संदेश

सितंबर 22, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नाटक "प्यार तेरा पाने को" हुआ सफल मंचन 

चित्र
नयी दिल्ली - लोक कला मंच,लोधी रोड में भव्य कल्चर सोसाइटी व गुनगुन आर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी के अंतर्गत लेखक प्रेम भारती का लिखा रोमांटिक व हास्य नाटक -'प्यार तेरा पाने को' का संजय अमन पॉपली के सफल निर्देशन में मंजन किया गया, जिसके संयोजक सुनील कुमार ढींगरा व गायक धीरज आनंद है नाटक का कथानक कुछ इस प्रकार है- चंदर( संजय अमन पोपली) सीमा( वंदना कपूर ) पति पत्नी है चंद्र फौज से रिटायरमेंट लेकर आ गया है । उसे शायरी का शौक है। अब फिल्मों में गाने लिखने के लिए एक निर्माता निर्देशक जेटली (विजय शर्मा ) के संपर्क में आता है ।जेटली भोले भाले कलाकारों को पहले आशा , फिर झांसा देकर शोषण किया करता है व रीना (अंजली सिंह ) के अलावा चंद्र की पत्नी सीमा पर भी बुरी नजर रखता है । सीमा स्कूल मे संगीत की टीचर है ।घर का खर्चा उठाती है ,बावजूद इसके माते शशि बाला ( नीना गुप्ता) पति पत्नी के बीच किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा, कलह कराएं रखती है व उन्हें मिलने नहीं देती । चंद्र मजबूरी मे माते के इशारों पर नाचता है ।घर में चंद्र की बहन कविता( श्रुति झा) है जो कब्ज व पेट दर्द से परेशान रहती है ‌। एक नौकर सि

भारत और मंगोलिया न केवल 'सामरिक साझीदार' हैं, बल्कि अपनी साझा बौद्ध विरासत से जुड़े 'आध्यात्मिक पड़ोसी' भी हैं

चित्र
नयी दिल्ली - राष्ट्रपति ने कहा कि भारत मंगोलिया के साथ अपने घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंधों को बहुत महत्व देता है। उन्‍होंने कहा कि भारत और मंगोलिया 'सामरिक साझीदार' ही नहीं बल्कि अपनी साझा बौद्ध विरासत से जुड़े 'आध्यात्मिक पड़ोसी' भी हैं। राष्‍ट्रपति ने कहा कि उन्हें इस बात का हर्ष है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में अब बुनियादी ढांचे, अंतरिक्ष और डिजिटल संपर्क जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आर्थिक सहयोग का विस्तार हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि दोनों देश साइबर सुरक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन, खनन और पशुपालन के क्षेत्र में भी परस्‍पर सहयोग कर रहे हैं।       राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में मंगोलिया के राष्ट्रपति कोट्टमगिगीं बत्तुलगा की मेजबानी की। उन्होंने मंगोलिया के राष्‍ट्रपति के सम्‍मान में एक प्रीतिभोज की भी मेजबानी की।         राष्ट्रपति बत्तुलगा का भारत में स्वागत करते हुए, राष्ट्रपत राम नाथ कोविंद ने कहा कि पिछले दस वर्षों में किसी मंगोलियाई राष्ट्रपति की यह प्रथम भारत यात्रा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह यात्रा भारत-

अल्ट्रा मैराथन - "ग्लोरी रन" कारगिल से रवाना

चित्र
कोहिमा और कारगिल उत्तर भारत के पूर्व में और उत्तर में स्थित सबसे महत्वपूर्ण चौकी हैं जहां क्रमशः 1944 और 1999 में दो बड़े युद्ध हुए थे। के2के - ग्लोरी रन शुरू हुआ है जिसका समापन 6 नवंबर 2019 को होगा। इस अनूठे प्रयास में, 25 वायु योद्धाओं की एक टीम 45 दिनों में 4500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी यानि औसतन 100 किलोमीटर प्रति दिन की दूरी तय करेगी। इस अभियान का उद्देश्य पैदल यात्री सुरक्षा और हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देना और उन बहादुर जांबाजों को श्रद्धांजलि देना भी है जिन्होंने हमारी मातृभूमि के लिए अपना बलिदान दिया है।  कारगिल से कोहिमा (के2के) अल्ट्रा मैराथन - "ग्लोरी रन" को द्रास स्थित कारगिल वॉर मेमोरियल से एयर वाइस मार्शल पीएम सिन्हा. एवीएसएम, वीएसएम, एयर ऑफिसर कमांडिंग, जम्मू-कश्मीर द्वारा रवाना किया गया। कारगिल विजय के 20वें वर्ष के अवसर पर और भारतीय वायुसेना की सच्ची परंपरा और आदर्श वाक्य अर्थात “टच द स्काई विद ग्लोरी”, के लिए कारगिल से कोहिमा (के2के) अल्ट्रा मैराथन - "ग्लोरी रन" का एक अभियान आईएएफ द्वारा कार