संदेश

अप्रैल 25, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Nanital Aane Se Pahle Uttrakhand Govt.ka Notice नैनीताल आने से पहले { Qu...

चित्र

जवाहर कला केन्द्र : हेमलता प्रभु की स्मृति में दस्तान-ए -भंवरी की शानदार प्रस्तुति

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जवाहर कला केन्द्र में पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज व अन्य संस्थाओं की ओर से 12वां हेमलता प्रभु स्मृति कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें फौजिया दास्तानगो ने दास्तान-ए-भंवरी प्रस्तुत किया। साथ ही मुंबई की नाट्य निर्देशक व नाट्यकर्मी नूतन राज का व्याख्यान हुआ। यह ‘दास्तान-ए-भंवरी’ लेखक अशोक लाल की लिखी हुई कहानी है। इस प्रस्तुति को महिलाओं के लिए यौन हिंसा मुक्त अभियान के रूप में देखा जा सकता है। दास्तान-ए-भंवरी प्रस्तुति में बताया कि जयपुर जिले के भटेरी गांव की महिला भंवरी, जो एक बच्ची के विवाह का विरोध करती है। इसके विरोध में दबंग लोग उसको शारारिक और मानसिक तौर प्रताडित करते है और उसका यौन शोषण भी करते है। इस केस में निचली अदालत उन पांच आरोपियों को बरी कर देती है। साथ ही प्रस्तुति में बताया कि पिछले कई वर्षों से भंवरी को न्याय नहीं मिला। लेकिन भंवरी को न्याय नहीं मिलने के बाद भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1997 में कार्य स्थल पर यौन हिंसा के रोकथाम व शिकायत निवारण को लेकर दिशा निर्देश जारी किया। संसद ने इसे कानून का रूप दिया और कार्यस्थल पर यौन हिंसा से सुरक्षा, र

Rajasthan CM गहलोत ने किया प्रदेश भर में महंगाई राहत कैंप का उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार महंगाई राहत कैंप शिविर का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उद्घाटन किया। जयपुर के सांगानेर तहसील के महापुरा में हुए इस कैंप में पुष्पा देवी प्रजापत को रसोई गैस सिलेंडर देकर पहला लाभार्थी बनाया गया।  पूरे राज्य में 1799 जगहों पर इस तरह के कैंप लगाए गए हैं, जिनकी संख्या अगले कुछ दिनों में बढ़ाकर 2700 तक की जाएगी। महंगाई राहत कैंप का उद्घाटन करने के बाद गहलोत ने कहा कि महंगाई बहुत तेज मार कर रही है। इसलिए हमने गैस सिलेंडर उज्ज्वला योजना के सस्ते किए हैं, क्योंकि ये वो लोग हैं जो सिलेंडर अब भी नहीं खरीद नहीं पा रहे हैं। हम चाहते हैं कि भारत सरकार को भी महंगाई से राहत देने के लिए आगे आना चाहिए। आज मैं जिस एजेंसी में गया, वहां 32 हजार कनेक्शनधारी हैं, जिसमें से 1500 उज्ज्वला कनेक्शनधारियों में से केवल 150 ही ले रहे हैं। घोषणा के बाद 500 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाए हैं। इन कैंपों की सबसे बड़ी खासियत है कि कोई अगर अपना जनाधार लेकर यहां केवल बिजली के लिए आया है ताे उसे चैक किया जाएगा कि क्या वह दूसरी योजना का फायदा लेने के लिए भी योग्य

आरसीडीएफ ने दूध बिक्री में रचा कीर्तिमान, एक ही दिन में 32.86 लाख ली. दूध बिक्री का रिकार्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन ने इसी वर्ष जनवरी में 52 लाख 51 हजार किलोग्राम दुग्ध संकलन के ऐतिहासिक रिकार्ड के बाद अब दूध बिक्री में भी नया कीर्तिमान स्थापित किया है। डेयरी फैडरेशन और राज्यभर में इससे सम्बध जिला दुग्ध संघों ने एक ही दिन में 32 लाख 86 हजार लीटर दूध की बिक्री कर नया रिकार्ड बनाया है। फैडरेशन की प्रशासक और प्रबन्ध संचालक सुषमा अरोड़ा ने बताया कि फैडरेशन के 45 वर्षों के इतिहास में सरस दूध की एक ही दिन में यह सर्वाधिक बिक्री है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च, 2023 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में सरस दूध के विपणन में 20 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वित्तीय 2021-22 में जहा औसतन 18.74 लाख लीटर प्रतिदिन सरस दूध की बिक्री हुई, वहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 में यह बढ़कर औसतन 22.47 लाख लीटर प्रतिदिन तक पहुॅंच गई है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि गर्मियों में दूध और दूध से बने तरल उत्पादों की खपत बढ़ने से डेयरी फैडरेशन के दुग्ध विपणन में और अधिक बढ़ोतरी होगी।

G20 की अध्यक्षता से भारत दुनिया के पर्यटन नक़्शे पर होगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। आज़ादी के अमृत महोत्सव 'अमृत काल' में भारत की जी—20 की अध्यक्षता से भारत के पर्यटन क्षेत्र के तीव्र गति से वृद्धि करने की आशा है। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा फिक्की और राजस्थान के पर्यटन विभाग के साथ आयोजित किए जा रहे 'ग्रेट इंडियन ट्रैवेल बाजार' यानी जीआईटीबी के 12वें संस्करण के उद्घाटन सत्र में अरविन्द सिंह ने कहा कि "भारत की जी—20 अध्यक्षता ने पर्यटन क्षेत्र के लिए अद्वितीय अवसरों निर्मित किए हैं। आगे भी काफी बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना है, जिससे भारत को विश्व पर्यटन मानचित्र पर छाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत की जी—20 अध्यक्षता में देश में इस वर्ष एक लाख से अधिक विदेशी प्रतिनिधियों के आने की आशा है। वे स्मारकों और त्योहारों सहित हमारी संस्कृति की विविधता, समृद्धि और अनेकता से रूबरू हो पायेंगे। हम आर्थिक विकास और रोजगार सृजन के एक प्रमुख चालक के रूप में इसकी क्षमता को पहचानते हुए अंतर्गामी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ठोस प्रयास कर रहे हैं, साथ ही हम देश में पर्यटकों की आमद बढ़ाने के लिए कई कदम उठाने की

ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने बीएलडीसी पंखों की संपूर्ण रेंज पेश की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, जो कि विविधीकृत 2.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सीके बिरला ग्रुप का हिस्सा है, द्वारा बीएलडीसी पंखों की एक विस्तृत रेंज की पेशकश की गई है। कंपनी भारतीय ग्राहकों को कम ऊर्जा की खपत वाले और लागत प्रभावी समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। ओरिएंट के 5-स्टार रेटेड बीएलडीसी पंखे, साधारण पंखों की तुलना में 50% तक कम बिजली की खपत करते हैं, और साथ ही साथ, बेहतरीन एयर डिलीवरी भी देते हैं। गौर करने वाली बात है कि स्वाभाविक रूप से अक्सर जिन पंखों के संचालन को हम किफायती समझते हैं, वही पंखे औसतन घरेलू ऊर्जा खपत का लगभग 21% हिस्सा होते हैं। इसके लिए, ग्राहकों को चाहिए कि वे कम ऊर्जा खपत वाले स्टार रेटेड पंखों का चयन करें। इसके समाधान के रूप में, ब्रशलेस डायरेक्ट करंट (बीएलडीसी) पंखे उत्कृष्टता से परिपूर्ण हैं, जो बिजली स्थानांतरित करने के लिए इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन का उपयोग करने वाले पारंपरिक मोटर्स के बजाए स्थायी मैग्नेट्स का उपयोग करते हैं। इस तकनीक का इस्तेमाल बीएलडीसी पंखों को ऊर्जा दक्ष एवं टिकाऊ बनाता है । राजन गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक

पीडब्ल्यू की महिला टॉपर्स, रूढ़िवादिता को तोड़ते हुए देश की सेवा करने के लिए तत्पर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - यूपीएससी एनडीए और एनए। फाइनल रिजल्ट 2023 : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा नेशनल डिफेन्स एकेडमी और नेवल एकेडमी- यूपीएससी एनडीए व एनए परीक्षा (1), 2023 के लिए प्रवेश परीक्षा के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी गई है। सितंबर 2021 तक लड़कियों को एनडीए की परीक्षा देने की अनुमति नहीं थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें इसकी अनुमति प्रदान की गई। तब से, लड़कियाँ न सिर्फ इस क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, बल्कि कई उपलब्ध सीटें भी अर्जित कर चुकी हैं। इस वर्ष की एनडीए परीक्षा में महिला उम्मीदवारों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। PW छात्राओं ने सफलतापूर्वक 6 अच्छे रैंक अर्जित किए हैं, जिनमें शामिल हैं वंशिका चौधरी ( 47वीं रैंक), ऋतुजा यादव (53वीं रैंक), पायल सिंह (275वीं रैंक), ज्योत्‍सना यादव (391वीं रैंक), पूनम ढाका (436वीं रैंक) और अंजू लक्ष्मी (208वीं रैंक)। यही नहीं वंशिका चौधरी और ऋतुजा यादव ने सातवा और आठवा स्थान हासिल किया महिला मेरिट लिस्ट ऑफ़ एनडीए में। परीक्षा में पीडब्ल्यू के अव्वल स्कोर पाने वाले छात्रों में अनुराग सांगवान (

ऊषा केबल इंडस्ट्रीज ने अपने ब्रांड उषा केबल को बिहार के बाजार में उतारा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - ऊषा केबल इंडस्ट्रीज ने अपने ब्रांड उषा केबल को बिहार के बाजार में उतारा  इस अवसर पर कम्पनी निदेशक अमन गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार की सस्था आई. एस. आई के अधिकारियों ने देश के सभी बड़ी केबल निर्माता कम्पनियों को दिल्ली में बुलाकर एक सभा का आयोजन किया था, जिसमें सभी केबल निर्माता कम्पनियों से अच्छी गुणवत्ता वाले केबल बनाने के लिए कहा गया था जिसमें अधिकारियों ने कहा कि भारत के पावर सेक्टर मे हाई क्वालिटी केबल की भारतीय बाजार में भारी कमी है, जिसकी आपूर्ती करना अति आवस्यक है, इन्ही बातों ध्यान मे रखते हुए हमने ऊषा केबल ब्राण्ड नेम से भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट भेजना शुरू कर दिया जिसका हमें बहुत अच्छा रेजल्ट देखने को मिला। उन्होंने बताया की हमारी कम्पनी ऊषा केबल इंडस्ट्रीज के प्रोडक्ट माला केबल के ब्राण्ड नेम से बिहार के सभी बड़े बाजारों उपलब्ध थे, और माला केबल का डिमांड पूरे बिहार मे काफी अच्छा रहा जिसके चलते कम्पनी ने अपने एक और ब्राण्ड ऊषा केबल स्मॉक फाग केबल, रबराइज केबल, हाउस वाइरिंग केबल, कम्यूनिकेशन केबल, फायर सरबाइबल केबल, लो स्मॉक फाग, में -(एफ आर एल

बजाज ने प्रीमियम पंखों की अपनी नई रेंज बाजार में उतारी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : बजाज ने पैन-इंडिया मल्टीमीडिया कैंपेन के माध्यम से आकर्षक और नए सीलिंग फैंस की रेंज को लॉन्च किया है। इन पंखों को सुपर 5 टफTM टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित किया गया है। ब्रांड ने भारतीय ग्राहकों की समस्याओं और जरूरतों को गहनता से समझते हुए इस गर्मी में पंखों की प्रीमियम रेंज की पेशकश की है। लम्बे समय तक बने रहने के बजाज के वादे को प्रखर करते हुए, उनके नवीनतम पंखे पाँच साल की वॉरंटी के साथ आते हैं,  और साथ ही टिकाऊ जीवन प्रदान करने के उद्देश्य से सेल्फगार्ड कैपेसिटर, फिएरोशील्ड बियरिंग, ड्यूराकोट कॉपर मोटर, सर्जप्रोटेक्ट मोटर, कोरोसेफ लैकर और एंटी-करोसिव प्रोटेक्शन जैसी सुविधाओं को भी शामिल करते हैं। यह कैंपेन बजाज की ब्रांड पोजिशनिंग, 'बिल्ट फॉर लाइफ' को विस्तार से दर्शाता है, जो भारतीय ग्राहकों की हार न मानने, दृढ़ रहने और प्रदर्शन करते रहने की भावना से प्रेरित है।  रवींद्र सिंह नेगी, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, ने कहा, "हमारे ग्राहकों के प्रति किए गए सर्वे से स्पष्ट होता है कि हम श्रेणी के अनुरूप चुनौतियों

गढ़वाल हितैषिणी सभा,दिल्ली द्वारा मातृ भाषा उत्सव-2023

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नयी दिल्ली - गढ़वाल हितैषिणी सभा,दिल्ली के शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर उत्तराखंडी भाषा सर्वधन हेतु 18- 25 आयु के उत्तराखण्ड मूल के युवा कवियों/छात्र -छात्राओं द्वारा स्वरचित ‘गढ़वाली-कुमाउंनी-जौनसारी भाषाओं के महत्व’ पर एक दिन का कार्यक्रम दो सत्रों में 14 मई को गढ़वाल भवन, दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। प्रतिभागी युवा कवि ( छात्र, छात्राएं) अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं एवं कोई भी अपना आईडी प्रूफ अवश्य सलग्न करें। मातृभाषा परिचर्चा-वक्तव्य प्रतियोगिता के विषय - (विद्यार्थी किसी एक विषय पर संक्षिप्त वक्तव्य दे सकते हैं) 1. मातृभाषा से विमुख होता युवा 2. राष्ट्रीय शिक्षा नीति और मातृभाषाएं। 3. मातृभाषा के प्रचार-प्रसार में परिवार की भूमिका 4. आठवीं अनुसूची में गढ़वाली भाषा की दावेदारी। 5 . उत्तराखण्ड में मातृभाषा की स्थिति, आदि। 6 युवाओं द्वारा कविता पाठ। (कविता का विषय - पहाड़ों से ही संबंधित हो जैसे- पहाड़ की नारी, पहाड़ी सौंदर्य, पहाड़ी भूमि, पहाड़ी प्रवेश, कला, संस्कृति कविता पाठ की समय सीमा 3 मिनट निर्धारित है।) छात्रों द्वारा प्रथम चरण - मातृभाषा परिचर्चा द्वितीय चरण - मातृभाषा क

मणिपाल हॉस्पिटल्स गुरुग्राम ने पहला सफल किडनी प्रत्यारोपण किया

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  गुरुग्राम,  चिकित्सा उपलब्धि के रूप में, मणिपाल हॉस्पिटल्स गुरुग्राम ने अपना पहला गुर्दा प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किया है, जिससे एक 39 वर्षीय व्यक्ति की जान बच गई है, जो किडनी की पाँचवीं स्टेज की बीमारी से पीड़ित था। प्रत्यारोपण उनकी 56 वर्षीय मां द्वारा किडनी के निःस्वार्थ दान से संभव हुआ, जो बिना किसी कॉमरेडिटी के पूरी तरह से सामान्य थी। डॉ. संजय गोगोई, एचओडी रीनल ट्रांसप्लांट एंड यूरोलॉजी, डॉ. अमित कुमार तिवारी, कंसल्टेंट यूरोलॉजी और डॉ. संदीप कुमार मंडल, कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजी के नेतृत्व में अत्यधिक अनुभवी डॉक्टरों की एक टीम द्वारा प्रत्यारोपण किया गया था। टीम ने यह सुनिश्चित करने के लिए लगन से काम किया कि प्रत्यारोपण अत्यंत सावधानी और सटीकता के साथ किया गया था। सफल सर्जरी पर डॉ. संजय गोगोई, एचओडी रीनल ट्रांसप्लांट एंड यूरोलॉजी ने कहा, "क्रोनिक किडनी डिजीज स्टेज 5 के मरीज का किडनी ट्रांसप्लांट करना एक जटिल और चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया है, जिसके लिए मरीज के मेडिकल इतिहास, स्वास्थ्य की स्थिति, और व्यक्तिगत ज़रूरतें की समझ होना आवश्यक होता है। अनुभवी सर्जनों, नर्सो

जीआईटीबी एग्जीबिशन की पावर पैक्ड बी2बी मीटिंग्स के साथ हुई शुरूआत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । ग्रेट इंडियन ट्रैवेल बाजार) के 12वें संस्करण के सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में एग्जीबिशन का उत्साह के साथ उद्घाटन हुआ। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की डायरेक्टर जनरल, मनीषा सक्सेना ; राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव, गायत्री राठौड़ ; फिक्की की पूर्व अध्यक्ष, डॉ. ज्योत्सना सूरी और फिक्की टूरिज्म एंड कल्चर कमेटी के चेयरपर्सन और सीता, टीसीआई और डिस्टेंट फ्रंटियर के एमडी, दीपक देवा ने रिबन काटकर एग्जीबिशन का उद्घाटन किया। मार्ट में पूर्व निर्धारित बी2बी बैठकों में दिनभर बायर-सैलर्स में भरपूर ऊर्जा देखने को मिली। इस अंतर्राष्ट्रीय मार्ट का आयोजन राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन को होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर), इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए.) और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो) जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और क्षेत्रीय एसोसिशंस का सहयोग प्राप्त है। इस कार्यक्रम