संदेश

अप्रैल 12, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bihar RLJD प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा का भव्य स्वागत { Qutub Mail }

चित्र

राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा का हुआ भव्य स्वागत

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  बिहार  (सारण ) मशरक मे राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा बिहार दौरा मे  पटना से सिवान् मैरवा एक सभा मे शामिल हो जाने के दौरान मशरक बस स्टेण्ड महावीर चौक पर शिक्षक नेता धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व मे राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्त्ताओ द्वारा फूल माला पहनाकर गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया. वही शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया.  प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा ने बताया की सिवान् मैड़वा मे राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्त्ताओ द्वारा सभा रखी गई हैँ उसी सभा मे शामिल होने के लिए पटना से मशरक के रास्ते सिवान जा रहे हैँ स्वागत समारोह के दौरान मशरक मे कार्यकर्त्ताओ ने फूल माला से पुरजोर स्वागत किया और रमेश कुशवाहा जिन्दाबाद उपेंद्र कुशवाहा जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. मौके पर स्वागत समारोह मे मुख्य रूप से शिक्षक नेता धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा, दिलीप प्रसाद कुशवाहा, उमा शंकर प्रसाद कुशवाहा, पूर्व मुखिया राम अयोध्या सिंह कुशवाहा, जुझारु सामाजसेवी मनिंदर सिंह कुशवाहा, सुरेंदर सिंह शिक्षक, अर्जुन सिंह शिक्षक पार्टी के वरीय नेता शौकत अली, राज बल

वर्ल्‍ड होम्‍योपैथी डे पर ‘हील विद होम्‍योपैथी’ का अनावरण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्‍ली :  1796 में जर्मनी में होम्‍योपैथी की संस्‍थापना की थी। तब से ही होम्‍योपैथी विकसित होते-होते, विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अनुसार दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी चिकित्‍सा–प्रणाली बन गई। आज दुनिया में 50 करोड़ लोगों को होम्‍योपैथी पर भरोसा है और होम्‍योपैथी इंडस्‍ट्री 7000 करोड़ रूपये की है। इस छोटी, लेकिन जरूरी किताब में डॉ. मुकेश बत्रा ने होम्‍योपैथी पर अपने पाँच दशकों के पेशे का विस्‍तृत अनुभव और गहन ज्ञान दिया है। हील विद होम्‍योपैथी में मानव शरीर और उसे प्रभावित करने वाले रोगों पर जानकारी है और अध्‍यायों को सिर से लेकर पैर तक के लिये व्‍यवस्थित किया गया है। पद्मश्री विजेता और होम्‍योपैथी क्लिनिक्‍स की सबसे बड़ी श्रृंखला डॉ. बत्रा’ज़ हेल्‍थकेयर के संस्‍थापक डॉ. मुकेश बत्रा ने वर्ल्‍ड होम्‍योपैथी डे पर अपनी 9वीं किताब का अनावरण किया है। यह डॉ. सैम्‍युएल हेनीमन की 267वीं जन्‍म-जयंती है,  बीमारियों के आम कारणों, लक्षणों और संभावित परेशानियों की सूची के साथ होम्‍योपैथिक उपचार और सलाह भी दी गई है, जिसका उपयोग पाठक कर सकता है। डॉ. बत्रा होम्‍योपैथी के एक विशेष पहलू

ऑल इंडिया सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर एसोसिएशन के संतोष तिवारी प्रेसिडेंट व नरेश कुमार बने सेक्रेटरी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।ऑल इंडिया सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर एसोसिएशन राजस्थान सर्कल के जनरल बॉडी इलेक्शन के परिणाम जारी हुए। इसमें संतोष कुमार तिवारी प्रेसिडेंट, देशराज मीना वाइस प्रेसिडेंट, नरेश कुमार महासचिव, देवेश कुमार शर्मा जॉइंट सक्रेटरी राजस्थान, देवेंद्र गुर्जर जॉइंट सेक्रेटरी अलवर और श्रवण कुमार कोषाध्यक्ष पद पर चुने गए। इस चुनाव में चीफ इलेक्शन ऑफिसर के रूप में एस एस झांजरिया, इलेक्शन ऑफिसर सीताराम मीना और बृजेन्द्र कुमार शामिल थे। इन्होंने ही परिणाम जारी किया। ये चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ है।