25वें लोकरंग की सुनहरी छटा से चमक उठी गुलाबी नगरी-11 दिवसीय महोत्सव का समापन
० अशोक चतुर्वेदी ० जयपुर -25वें लोकरंग महोत्सव की भव्यता ने प्रदेशवासियों को भाव विभोर कर दिया। एक ही मंच पर विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों ने ऐसी छटा बिखेरी की हर कोई देखता रह गया। सिम्फनी में अलग-अलग 25 वाद्य यंत्रों की धुन जब एक साथ मध्यवर्ती में गूंजी तो श्रोता मंत्र-मुग्ध हो गए। इसी धुन के साथ कदम ताल मिलाते हुए युवतियों ने हाथ में दीप लेकर दीपमाला बनायी तो लोक कला के रजत महोत्सव की चमक ने दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ दी। कार्यक्रम में डाॅ. बी. डी कल्ला मंत्री, कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान, गायत्री राठौड, प्रमुख शासन सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर डाॅ. बी. डी कल्ला ने कहा कि उम्दा प्रस्तुति देने के लिए मैं सभी कलाकारों को धन्यवाद देता हूॅं, लोकरंग के मंच पर अनेकता में एकता का उदाहरण देखने को मिला है। हम पर्यटन को अपनी कला व संस्कृति के जरिए और बढ़ावा देंगे। मैं सभी कलाकारों व प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देता हूॅं। इस दौरान हरि प्रसाद शर्मा, चेयरमैन, राजस्थानी कर्मचारी चयन बोर्ड, पंकज ओझा, संयुक्त शासन सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग, दिनेश