संदेश

मार्च 23, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Haj 2023 केंद्रीय पुलिस फ़ोर्स के कर्मचारी ही हज अफसर व हज अस्सिस्टेंट के...

चित्र

भ्रष्टाचार की जड़ को हर हाल में ख़त्म करना होगा : मुनव्वर खान

चित्र
० इरफ़ान राही ०  पंजाब, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पंजाब) के स्टेट इंचार्ज मुनव्वर खान ने नेशनल ह्यूमन राइट्स सोशल जस्टिस फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ उप संपादक मौलाना अनवर अमृतसरी से विशेष मुलाकात के दौरान जहां पंजाब एवं देश के सामाजिक राजनीतिक समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की वहीं उन्होंने करनाल में फाउंडेशन डे पर भी चर्चा की।  वही मौलाना अनवर अमृतसरी ने स्टेट इंचार्ज मुनव्वर खान एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया पंजाब को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। मुनव्वर खान ने मौलाना अनवर अमृतसरी अध्यक्ष हुमन राइट्स सोशल जस्टिस फ्रंट से बात करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत मजबूत है और इसे हर हाल में हमें खत्म करना होगा और यह सिर्फ जागरूकता लाकर ही खत्म या कम किया जा सकता है इस अवसर पर उनके साथ अफ्फान, आशिक खान, व मुबारिक चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

मेटा फेस्टिवल में नाटकों का मंचन दिल्ली में 23-28 मार्च

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली- महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स (मेटा) और फेस्टिवल कल से कमानी सभागार में शुरू हो रहा है.फेस्टिवल की शुरुआत श्रीनिवास बीसेट्टी द्वारा निर्देशित ‘नमक’ नाटक से होगा. सप्ताहभर चलने वाले फेस्टिवल में देशभर से 10 नाटकों का मंचन कमानी सभागार और श्रीराम सेंटर में होगा. हमेशा की तरह इस साल भी फेस्टिवल में विविधता को ध्यान में रखते हुए देशभर के नाटकों को शामिल किया गया है. इस साल मेटा ने 400 आवेदनों में से असमी, अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, मारवाड़ी और तमिल भाषी नाटकों का चयन किया है.नाटकों का मंचन प्रतिष्ठित ज्यूरी सदस्यों और थिएटर प्रेमियों के सम्मुख होगा. इस साल ज्यूरी में थिएटर डायरेक्टर नीलम मानसिंह चौधरी, संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित अभिनेता मोहन अगाशे, पुरस्कृत थिएटर कलाकार और अभिनेत्री शेर्नाज़ पटेल, इंडियन थिएटर डायरेक्टर अमल अल्लाना,पुरस्कृत थिएटर डायरेक्टर ब्रूस गुथ्रे, भारतीय थियेटर एवं फिल्म अभिनेत्री अरुंधति नाथ और डाइरेक्टर इंडिया हेबिटेट सेंटर सुनीत टंडन शामिल हैं. इस साल लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित अभिनेत्री, सुषमा सेठ को दिया ज

आज ही के दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - भारत रक्षा मंच के प्रांतीय कार्यकर्ताओं ने आर्य समाज मंदिर में भारतीय हिंदू नव वर्ष उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया भारत रक्षा मंच के संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी आज के दिन चैत्र मास शुक्ल पक्ष की वर्ष प्रतिपदा है विक्रमादित्य ने विक्रम संवत का शुभारंभ किया आज ही के दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की आज के ही दिन सिखों के दूसरे गुरु अंगद देव तथा संत झूलेलाल का जन्म हुआ था आज ही के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरसंघचालक परम पूज्य डॉक्टर केशव बलीराम हेडगेवार का जन्म हुआ था आज से ही हिंदू नव वर्ष का शुभारंभ होता है  प्रदेश मंत्री चंदन शास्त्री ने बताया आज के दिन आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना की थी जिनका उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को वैदिक परंपरा से जोड़ना सभी कार्यकर्ता बंधुओं ने हवन एवं घरों में भगवा ध्वज लगाया वह मिठाई बांटकर खुशियां मनाई इस अवसर पर भारत रक्षा मंच प्रांत अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता महिला मंच प्रमुख अर्चना पांडे गीता सिंह तजेंद्र कौमुदी हरी नंदनी संजय सैनी आदि लोग उपस्थित रहें

मंदी के बावजूद भी मार्केट में अच्छा रिस्पांस मिला - अमन गुप्ता

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्लीः- ऊषा केबल ग्रुप के निदेशक अमन गुप्ता ने बताया कि हमारी कम्पनी अच्छी गुणवत्ता वाले केबल जैसे-(एफ आर एल एस, एच आर एफ आर तथा फायर सरबाइबल) का निर्माण शुरू कर दिया है, उन्होंने कहा कि भारत सरकार की सस्था आई. एस. आई के अधिकारियों ने देश के सभी बड़ी केबल निर्माता कम्पनियों को बुलाकर एक सभा का आयोजन किया था, जिसमें सभी केबल निर्माता कम्पनियों से अच्छी गुणवत्ता वाले केबल बनाने के लिए कहा गया था उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने कहा कि भारत के पावर सेक्टर मे हाई स्मॉक फॉग एक जटिल समस्या है,  अग्नि दुर्गघटना के बाद पता चलता था की ज्यादा तर लोगों की मौतें दम घुटने से होती थी, सरकारी तथा गैरसरकारी दोनो संस्थाओं, पब्लिक सेक्टर के लोगों को भी इसकी वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने लो स्माॅक फाग केबल, हाउस वाइरिंग केबल, रबराइज केबल, हाउस वाइरिंग केबल, कम्यूनिकेशन केबल, फायर सरबाइबल केबल, मार्केट में उतार चुकी है। उन्होंने ने कहा नार्मल टेम्प्रेचर वाले प्रदेश मे ऊषा केबल के लो स्माॅक फाग, हाउस वाइरिंग केबल जहाॅं माइनस 40 डिग्री वाले ट

लग्ज़री फैशन ब्रांड एली बिट्टौन ने दिल्ली में खोला अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : इजराइल की मशहूर फैशन कंपनी, एली बिट्टौन ने दिसम्बर 2022 में भारत के दिल्ली शहर में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर खोला था। इस शोरूम में बेहतरीन एम्‍ब्रॉइडरी वाले रेडी-टु-वियर ईवनिंग गाउन का दिल्ली एनसीआर का सबसे बड़ा सेलेक्‍शन कशीदाकारी इवनिंग गाउन, मिनी ड्रेस, लहंगा और भी बहुत कुछ उपलब्ध है। भव्य लॉन्च में सुप्रिया नागपाल, अहाना मेहरोत्रा तन्वी तुतलानी, रोशनी माथुर, मनलीन पुरी, कनीज़ रब्बी, गरिमा भंडारी, करिश्मा कंबोज रूबी भाटिया, रश्मी गोयल, निधि भाटिया जैसे सैकड़ों सोशल मीडिया प्रभावितों ने भाग लिया। एली बिट्टौन के स्टोर और फैशन हाउस इजराइल के हैफा और भारत के पश्चिमी दिल्ली में हैं। यह ब्रांड इजराइल में तीन दशकों से अधिक समय से मौजूद है। अब यह ब्रांड भारत में महिलाओं के लिए अलग-अलग आकार की अनूठी डिजाईनों वाले आधुनिक परिधानों के विशाल सेलेक्शन के साथ अपनी मौजूदगी स्‍थापित कर रहा है। ब्रांड का मानना है कि महिलाओं को जो भी पहनने की इच्छा हो, उसमें उन्हें सुविधा और सुकून का अहसास होना चाहिए। यह समर्पित एम्‍ब्रॉइडरी स्टूडियो के साथ पहले डिज़ाइनर लेबल में से एक है। एली

आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप राशन डीलर की 11 मांगों के साथ प्रदर्शन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने अपनी 11- सूत्रीय मांग की पूर्ति के लिए जंतर-मंतर, नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। देश भर से उचित मूल्य की दुकान के डीलर अपनी मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए हजारों की संख्या में एकत्र हुए। विशाल जनसभा को आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव विश्वम्भर बसु ने सम्बोधित करते हुए कहा कि उनका आंदोलन सरकार से नही बल्कि सरकारी की नीतियों को लेकर राशन डीलर को दिए जाने वाले कमीशन के खिलाफ है उनका कहना है कि लगातार मांग के बावजूद राशन डीलरों की मांग नहीं मानी जा रही है, इसलिए आज उनकी एसोसिएशन को दिल्ली के जंतर मंतर पर फिर से भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने न्यूनतम मासिक गारंटी 50,000/- रुपये की मांग की है। चावल, गेहूं और चीनी की हैंडलिंग और खाद्य तेल और दालों की उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से आपूर्ति के लिए, सभी राज्यों को सभी देय मार्जिन को जल्द से जल्द मंजूरी दी जाए। मांग में यह भी शामिल है कि पूरे देश में मुफ्त वितरण का 'पश्चिम

शास्त्र उत्सव देश के लिए गौरव का विषय

चित्र
० योगेश भट्ट ०  वाराणसी,, प्रमाणशास्त्र को लेकर बड़ा ही युगीन तथा सटीक व्याख्यान करते कहा कि अनुभव के बिना प्रमाण नहीं माना जा सकता है । लेकिन प्रश्न यह भी उठता है कि आखिर किस परिस्थिति के अनुभव को प्रमाण का प्रमाणिक आधार माना जाय । इसका कारण यह है कि इसमें काल ध्वंस की पूरी संभावना बनी रहती है । प्रो वरखेड़ी ने इस बात को विविध तर्कों से संपुष्ट करते कहा कि यदि यह संस्कारजन्य अनुभव मानस इन्द्री पर आधारित होता है तो उसे प्रमाण माना जा सकता है ।  भारतीय नव वर्ष चैत नवरात्र के दिन केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी की अध्यक्षता में श्रीकाशीविश्वनाथ धाम मंदिर के न्यास, वाराणसी के प्रांगण में आरंभ हो गया है । कुलपति प्रो वरखेड़ी ने शास्त्र सपर्या के विद्वान आचार्य हरिदास भट्ट, आचार्य मणिद्रविड शास्त्री, आचार्य के .ई.देवनाथन् तथा आचार्य देवदत्त पाटिल का स्वागत करते हुए कहा है कि वाराणसी नगरी शास्त्र ज्ञान के लिए वैश्विक नगरी के रुप में सुप्रसिद्ध है और यह सौभाग्य की बात है कि गंगा के इस नगरी तथा पावन धाम में देश के विविध भागों के नदीष्ण विद्वानों से शास्

दिल्ली सरकार का बजट पत्रकारों के लिए निराशा जनक - रविन्द्र गुप्ता

चित्र
० बिनोद तकियावाला ०  नयी दिल्ली -दिल्ली सरकार ने विधान सभा बजट प्रस्तुत किया । इस बजट में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले - पत्रकारो के लिए कोई प्रावधान नहीं किया है। जिससे पत्रकारो व पत्रकार युनियन में भारी रोष है। इस पर इंडियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार के बजट को पत्रकारों के लिए निराशाजनक बताया है।  बता दे पत्रकारो को कई राज्यो में वरिष्ट व सेवा निवृत पत्रकार को उनके जीवन यापन हेतु मासिक पेशन उपबलध कराई जा रही है। लेकिन दिल्ली में ना तो केन्द्र सरकार ना ही राज्य सरकार के द्वारा इस तरह का कोई प्रावधान किया गया है।  इस संदर्भ मे कई पत्रकार युनियन की ओर से अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी पेंशन स्कीम को लागू करने, स्वास्थ्य सुविधाओं को कैशलेस करने, मेट्रो में फ्री यात्रा करने,बड़े समाचार पत्रों की तरह स्मॉल & मीडियम समाचार पत्रों को विज्ञापन देने,कार्यालय के लिए आई. एन. एस. की तरह भूमि आवंटित करने जैसी अनेकों समस्याओं के समाधान के लिए वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। इन माँगो को ले कर रविन्द्र गुप्ता ने दिल्ली सर

भारत में पेट केयर मार्केट 2032 तक 210,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली- दुनिया भर में न्यूट्रास्यूटिकल और हर्बल उत्पादों के अग्रणी निर्माता, ज़ीऑन लाइफसाइंसेस ने पशु चिकित्सा पोषण पर केंद्रित एक नई अत्याधुनिक उत्पाद के लॉन्च के साथ पालतू जानवरों के स्वास्थ्य उद्योग में प्रवेश की घोषणा की है। जो पालतू जानवरों के लिए लंबे समय तक स्वास्थ्य रखने में मदद करता है। उत्पाद श्रृंखला सामान्य स्वास्थ्य, हड्डी और जोड़ों के स्वास्थ्य के साथ-साथ त्वचा और कोट के स्वास्थ्य को पूरा करती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपके पालतू जानवर स्वस्थ और सक्रिय रहें। वेलनेस उत्पाद पाउडर, स्प्रे और तरल ओरल के रूप में उपलब्ध हैं।भारत में पेट वेलनेस उद्योग ने हाल के वर्षों में पर्याप्त वृद्धि देखी है,  जो मध्यम वर्ग की बढ़ती आबादी और पालतू जानवरों के स्वामित्व में वृद्धि से प्रेरित है। अपने परिवार के सदस्यों के रूप में अपने पालतू जानवरों को अपनाने वाले लोगों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि के साथ, उच्च गुणवत्ता वाली पालतू जानवरों की देखभाल सेवाओं की आवश्यकता बढ़ गई है। भारत में पेट केयर मार्केट का आकार 2022 में 74,000 करोड़ रुपये था और 2032 तक 210,000

रिलायंस के आरसीपीएल ने होम और पर्सनल केयर रेंज लॉन्च की

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने अपने होम और पर्सनल केयर रेंज लॉन्च कर दी है। नए उत्पादों में ग्लिमर ब्यूटी साबुन, गेट रियल नेचुरल साबुन, प्यूरिक हाइजीन साबुन, डोजो डिशवॉश बार और लिक्विड, होमगार्ड टॉयलेट एंड फ्लोर क्लीनर और एंजो लॉन्ड्री डिटर्जेंट पाउडर, लिक्विड एंड बार शामिल हैं। लॉन्च पर आरसीपीएल के प्रवक्ता ने कहा, “हमारा लक्ष्य हर भारतीय परिवारों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद देना है। होम और पर्सनल केयर उत्पादों की इस श्रृंखला को "वास्तविक भारतीय" उपभोक्ता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।" कंपनी का दावा है कि ग्लिमर, गेट रियल और प्यूरिक साबुन किफायती होने के साथ ग्रेड -1 के साबुन हैं। इस श्रेणी में टोटल फैट मैटर (TFM) कम से कम 76% होना चाहिए। ग्लिमर साबुन में रोज़, जैस्मीन, लैवेंडर और फ्लोरल बर्स्ट वेरिएंट शामिल हैं। गेट रियल में चंदन, नीम और मिश्रित जड़ी बूटियां हैं, जबकि प्यूरिक साबुन, एक्टिव पावर और हल्दी एलो की सुगंधों में उपलब्ध होंगे। बायो-एंजाइम्स के साथ अपने अनूठे 2X पावर वॉश फॉर्मूले

राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो में आए निर्यातकों व संभागियों को किया सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जोधपुर । जोधपुर बोरोनाड़ा स्थित एक्सपो ग्राउंड में तीन दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो आशातीत सफलताओं और रिकार्ड उपलब्धियों के साथ सम्पन्न हो गया। सम्मान समारोह में राजस्थान लघु उद्योग निगम एवं राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चैयरमेन राजीव अरोड़ा, उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त महेंद्र कुमार पारख और आरईपीसी के वाईस चैयरमेन महावीर प्रताप शर्मा, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त  नवनीत कुमार, अपर जिला कलक्टर डॉ. भास्कर विश्नोई, राजस्थान निर्यात संवर्द्धन परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.आर. शर्मा, फेयर डायरेक्टर, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त निदेशक एस.एल. पालीवाल सहित राजस्थान सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, उद्योगपति, उद्यमी, निर्यातक, बायर्स एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। समारोह में निर्यातकों /संभागियों तथा एक्सपो में योगदान करने वालों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें विभिन्न श्रेणियों में पृथक-पृथक पुरस्कार प्रदान किए गए। इनमें वूडन हैण्डीक्राफ्ट श्रेणी में लटियाल हैण्डीक्राफ्ट्स प्राईवेट लिमिटेड तथा भण्डारी एक्सपोर्ट्, मेटल हैण्डीक्

लक्ष्मण सिंह को सामाजिक कार्य के क्षेत्र में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया राजस्थान लक्ष्मण सिंह को सामाजिक कार्य के क्षेत्र में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित। लक्ष्मण सिंह एक गैर-सरकारी पंजीकृत स्वयंसेवी संगठन ग्राम विकास नवयुवक मंडल लपोरिया (जीवीएनएमएल) के संस्थापक और सचिव हैं। उन्हें सामु‍दायिक नेतृत्व वाले सामूहिक प्रयासों के लिए जाना जाता है, उदाहरण के लिए "चौका प्रणाली", इको-पार्क के माध्यम से पर्यावरण रक्षा (हरियाली बचाओ) और "खुल्ला-चिड़ियाघर"। अपने पैतृक गांव में जल संचयन और प्रबंधन की उनकी पहल और प्रयासों को भूजल पुनर्भरण के लिए प्रसिद्ध "लापोरिया मॉडल" के रूप में जाना जाता है, जिससे ग्रामीण आजीविका मजबूत होती है। 8 दिसम्बर, 1959 को राजस्थान के जयपुर जिले के एक छोटे से गांव "लापोरिया" में जन्मे, श्री सिंह के माता-पिता ने उन्हें बेहतर शिक्षा के लिए जयपुर भेजा लेकिन वहदसवींकी पढ़ाई छोड़कर घर लौट आए चूंकि वह शहरी जीवन शैली से तालमेल नहीं बिठा पाए। लगभग उसी समय, वह राजस्थान में सूखे की स्थिति से बुरी तरह विचलित और द्रवित हो गए। उनका गांव पानी की भीषण कमी

शाही लवाजमे और परम्परा के साथ गणगौर की सवारी 24-25 मार्च को 100 से अधिक लोक कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

चित्र
0 आशा पटेल 0  जयपुर। शाही लवाजमे और परम्परा के साथ इस बार गणगौर की सवारी 24-25 मार्च को निकाली जाएगी । भव्य मेले और जुलूस के रूप में निकलने वाली गणगौर की सवारी को देखने के लिए हजारों की तादाद में विदेशी और देशी सैलानी जयपुर के त्रिपोलिया गेट से गणगौरी बाजार में उमड़ेगे । पर्यटन विभाग ने भी इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं । पर्यटन विभाग के उप निदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार विदेशी सैलानियों के लिए त्रिपोलिया गेट के सामने स्थित हिन्द होटल की छत पर इंतजाम किए गए हैं । यहां पर वीआईपी लॉउंच में पर्यटकों के लिए जयपुर के परम्परागत घेवर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे । शेखावत के अनुसार 24-25 मार्च को दोनों दिन जनानी ड्योढ़ी से गणगौर की सवारी निकलेगी और इस यात्रा को भव्य स्वरूप प्रदान करेंगे प्रदेश भर से 100 से अधिक लोक कलाकार । कच्ची घोडी़, मयूर नृत्य, अलगोजावादक, कालबेलिया नृतकों के समूह, बहरूपिया कलाकार, मांगणियार औऱ तेरहताली की प्रस्तुतियों के बीच गणगौर माता की सवारी निकाली जाएगी।