मुथूट फायनांस ने रेड एफएम के साथ लाॅन्च किया ‘सुनहरी सोच’
‘मुथूट फाईनान्स सुनहरी सोच’ एक अनूठा अभियान है जो वास्तविक जीवन की कहानियों को रोशनी में लाकर देश में गोल्ड लोन से जुड़ी गलत अवधारणाओं को दूर करेगा। मुथूट फाईनान्स ने उत्तरी, पूर्वी और पश्चिमी भारत में इस अभियान को लाॅन्च किया है, जो रैड एफएम के 36 स्टेशनों के द्वारा प्रसारित किया जाएगा। नयी दिल्ली - भारत के नंबर 1 सबसे भरोसेमंद फाइनैंशियल सर्विसेज़ ब्राण्ड और भारत के सबसे बड़े गोल्ड लोन एनबीएफसी- मुथूट फाईनान्स ने देश में गोल्ड लोन से जुड ़ी गलत अवधारणाओं को दूर करने के लिए वास्तविक जीवन की प्रेरक कहानियों की सीरीज़ के लाॅन्च हेतु भारत के सबसे बड़े और सबसे ज़्यादा पुरस्कार प्राप्त रेडियो नेटवक्र्स में से एक रैड एफएम के साथ एक अनूठी साझेदारी की है। ‘ ‘‘मुथूट फाईनान्स सुनहरी सोच’ अभियान के माध्यम से, फाइनैंशियल सर्विसेज़ से जुड़ा यह समूह कई आम पुरूषों और महिलाओं के जीवन की बेहद सफल कहानियों पर रोशनी डालेगा, जिन्होंने न केवल बड़े सपने देखे, बल्कि मुथूट फाईनान्स से गोल्ड लोन लेकर अपने सपनों को साकार भी किया है। लोगों द्वारा गोल्ड लोन लेकर अपने सपने साकार करने के लिए प्रोत्साहित करना एवं जागरुक