संदेश

अक्तूबर 5, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Tonk Rajasthan भाजपा को लेकर सचिन पायलट ने कही बड़ी बात { Qutub Mail }

चित्र

डीयू डिजिटल ग्लोबल भारत में रॉयल थाई वीजा सेंटर का संचालन करेगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  Kolkata : डीयू डिजिटल ग्लोबल लिमिटेड वीज़ा आवेदन सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है, जिसे देश भर में वीज़ा एप्लीकेशन केंद्रों का नेतृत्व करने के लिए भारत में रॉयल थाई दूतावास द्वारा अपने चयन की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। यह थाईलैंड जाने वाले भारतीय यात्रियों के लिए तेज़ और पारदर्शी वीज़ा आवेदन सेवाएं प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका का प्रतिनिधित्व करती है। बांग्लादेश, मलेशिया, जॉर्जिया, ग्रीस सहित विभिन्न देशों के लिए वीज़ा आवेदन केंद्रों के प्रबंधन के एक प्रतिष्ठित रिकॉर्ड के साथ, डीयू डिजिटल ग्लोबल वीज़ा आवेदन प्रक्रिया में दक्षता और पारदर्शिता का एक नया युग शुरू करने के लिए तैयार है। रॉयल थाई दूतावास द्वारा डीयू डिजिटल ग्लोबल का चुनाव, भारतीय यात्रियों को बिना रुके वीज़ा आवेदन अनुभव को प्रदान करने की उसकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह आपसी सहयोग थाईलैंड के मनमोहक परिदृश्यों को देखने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए वीज़ा आवेदन प्रक्रिया को सरल और तेज बनाने की दिशा में तैयार किया गया है।  शिवाज राय, डायरेक्टर, डीयू डिजिटल ग्लोबल लिमिटेड ने कहा, "भारत म

रत्न और आभूषण उद्योग ने विश्वास, पारदर्शिता, स्थिरता, पता लगाने की क्षमता और जिम्मेदार सोर्सिंग को बढ़ाने का संकल्प लिया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : विश्व आभूषण परिसंघ (सीआईबीजेओ) ने जयपुर के फेयरमोंट में अपनी वार्षिक कांग्रेस आयोजित की। कांग्रेस का आयोजन 3 से 5 अक्टूबर तक किया जा रहा है. कांग्रेस-पूर्व बैठकें हुईं। 2023 कांग्रेस की मेजबानी जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) और नेशनल जेम एंड ज्वैलरी काउंसिल ऑफ इंडिया (एनजीजेसीआई) द्वारा की जा रही है, जो वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय और एमएसएमई मंत्रालय, सरकार द्वारा समर्थित है।  केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भाग लिया गेटानो कैवेलियरी, अध्यक्ष, सीआईबीजेओ विपुल शाह, अध्यक्ष, जीजेईपीसी; प्रमोद कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष, भारत, सीआईबीजेओ और अध्यक्ष, एनजीजेसीआई; आर अरुलानंदन, निदेशक, वाणिज्य विभाग, सरकार। सुश्री फ़ेरियल ज़ेरौकी, अध्यक्ष, वर्ल्ड डायमंड काउंसिल (डब्ल्यूडीसी); योरम द्वाश, अध्यक्ष, वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ डायमंड बॉर्सेस (डब्ल्यूएफडीबी); डेमियन कोडी, अध्यक्ष, इंटरनेशनल कलर्ड जेमस्टोन एसोसिएशन (आईसीए)। सीआईबीजेओ कांग्रेस विश्व आभूषण परिसंघ के प्रतिनिधियों की सभा के लिए आधिकारिक सभा स्थल के रूप में कार्य करती है, और सीआईब

टोंक शहर में पायलट ने दिव्यांगों को 10 स्कूटी का वितरण किया।

चित्र
० आशा पटेल ०    केन्द्र में सत्ता में काबिज भाजपा आज देश में दमन की राजनीति से काम कर रही है। पत्रकारों के घरों, दफ्तरों पर छापे डालकर, उनको डराने, धमकाने का काम किया जा रहा है। सरकारी जांच ऐजेन्सियों का जमकर दुरूपयोग किया जा रहा है। भाजपा पिछले 9 सालों में किसान विरोधी तीन काले कानून, अग्निवीर, जी.एस.टी., नोटबंदी जैसी जनविरोधी नीतियां बनायी। भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश के नौजवान निराशा के दौर से गुजर रहा है। टोंक।  सचिन पायलट के कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य एवं  हरिप्रसाद बैरवा के टोंक जिलाध्यक्ष बनने पर बैरवा समाज की ओर से बैरवा धर्मशाला, टोंक में आयोजित सम्मान समारोह में भी शिरकत तथा बैरवा धर्मशाला में विकास कार्य करवाने के लिए विधायक मद से 31 लाख रूपये दिये जाने की घोषणा की। टोंक शहर में आयोजित कार्यक्रम में पायलट ने दिव्यांगों को 10 स्कूटी का वितरण किया। प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहें।  पायलट ने पं.स. टोंक के ऊम (काबरा), अरनियामाल, वजीरपुरा (ताखोली), सांखना, महुवा (छान), भरनी, करीमपुरा (दाखिया), टोंक शहर के

जवाहर कला केंद्र में चल रहे मल्हार उत्सव में आयोजित हुई गुणीजन सभा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  मल्हार उत्सव की संयोजक शबाना डागर ने बताया  जवाहर कला केंद्र में चल रहे पांच दिवसीय मल्हार उत्सव के चौथे दिन गुणीजन सभा के साथ प्रात कालिन रागों की प्रस्तुति बेहद खास रही। गुणीजन सभा में कलाविद राजेश कुमार व्यास के साथ संगीत के विद्वानों ने चर्चा की। वहीं प्रात कालिन युवा शास्त्रीय गायक हुल्लास पुरोहित ने राग ललित और मीरा भजन की प्रस्तुति दी। उस्ताद इमामुद्दीन खान डागर इंडियन म्यूजिक आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी की ओर से चल रहे मल्हार उत्सव का। इस गुणीजन सभा में दरभंगा घराने के निशांत और प्रशांत मलिक ने अपने घराने से रूबरू कराया। इनके साथ ही पंजाब से आए संदीप सिंह और ईशर सिंह नामधारी ने अपने वाद्यों तार शहनाई और दिलरूबा से छात्रों को परिचित कराया। मल्हार उत्सव की संयोजक शबाना डागर ने बताया इसमें पं. नयन घोष, सुनंदा शर्मा और साबिर सुल्तान खान कलाविद राजेश कुमार व्यास के साथ खास चर्चा में हिस्सा लेंगे। रंगायन में मल्हार उत्सव के तहत प्रस्तुति देंगे। विश्व मोहन भट्‌ट और सलिल भट्‌ट की जुगलबंदी रही खास ग्रैमी अवॉर्ड विजेता पद्म भूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट और सात्विक वीणा वा

राजस्थान पैवेलियन में विकसित राजस्थान को आधुनिक थीम पर किया जाए प्रदर्शित- चैयरमेन, राजसिको

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । नई दिल्ली में 14 नवम्बर से 27 नवम्बर तक प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले 42वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की तैयारियों के संबंध में उद्योग भवन के राजसिको बोर्ड रूम में बैठक आयोजित हुई। राजसिको चैयरमेन राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में तैयारियों की जानकारी लेकर अरोड़ा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस वर्ष आयोजित होने वाले फेयर में वसुधैव कुटुंबकम - यूनाइटेड बाय ट्रेड थीम के अनुसार ही  राजस्थान पैवेलियन बनाने की कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने कहा की विशेष रूप से पैवेलियन में विकसित राजस्थान को प्रदर्शित किया जाए इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। फेयर में आने वाले आगंतुकों के अनुसार विशेष रूप से युवा, महिला, विद्यार्थियों के अनुसार पैवेलियन में बनने वाली शॉप में उत्पादों को शामिल किया जाए जिससे राजस्थान के विशेष उत्पादन की मार्केटिंग सुनिश्चित हो सके।  पर्यटन विभाग को निर्देशित किया कि वह राजस्थान के समृद्ध वाइल्डलाइफ के प्रदर्शन की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि शॉप प

उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट के आयोजन को लेकर दिल्ली में रोड शो

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली- मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके इंग्लैंड भ्रमण के दौरान वहां के पर्यटन मंत्री द्वारा इस सम्मेलन की सफलता बयान की। जी 20 के सफल आयोजन से हमें भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की प्रेरणा मिली।  दिसंबर में उत्तराखंड में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट के आयोजन को लेकर दिल्ली में रोड शो का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में एक साल के अंदर 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जी 20 देशों के सम्मेलन की मेजबानी द्वारा वैश्विक नेताओं को देश के समृद्ध इतिहास, संस्कृति एवं गतिशील अर्थव्यवस्था से परिचित कराने में मदद मिली। उत्तराखण्ड को भी जी 20 की तीन बैठकें आयोजित करने का अवसर मिला।  मुख्यमंत्री ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात की भांति उत्तराखण्ड में ऐसी शुरुआत की गई है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी द्वारा उत्तराखण्ड को औद्योगिक पैकेज स्वीकार किये जाने से राज्य में औद्योगिक वातावरण के सृजन में मदद मिली। 2014 से पूर्व के कुछ वर्षों में

ऑडी इंडिया ने 2023 के पहले नौ महीनों में दर्ज की 88% वृद्धि जनवरी से सितंबर के बीच 5,530 वाहनों की बिक्री

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : जर्मन लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने साल के पहले नौ महीनों में 88% की मजबूत वृद्धि दर्ज करते हुए 5,530 कारों की रिटेल बिक्री की है ।  नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन, ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन, ऑडी क्यू3 और ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक के लॉन्च के साथ-साथ ऑडी ए4, ऑडी ए6, ऑडी क्यू5 और प्रीमियम ऑडी क्यू7, ऑडी क्यू8, ऑडी ए8 एल, ऑडी एस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस क्यू8, ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी की मजबूत मांग ने इस वृद्धि को गति दी। एसयूवी रेंज में जबरदस्त रूप से 187% की वृद्धि हुई और इसमें परफॉर्मेंस और लाइफस्टाइल कारें भी शामिल हैं। इसी अवधि में ई-ट्रॉन रेंज में 42% का इजाफा हुआ।  ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, "ऑडी इंडिया ने 88% की मजबूत वृद्धि के साथ 5,530 कारों की रिटेल बिक्री की। वहीं हमारी एसयूवी में 187% की वृद्धि देखी गई है। आगामी त्योहारी सीजन के साथ, हम उम्मीद कर रहे हैं कि ऑडी ए4, ऑडी ए6, ऑडी क्यू3, ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक, क्यू5, ऑडी क्यू7 और ऑडी क्यू8 सहित हमारी  सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की मजबूत मांग के कारण यह वृद्धि

सर सैय्यद फाउंडेशन द्वारा हिमालया वेलनेस कंपनी के संस्थापक सैय्यद राशिद अहमद की याद में कार्यक्रम आयोजित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  किताब के उर्दू एडिशन और बीस साल बाद सन 2020 में हिन्दी एडिशन के आने तक कि यादों को सांझा किया। अपनी वालिदा को याद करते हुए उनके घर मे बनाये गए उसूलों के बारे में बयान किया। इसके साथ ही अपने माता-पिता की याद में उनकी किताब में लिखी गयी कविताएं भी कार्यक्रम में सुनाई।   नई दिल्ली/ सर सैय्यद फाउंडेशन द्वारा दिल्ली के तस्मिया हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर की नामी गिरामी शख्सियतों ने शिरकत कर मरहूम सैय्यद राशिद अहमद को खिराजे अक़ीदत पेश किया। हिमालया वेलनेस कंपनी के संस्थापक और वर्तमान में कंपनी के मालिक डॉ. फ़ारूक़ के पिता मरहूम सैय्यद राशिद अहमद की याद में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें पद्मश्री अख्तरुल वासे, मानू यूनिवर्सिटी के पूर्व वाईस चान्सलर व फाउंडेशन के अध्यक्ष ख़्वाजा एम. शाहिद, मशहूर सीनियर पत्रकार सैय्यद मंसूर आग़ा, मासूम मुरादाबादी, और पारिवारिक सदस्य फर्रुख शहज़ाद ने खासतौर से शिरकत की। अपने उद्घाटन भाषण में ख्वाजा शाहिद ने डॉ फ़ारूक़ के पिता के हवाले से उनके पिता की याद में लिखी किताब जिसका शीर्षक है आप याद आते हैं के बारे में चर्