संदेश

जुलाई 22, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Rajasthan Journalists Protest पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग { Qutub Mail }

चित्र

राजस्थान कांग्रेस ने सोशल मीडिया सदस्यता अभियान के लिए फोन नम्बर लाँच किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   भाजपा के झूठ को ऊजागर करने के लिए समसामयिक मुद्दों की पूर्ण जानकारी बताकर आमजन को सच का आईना दिखाये और उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाना है ।एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने सोशल मीडिया सदस्यता अभियान के लिए 9694156200 फोन नम्बर लाँच किया , जयपुर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया एवं डिजीटल प्लेटफार्म्स विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर के इन्दिरा गाँधी सभागार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सोशल मीडिया सदस्यता अभियान की शुरूआत भी की गई। एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने सोशल मीडिया सदस्यता अभियान के लिए 9694156200 फोन नम्बर लाँच किया, जिस पर मिस्ड कॉल के माध्यम से सदस्यता अभियान में भाग लिया जा सकता है । बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की जनकल्याणकारी सरकार जनहित में अच्छे फैसले और योजनाओं का निर्माण कर प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुँचा रही ह

एनएसई एकेडमी ने परिचालन में उत्‍कृष्‍टता को बढ़ावा देने के लिये ‘ओएनडीसी एकेडमी’ लॉन्‍च की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्‍ली : ओएनडीसी, देश में ई-कॉमर्स के पारितंत्र को लोकतांत्रिक बनाने के लिये अपनी तरह की पहली अनूठी पहल, ने नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड की एक सहायक कंपनी एनएसई एकेडमी लिमिटेड के सहयोग में ओएनडीसी एकेडमी लॉन्‍च करने की घोषणा की है। यह घोषणा आईआईटी दिल्‍ली में आयोजित एक कार्यक्रम में की गई। ओएनडीसी एकेडमी का मकसद सर्टिफिकेशन के साथ सीखने का विशिष्‍ट अनुभव प्रदान करके बड़े और छोटे विक्रेताओं के लिये समान अवसर निर्मित करना है, जो ई-कॉमर्स में ज्‍यादा प्रभावी ढंग से परिचालन करने और इसके ज्‍यादा से ज्‍यादा अवसरों का लाभ उठाने में प्रतिभागियों की मदद करेंगे। ओएनडीसी एकेडमी ने शैक्षणिक संसाधनों के एक भंडार की कल्‍पना की है, जिसमें पाठ्य एवं वीडियो सामग्री शामिल है। यह सभी प्रतिभागियों के लिये ई-कॉमर्स की एक सफल यात्रा के लिये व्‍यापक मार्गदर्शन एवं सर्वश्रेष्‍ठ पद्धतियों की पेशकश करती है, चाहे वे विक्रेता हों या ई-कॉमर्स को संभव बनाने वाले बायर या सेलर ऐप्‍स। ओएनडीसी एकेडमी खासतौर पर विक्रेताओं और विक्रेता तंत्र के प्रतिभागियों के लिए लर्निंग कंटेन्‍ट देने पर फ

उपन्यास याज्ञसेनीपर पर राष्ट्रीय महिला संगोष्ठी का आयोजन होगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नयी दिल्ली -  केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय तथा संगीत नाटक अकादमी तथा महिला-20 के संयुक्त तत्त्वाधान में विदुषी प्रतिभा राय रचित बहुचर्चित उपन्यास याज्ञसेनी को लेकर एक राष्ट्रीय महिला संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है । इसमें याज्ञसेनी अर्थात विश्व प्रसिद्ध नारी द्रौपदी के विविध चारित्रिक वैशिष्ट्य का जो भारतीय साहित्य में अंकन किया गया उनको लेकर देश के अनेक विद्वान विशेष कर के विदुषी अपने अपने साहित्य से जुड़े विचारों को रखेंगी । इस उद्घाटन समारोह पर शिक्षा मन्त्री धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे और इसके समापन में मन्त्री निर्मला सीतारमण ,वित्त एवं कंप्लेंट अफ्येर्स की उपस्थिति होगी । यह द्विदिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन जो 27-28 जुलाई को कमानी तथा श्रीराम ऑडिटोरियम में होना सुनिश्चित हुआ है जिसका मुख्यतया आयोजन का वागडोर स्त्री समूह को ही सौंपा गया है , ताकि दुनिया की यह आधी आबादी अपने मनोनुकूल इसका भव्य आयोजन कर सकें । ताकि पुरुष समाज की अपेक्षा स्वयं स्त्री समाज इस पर विचार कर सकें कि याज्ञसेनी अर्थात द्रौपदी के विषय में अन्तत: क्या सोचती समझती हैं ?   मन्त्री निर्मला सीतारमण

जीडी गोयनका युनिवर्सिटी और फोर्टिस मेंटल हेल्थ प्रोग्राम किशोरों के लिए जोखिम प्रबन्धन पर आयोजित सबसे बड़ा सम्मेलन

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०   जीडी गोयनका युनिवर्सिटी, फोर्टिस मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के सहयोग से स्कूली बच्चों में जोखिम भरे व्यवहार के प्रबन्धन पर एक सम्मेलन का आयोजन कर रही है। देश भर से स्कूल काउन्सलर्स इस कार्यक्रम ‘VARTAH: Values - Awareness – Reform – Thrive – Action – Hope’ (मूल्य-जागरूकता-सुधार-प्रगति- कार्रवाई-आशा) में एकजुट हुए है।  राष्ट्रीय स्तर के इस आधुनिक स्कूल काउन्सलर्स सम्मेलन VARTAH का उद्देश्य शैक्षणिक प्रणाली में सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य की संस्कृति को बढ़ावा देना है। सम्मेलन ने स्कूल काउन्सलर्स एवं शिक्षकों को बच्चों एवं किशारों के कल्याण से जुड़े पहलुओं जैसे जागरुकता, सुधारों एवं कार्यों पर चर्चा और विचार-विमर्श का मौका प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान किंग्स युनिवर्सिटी कनाडा, जेम्स कुक युनिवर्सिटी, सिंगापुर से आए प्रवक्ताओं एवं अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा से जुड़े विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इन सत्रों के दौरान बच्चों एवं किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों, इसकी संभावना की पहचान जैसे विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही इन समस्याओं के लिए व्यवहारिक समा

जयपुर में 23 जुलाई को अग्र महाकुम्भ में अग्रवाल समाज दिखाएगा अपनी ताकत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन और ऑल राजस्थान अग्रवाल समाज सेवा समिति के तत्वावधान में प्रदेश का अग्रवाल समाज 23 जुलाई को जयपुर में विराट अग्र महाकुम्भ का आयोजन करेगा। महाकुम्भ में जयपुर सहित प्रदेश के समस्त जिलों के समाज बंधु बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे। साथ ही प्रदेश की 200 में से 140 विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व होगा। महाकुम्भ के अध्यक्ष राजेंद्र केडिया ने बताया कि महाकुंभ में एक लाख से अधिक समाज बंधु प्रदेश के कोने-कोने से शमिल होंगे।  महाकुंभ का मंच पूरी तरीके से गैर राजनीतिक होगा और मंच से सिर्फ समाज हित की बातें की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ के लिए बकायदा एक मांग पत्र तैयार किया गया है, जिसमें सबसे प्रमुख मांग विधानसभा चुनावों में पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने की है। प्रदेश की सभी पार्टियों से 20-20 टिकट देने की मांग की गई है। ऐसा नहीं करने पर समाज नोटा का बटन दबाने का फैसला भी कर सकता है। प्रदेश की लगभग 140 विधानसभा सीटों पर अग्रवाल समाज के मतदाताओं की अच्छी संख्या है। इसके बावजूद समाज को मिलने वाली सीटों की संख्या हर चुनाव में कम होती जा रही हैं।

प्रवीण चंद छाबड़ा की पुत्र वधु नीरु ने चावल की कला कृति राज्यपाल को भेंट की

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - प्रवीण चंद छाबड़ा की पुत्र वधु नीरु ने चावल की कला कृति राज्यपाल को भेंट की।  राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में कलाकार निरू छाबड़ा द्वारा चावल पर सूक्ष्म लेखन कर बनाई कृति "पर्यावरण एक समग्र दृष्टि" का अवलोकन किया ।  कृति में 700 से अधिक चांवलो पर सूक्ष्म लेखन किया गया है। "पर्यावरण एक समग्र दृष्टि "के माध्यम से पर्यावरण के तत्व, रक्षा, रक्षा के परिणाम, विनाश के कारण, अविनाश के परिणाम को बताते हुए, वृक्षों के संरक्षण, सुरक्षा ,समाधान , संवर्धन लिख कृति के माध्यम से पर्यावरण के महत्व को दर्शाया है।

मिर्गी के इलाज के साथ जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता : राज्यपाल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मिर्गी रोग पर शहर में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ईकॉन 2023 शुरू हो गई। राज्यपाल कलराज मिश्र और गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. सुधीर भंडारी ने कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। विभिन्न तकनीकी सत्रों में देशभर के सीनियर एक्सपर्ट्स ने मिर्गी के इलाज और उसके मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी। इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि इस तरह की संगोष्ठियों में जानकारी के आदान प्रदान से चिकित्सा के क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलती हैं। इस बीमारी की भ्रांतियां बहुत हैं इसीलिए इसके इलाज के साथ जागरूकता को बढ़ाना भी बेहद आवश्यक है।  कई मरीजों की तो पहचान तक नहीं हो पाती। एक तरफ हम चांद तक पहुंच गए हैं जबकि मिर्गी जैसी बीमारी की भ्रांतियों के कारण अब भी इसका इलाज सभी लोगों तक नहीं पहुंच पाता। इस दौरान राज्यपाल ने संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का वाचन भी किया। गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा कि 70 प्रतिशत मिर्गी के मरीज नियमित रूप से दवा लेकर इस बीमारी को नियंत्रित कर सकते हैं। अब ऐसा उपचार आ गया है जिसकी लागत भी कम है जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा मरीजों को इसका इलाज मिल रहा है। ईकॉन -

56वां आईएचजीएफ फर्नीचर मेला’23, 12-16 अक्टूबर इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में

चित्र
० आशा पटेल ०  नयी दिल्ली  । दुनिया के सबसे बड़े हस्तशिल्प मेलों में से एक आईएचजीएफ-दिल्ली मेला ऑटम एवं फर्नीचर मेला’23 का 56 वां संस्करण 12-16 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। सभी इस मेगा सोर्सिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से कारोबार का विस्तार करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह मेला ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में विदेशी खरीदारों, खरीदारी और सोर्सिंग पेशेवरों के साथ-साथ बड़े घरेलू वॉल्यूम खुदरा खरीदारों के लिए खुला है। मेले के 56वें संस्करण को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए आयोजित मेला समिति की बैठक के दौरान  नरेश बोथरा को आईएचजीएफ दिल्ली मेला ऑटम एवं फर्नीचर मेला स्वागत समिति'2023 के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है, आर.के. वर्मा, कार्यकारी निदेशक-ईपीसीएच ने सूचित किया। ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने बताया, श्री नरेश बोथरा, मैनेजमेंट ग्रेजुएट, 1994 से जोधपुर, राजस्थान के प्रमुख हस्तशिल्प निर्यातक हैं और मेसर्स बोथरा इंटरनेशनल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।  वह दुनिया भर में 30 से अधिक देशों को निर्यात कर रहा है। वह विभिन्न समितियों के सदस्य रहे हैं और निर्