़रिए का विकास करती है, इसे जितना समय देंगे उतना निखरेंगे।गौरतलब है कि 1 ...