संदेश

बिज़नेस लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

KISNA डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी ने कोलकाता में 39वां शोरूम लॉन्च किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता, किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने कोलकाता,कंकुरगाछी में अपने दूसरे शो रूम का शुभारंभ किया। यह वेस्ट बंगाल का तीसरा और भारत का 39वाँ एक्सक्लूसिव शोरूम है। उद्घाटन के अवसर पर हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और एमडी घनश्याम ढोलकिया और किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के निदेशक पराग शाह उपस्थित थे। भव्य शुभारंभ के अवसर पर किसना, ग्राहकों को डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 100% तक और गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 20% तक की छूट दे रहा है। इसके अतिरिक्त, सितंबर माह के लिए किसना अबकी बार आपके लिए शॉपिंग करों और जीतो कार के नाम से एक लकी ड्रॉ भी चला रहा है। ग्राहकों को इसमें हिस्सा लेने के लिए 20,000 रुपए या अधिक की डायमंड / प्लैटिनम / सॉलिटेयर ज्वेलरी, या फिर 50,000 रुपए तक की गोल्ड ज्वेलरी खरीदनी होगी। चुने गए भाग्यशाली विजेताओं को किसना की ओर से एक कार उपहार में दी जाएगी। उद्घाटन के अवसर पर घनश्याम ढोलकिया, संस्थापक और प्रबंध निदेशक, हरी कृष्णा ग्रुप, ने कहा, "कोलकाता में अपने दूसरे एक्सक्लूसिव शोरूम के साथ, हमारा लक्ष्य ऐसे आभूषण पेश करना है जो शहर की अनू

एसीटी फाइबरनेट ने तीन नए एंटरटेनमेंट बंडल प्लान पेश किए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : एसीटी फाइबरनेट (एट्रिया कन्वर्जेंस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड) ने नए प्‍लांस के साथ मौजूदा पेशकशों को अपग्रेड करने की घोषणा की है। इन प्‍लांस को हाई स्पीड इंटरनेट और डिजिटल एंटरटेनमेंट की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। एडवांस्ड एसीटी स्मार्टफाइबर तकनीक का लाभ उठाते हुए, कंपनी ने बजट-अनुकूल ब्रॉडबैंड प्लान्स की एक सीरीज को पेश किया है,जो 50 एमबीपीएस के लिए मात्र 549 रुपये से शुरू होती है और 1999 रुपये में 1 जीबीपीएस तक चलती है। यह तकनीक यूजर्स के लिए समर्पित वर्चुअल स्पीड लेन को सुनिश्चित करती है,  जो बाधा मुक्त बैंडविड्थ की पेशकश करते हुए स्ट्रीमिंग, गेमिंग और व्यापक डाउनलोडिंग सहित असंख्य ऑनलाइन गतिविधियों के लिए आदर्श विकल्प के तौर पर उभर कर सामने आता है। आज के डिजिटल युग में डेटा की असीमित जरूरत को पूरा करने की स्थिति को समझते हुए एसीटी फाइबरनेट की योजनाओं को असीमित डेटा की निष्‍पक्ष उपयोग नीति (एफयूपी) के साथ बनाया गया है। यह दृष्टिकोण प्रभावी रूप से यूजर्स को वास्तव में असीमित डेटा प्रदान करता है। यहां तक कि एफयूपी के बाद स्पीड या कनेक्टिव

लैमन ने पांच महीनों में पांच लाख से अधिक यूजर्स बनाए

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली : लैमन ने लॉन्च के पहले पांच महीनों में पांच लाख यूजर्स प्राप्त कर लिए हैं। यह ऐप पहले बार निवेश करने वालों के लिए खोज और निर्णय लेने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है और वर्तमान में यह म्यूचुअल फंड्स, डायरेक्ट स्टॉक्स, आईपीओ में निवेश और फ्यूचर्स और ऑप्शंस (एफ एंड ओ) में ट्रेडिंग का विकल्प प्रदान कर रहा है। लैमन के को-फाउंडर, आशीष सिंघल ने कहा, "लैमन में, हमारा लक्ष्य निवेश को सभी के लिए सरल और सुलभ बनाना है। सिर्फ पांच महीनों में पांच लाख यूजर्स तक पहुंचना एक मजबूत संकेत है कि हम सही मार्ग पर हैं। हमने अपने प्लेटफ़ॉर्म को इस प्रकार डिज़ाइन किया है कि यह युवाओं को निवेश के अवसरों का लाभ उठाने और अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सशक्त बनाता है।" इस प्लेटफ़ॉर्म के डिज़ाइन और सुविधाओं ने निवेशकों को बहुत प्रभावित किया है, जिसमें कुल उपयोगकर्ताओं में से लगभग 36% पहले बार निवेश करने वाले हैं। इनमें से लगभग 68% निवेशक टियर 2 और 3 शहरों से हैं और 65% उपयोगकर्ता 18-25 वर्ष की आयु के बीच हैं, जो कि ऐप की जरूरतों को पूरा क

रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने किया अंतरराष्ट्रीय फ़ैशन कंपनी डेल्टा गैलील से करार

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रिलायंस रिटेल ने अंतरराष्ट्रीय ब्रैंड डेल्टा गैलील के साथ एक जॉइंट वेंचर किया है जिसके ज़रिए डेल्टा गैलील अपने उत्पाद भारत में लाएगा। रिलायंस रिटेल और डेल्टा गैलिल के बीच 50/50 यानि बराबर की साझेदारी की जा रही है। इस साझेदारी का उद्देश्य भारतीय बाजार में फ़ैशन उद्योग को नए सिरे से परिभाषित करना है। डेल्टा गैलिल, नवाचार और बेहतरीन उत्पाद के लिए जाना जाता है। इस वेंचर के माध्यम से डेल्टा गलील तेज़ी से बढ़ते भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहता है। साथ ही वो अपने इंटिमेट एपेरल और एक्टिववेयर ब्रांडों को खुदरा, थोक और डिजिटल चैनलों के माध्यम से पेश करेगा। इस साझेदारी के माध्यम से, डेल्टा गैलिल रिलायंस के अपने स्थापित ब्रांडों के लिए उत्पादों की डिजाइन और विनिर्माण में भी सहायता प्रदान करेगा। रिलायंस रिटेल के प्रबंध निदेशक, वी सुब्रमण्यम ने कहा, "डेल्टा गैलिल की वैश्विक नवाचार और उत्पाद उत्कृष्टता की प्रतिष्ठा, रिलायंस रिटेल की भारतीय उपभोक्ताओं को गुणवत्ता और नवाचार उत्पादों की पेशकश करने की प्रतिबद्धता के साथ सहजता से जुड़ती है।" डेल्टा गैलिल

आर्टेमिस अस्पताल ने शुरू की सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  गुरुग्राम : आर्टेमिस अस्पताल ने पुराने गुरुग्राम के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। आर्टेमिस अस्पताल ने गुरुग्राम के सिविल लाइंस के ओल्ड ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स पर अपनी सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी की शुरुआत की है। आर्टेमिस हॉस्पिटल्स के ग्रुप हेड सेल्स एंड मार्केटिंग असगर अली ने बताया कि इस मौके पर आर्टेमिस अस्पताल के ऑर्थोपेडिक एंड स्पाइन सर्जरी कल्सल्टेंट डा. वरुण खन्ना व जनरल एंड मिनिमैली इन्वेसिव सर्जरी कल्सल्टेंट डा. मनु चौधरी मौजूद रहे। उनका कहना है कि प्रत्येक मंगलवार को प्रात: 12 बजे से 2 बजे तक जनरल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक एंड स्पाईन सर्जरी की ओपीडी होगी, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी। इस सुविधा के शुरु हो जाने से लोगों को दूरदराज के क्षेत्रों में उपचार कराने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। भविष्य में ओपीडी में चिकित्सकों की संख्या में वृद्धि की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक रोगियों की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिलाया जा सके। आर्टेमिस अस्पताल के ऑर्थोपेडिक एंड स्पाइन सर्जरी कल्सल्टेंट डा. वरुण खन्ना व जनरल एंड

मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल में आई 150 वॉट होलमियम लेजर मशीन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। किडनी स्टोन और प्रोस्टेट से जुड़ी समस्याओं का इलाज अब वर्ल्ड क्लास तकनीक से होगा। इसके लिए मानसरोवर स्थित मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल में प्रदेश की पहली अत्याधुनिक लेजर मशीन स्थापित हुई है जो किडनी के किसी भी कोने में बनी पथरी को बिना सर्जरी के निकाला जा सकता है।  हॉस्पिटल में आयोजित उद्घाटन समारोह और प्रेस कॉन्फ्रेंस में हॉस्पिटल के सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ. नितिन नेगी ने इस तकनीक के बारे में विस्तार से बताया। आरजीएचएस की प्रोजेक्ट डायरेक्टर शिप्रा विक्रम ने इस मशीन का उद्घाटन किया।  इस मौके कर हॉस्पिटल के डायरेक्टर नेहा गुप्ता और अजय गुप्ता ने कहा कि नई तकनीक से सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि आस पास के राज्यों के लोगों को भी बहुत राहत मिलेगी। डॉ. नितिन नेगी ने जानकारी दी कि इस मशीन में 150 वॉट की होलियम लेजर तकनीक है। किडनी स्टोन के इलाज के लिए लचीला यूरेट्रोस्कोप का इस्तेमाल किया जाता है जो 270 डिग्री तक मुड़ सकता है। पेशाब मार्ग से लेकर ऊपर किडनी तक का रास्ता कई जगह से घुमावदार होता है। इस यूरेट्रोस्कोप से आसानी से पहुंच सकते हैं। इससे किडनी में किसी भी जगह पथरी हो

एनटॉड फार्मास्यूटिकल्स के प्रेस्वू आई ड्रॉप्स को डी सी जी आई द्वारा मिली मंजूरी

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली : भारतीय फार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्री में नामी कंपनी एनटॉड फार्मास्यूटिकल्स को उनके इनोवेटिव 'प्रेसवू' आई ड्रॉप्स के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मंजूरी मिल गई है। प्रेसवू प्रेसबायोपिया के इलाज़ में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस ऑय ड्रॉप पर एनटॉड फार्मास्यूटिकल्स को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी (SEC) से पहले ही मंजूरी मिल चुकी थी। प्रेसवू भारत में पहली आई ड्रॉप है जिसे विशेष रूप से प्रेसबायोपिया से पीड़ित व्यक्तियों के लिए बिना चश्मे के पढ़ने के लिए बनाया गया है। प्रेसबायोपिया एक उम्र से संबंधित सामान्य दृष्टि की बीमारी है। इस बीमारी से आमतौर पर 40 से ज्यादा उम्र के लोग पीड़ित होते हैं। कंपनी ने प्रेसवू के निर्माण और प्रक्रिया के संदर्भ में इस आविष्कार के लिए पेटेंट के लिए भी आवेदन किया है। एनटॉड का यह फॉर्मूला न केवल पढ़ने वाले चश्मे से छुटकारा दिलाता है बल्कि मरीज़ को एक अतिरिक्त लाभ देता है जैसे कि यह आँखों को नमी देने में भी मदद करता है।  ये आई ड्रॉप आंसू के PH को तेजी से अनुकूलित कर

आरईसी लिमिटेड भारत इलेक्ट्रिसिटी–पॉवरिंग इंडिया अवार्ड्स 2024 में "वर्ष की नोडल एजेंसी" के रूप में हुई सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली – आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के तहत महारत्न सीपीएसयू और प्रमुख एनबीएफसी, को भारत इलेक्ट्रिसिटी – पॉवरिंग इंडिया अवार्ड्स 2024 में “नोडल एजेंसी ऑफ द ईयर” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ऊर्जा क्षेत्र में आरईसी की अभिनव पहल और नेतृत्व का प्रमाण है, जो भारत के बिजली बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण प्रगति को प्रेरित करता है। यह पुरस्कार पावरजेन इंडिया और इंडियन यूटिलिटी वीक 2024 के दौरान प्रदान किया गया, जो एक प्रमुख कार्यक्रम है जो उद्योग जगत के नीति निर्माताओं और ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों को एक साथ लाता है। आरईसी लिमिटेड की ओर से कार्यकारी निदेशक (आरडीएसएस), प्रभात कुमार सिंह ने पुरस्कार स्वीकार किया, जिससे कंपनी की उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता और भारत की सतत ऊर्जा यात्रा में एक प्रमुख प्रतिभागी के रूप में इसकी भूमिका पर बल मिला। आरईसी लिमिटेड ने देश के बिजली क्षेत्र को आधुनिक बनाने और सबसे दूरदराज के इलाकों में भी बिजली की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रमुख सरकारी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

किया इंडिया ने सेल्‍टोस,सोनेट और कैरेंस के ग्रैविटी ट्रिम्‍स लॉन्च किए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : एक मिलियन घरेलू बिक्री का आंकड़ा पार करने वाली कार निर्माता, किया इंडिया ने अपने परिचालन के 5 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर कंपनी ने अपने सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल सेल्‍टोस, सोनेट, और कैरेंस के ग्रैविटी वैरिएंट को लॉन्‍च किया। ये नए ट्रिम्स किया के प्रोडक्‍ट्स के प्रीमियम महत्‍व को बढ़ाते हैं, जिससे भारतीय बाजार में ब्रांड की स्थिति और मजबूत होती है। ग्रैविटी ट्रिम की पेशकश के साथ, किया का प्रमुख मॉडल, सेल्‍टोस अब प्रभावशाली 24 वैरिएंट को पेश कर रहा है। नए लॉन्च किए गए ग्रैविटी वैरिएंट में पेट्रोल G1.5 ग्रेविटी IVT, पेट्रोल G1.5 ग्रैविटी MT और डीजल 1.5L CRDi VGT ग्रैविटी 6MT शामिल हैं। सेल्‍टोस ग्रैविटी ट्रिम में प्रीमियम अपग्रेड की सीरीज है, जिसमें डैश कैम, 10.25” डिजिटल एलसीडी क्लस्टर, ड्राइवर और पास बैठे दोनों यात्रियों के लिए हवादार सीटें, बीओएसई स्पीकर सिस्टम और ऑटो-होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी) शामिल हैं। ग्रैविटी ट्रिम में 17 इंच के मशीन्‍ड पहिये, चमकदार ब्लैक रियर स्पॉइलर, बॉडी-कलर्ड दरवाजे के हैंडल और एक विशेष ग्रैविटी एम्ब्ल

पेटीएम ने गणेश चतुर्थी के लिए ट्रैवल कार्निवल सेल शुरू की ; फ्लाइट,ट्रेन और बस टिकटों पर विशेष छूट

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - पेटीएम ने 9 सितंबर तक पेटीएम ट्रैवल कार्निवल सेल की घोषणा की है, जो उपयोगकर्ताओं को फ्लाइट, ट्रेन और बस टिकटों पर विशेष छूट प्रदान करती है। यह सीमित समय की पेशकश त्यौहारी यात्रा को और अधिक किफायती बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है। फ्लाइट बुकिंग के लिए, पेटीएम प्रोमो कोड “FLYAXIS” का उपयोग करके एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए भुगतान पर ₹1,500 तक की फ्लैट 12% छूट दे रहा है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर, उपयोगकर्ता "INTLAXIS" के साथ ₹5,000 तक की 10% छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, क्रेडिट कार्ड EMI का विकल्प चुनने वाले उपयोगकर्ता "FLYAXISEMI" के साथ ₹2,000 तक की 12% छूट या "INTLAXISEMI" के साथ अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर ₹7,500 तक की 10% छूट का आनंद ले सकते हैं।  कंपनी बस टिकट बुकिंग पर छूट भी दे रही है। उपयोगकर्ताओं को प्रोमो कोड "BUSFESTIVE" के साथ ₹300 तक की फ्लैट 12% छूट मिलती है। पेटीएम "बुकिंग फॉर फीमेल" सुविधा प्रदान करता है जो महिला यात्रियों को अन्य महिला यात्रियों की सिफारिशों के आधार पर

क्लब महिंद्रा जैसलमेर : शानदार विरासत और रोमांच का अनुभव

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  राजस्थान की स्वर्ण नगरी जैसलमेर में स्थित,क्लब महिंद्रा जैसलमेर रिसॉर्ट इतिहास,संस्कृति और रोमांच का अनूठा दृश्य प्रस्तुत करता है। विश्व प्रसिद्ध जैसलमेर किले के पास और कुंभलगढ़ और जोधपुर से ड्राइविंग दूरी के भीतर सुविधाजनक रूप से स्थित, रिसॉर्ट आपके प्रवास में ऐतिहासिक रोमांच का एक दिलकश स्पर्श जोड़ता है। यहां जैसलमेर हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन से हवाई, रेल और सड़क मार्ग किसी भी तरीके से पहुंचा जा सकता है। यह रिसॉर्ट 11 अगस्त से 31 मार्च तक मौसमी रूप से संचालित होता है।  दिसंबर से जनवरी तक के पीक सीजन के दौरान, इसमें ऑक्यूपेंसी 90 प्रतिशत तक हो जाती है। इस तरह  विश्राम और नवीन खोज दोनों के लिहाज से यह एक सर्वश्रेष्ठ डेस्टिनेशन है। विशाल थार रेगिस्तान की पृष्ठभूमि में स्थित इस रिसॉर्ट में 69 बड़े और विशाल कमरे हैं। यहां आने पर मेहमानों का पारंपरिक कच्ची घोड़ी, ढोल और आरती-टीका समारोहों के साथ स्वागत किया जाता है, जो एक समृद्ध सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करता है। रिसॉर्ट में जीमण रेस्तरां में भोजन करना एक शानदार अनुभव है। यहां आपको मिलता है ऑथेंटिक राजस्थानी फूड जिसमें शामि

"ड्रोन हब" को बढ़ावा देने हेतु लांच किया नया ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली। ड्रोन पायलट प्रशिक्षण कंपनी ने एवरी थिंग ड्रोन को समर्पित एक अभिनव ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 'ड्रोन हब' लॉन्च किया है। यह प्लेटफ़ॉर्म ड्रोन, ड्रोन पार्ट्स, उपभोग्य वस्तुएं, एवियोनिक्स और बीआईएस-अनुमोदित ड्रोन बैटरी सहित उत्पादों का व्यापक चयन प्रदान करता है। ड्रोन डेस्टिनेशन के सीईओ चिराग शर्मा ने इस लॉन्च के महत्व पर प्रकाश डाला: “ड्रोन हब भारत के ड्रोन क्षेत्र का समर्थन करने के लिए एवरी थिंग ड्रोन्स की हमारी पहल में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हम ड्रोन ऑपरेटरों के सामने आने वाली सोर्सिंग चुनौतियों को पहचानते हैं और हमारा प्लेटफ़ॉर्म एक सहज खरीदारी अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

गोदरेज अप्लायंसेज ने AI से संचालित फ्रंट लोड वॉशिंग मशीनों के लिए ऑटोमेटिक मैन्यूफेक्चरिंग लाइन लॉन्च किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप की इकाई गोदरेज एंड बॉयस के अप्लायंसेज कारोबार ने आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस तकनीक द्वारा संचालित पूरी तरह से स्वचालित फ्रंट-लोड वॉशिंग मशीनों की अपनी नई रेंज के लिए प्रोडक्शन फेसिलिटी को जोड़कर अपनी विनिर्माण क्षमताओं का और विस्तार किया है। पुणे के पास शिरवल में 1 लाख वर्ग फुट में फैली इस नई फेसिलिटी में मशीनरी, उपकरण, बुनियादी ढांचे और बैकवर्ड इंटीग्रेशन के लिए करीब 100 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। शिरवल में पूरी तरह से स्वचालित इस फेसिलिटी में प्रति वर्ष 3 लाख फ्रंट-लोड वाशिंग मशीनों की निर्माण क्षमता कि जायेगी। इस तरह वाशिंग मशीनों के बाजार में गोदरेज अप्लायंसेज की बाजार उपस्थिति और मजबूत होगी। साथ ही, ब्रांड के स्वचालित वाशिंग मशीन पोर्टफोलियो का उत्पादन भी लगभग दोगुना हो जाएगा। इस ग्रीनको प्लैटिनम प्लस प्रमाणित फैक्ट्री में रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, सेमी और टॉप-लोड वाशिंग मशीन, मेडिकल रेफ्रिजरेटर, इंसुली कूल और क्यूब जैसे अन्य उपकरणों का निर्माण भी किया जाता है। नई असेंबली लाइन पर टिप्पणी करते हुए, गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस ह

टीवीएस कंपनी ने लांच किया ऑल-न्यू टीवीएस जूपिटर 110

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, टीवीएस मोटर कंपनी ने ऑल-न्यू टीवीएस जूपिटर 110 लॉन्च किया। यह स्कूटर नेक्स्ट जनरेशन के इंजन के लिहाज से इस सेगमेंट में पहली बार पेश किए गए कई फीचर्स से लैस है। टीवीएस जूपिटर अपने 65 लाख ग्राहकों की कई तरह की जरूरतों को लगातार पूरा करता आया है। लान्च के मौके पर टीवीएस मोटर कं के वाइस प्रेसिडेंट,अरविन्द कुमार गुप्ता ने मीडिया से कहा, 'टीवीएस जुपिटर 110 पिछले एक दशक से टीवीएस मोटर स्कूटर पोर्टफोलियो का अगुवा रहा है। समय के साथ 65 लाख परिवारों ने इस उत्पाद में अपना विश्वास जताया है,  जिससे यह भारत के सबसे बड़े ऑटोमोटिव ब्रांडों में से एक बन गया है। 'ज्यादा का फायदा' के मूल मंत्र को नए सिरे से तैयार किए गए ऑल-न्यू टीवीएस जुपिटर द्वारा और मजबूत किया गया है। ज्यादा जगह, बेहतर ईंधन दक्षता, आज के जमाने का डिजाइन, स्कूटर को अपनी श्रेणी में अलग बनाता है।  गुप्ता ने बताया कि टीवीएस जूपिटर 110 में 113.3 सीसी, सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक इंजन है जो 6500 आरपीएम पर 5.9 किलोवाट की पावर और 5,000 आरपीएम पर 9.8 एनएम और 5,000 आरपीएम पर 9.2 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। स्कूटर

सिंथॉल ने लॉन्च किया फोम बॉडीवॉश फॉर्मेट

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने भारत में बॉडीवॉश में जबरदस्त बदलाव लाने के लिए एक बार फिर से इनोवेशन का सहारा लिया है। इस इनोवेशन की लागत लगभग 900 करोड़ रुपये आई है। कंपनी ने अपने सिंथॉल ब्रांड के तहत फोम आधारित बॉडीवॉश फॉर्मेट पेश किया है। सिंथॉल फोम बॉडीवॉश नाम का यह प्रॉडक्ट एक इंस्टेंट ऑटोमैटिक फोमर के साथ आता है, जिससे लूफा की जरूरत नहीं पड़ती। अन्य बॉडी वॉश उत्पादों के विपरीत, जिन्हें धोना मुश्किल होता है और जिन्हें अधिक पानी की आवश्यकता होती है, सिंथॉल फोम बॉडीवॉश को धोना आसान है।  भारत में 90 प्रतिशत लोग नहाने के लिए साबुन का उपयोग करते हैं, जबकि केवल 9 फीसदी लोग ही बॉडी वॉश, शॉवर जेल या शॉवर क्रीम का उपयोग करते हैं। बॉडीवॉश श्रेणी को अपनाने में कई बाधाएँ हैं, जिनमें कीमत, बॉडीवॉश का उपयोग करने के लिए अतिरिक्त खर्च जैसे लूफा पर खर्च और नहाने के लिए आवश्यक समय शामिल हैं। लूफा कीटाणुओं के छिपने की भी एक बेहतरीन जगह है। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का सिंथॉल फोम बॉडीवॉश इसी ज़रूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है और यह उपभोक्ताओं की सभी चिंताओं

2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ‘विकसित राजस्थान’ का होना जरूरी : मुख्यमंत्री

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | 'राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 ‘इन्वेस्टर मीट’ मुंबई में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया । इस ‘इन्वेस्टर मीट’ के दौरान राजस्थान में निवेश के लिए राज्य सरकार के ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन और विभिन्न उद्योगपतियों के बीच 4.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री के अलावा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस ‘इन्वेस्टर मीट’ में उद्योग एवं व्यापार जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुए और इस दौरान अक्षय ऊर्जा, सीमेंट, केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स, नागरिक उड्डयन और आईटीआई के अपग्रेडेशन जैसे कई क्षेत्रों में निवेश के लिए एमओयू किया । प्रदेश में निवेश के लिए जिन प्रमुख भारतीय कंपनियों और औद्योगिक समूहों ने सरकार के साथ एमओयू किया, उनमें अदानी ग्रुप, वेदांता ग्रुप, जेएसडब्लू ग्रुप, टाटा ग्रुप, वारी ग्रुप, डालमिया ग्रुप और स्टार सीमेंट वगैरह शामिल हैं। इस अवसर पर, सरकार की ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की वेबसाइट https://rising.rajasthan.go

मेन्स वियर वेडिंग मार्केट में रेमंड लाइफ़स्टाइल को वृद्धि हासिल होने की उम्मीद

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर , रेमंड समूह की जल्द ही सूचीबद्ध होने वाली अलग इकाई रेमंड लाइफ़स्टाइल लिमिटेड “आरएलएल” ने 2027 तक तेज़ी से बढ़ते मेन्स वियर वेडिंग मार्केट में लगभग 7 प्रतिशत बाज़ार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 15 फीसदी चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) का लक्ष्य रखा है। भारतीय मेन्स वियर वेडिंग मार्केट का अनुमानित आकार लगभग 75,000 करोड़ रुपये है और रेमंड 100 वर्षों की विरासत के साथ इस मार्केट में सबसे बड़ी ब्रांडेड कंपनी है। रेमंड लाइफ़स्टाइल लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 में वेडिंग कारोबार से 2550 करोड़ रुपये की बिक्री की है, जिसमें रेमंड की वेडिंग और सेरेमोनियल पोशाक और इसकी भारतीय एथनिक वियर पेशकश एथनिक्स शामिल है। बढ़ते वेडिंग मार्केट पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में टिप्पणी करते हुए, रेमंड लाइफ़स्टाइल के सीईओ, श्री सुनील कटारिया ने कहा, ‘‘रेमंड ब्रांड की भारतीय वेडिंग मेन्स वियर मार्केट में एक प्रतिष्ठित और मजबूत स्थिति है। यह कहना उचित होगा कि रेमंड सूट के बिना कोई भी शादी पूरी नहीं होती। एथनिक्स ने बाजार में अपनी अलग स्थिति स्थापित कर ली है, इसलिए हम अगले तीन वर्षों में 300 अतिरिक

रियलमी 13 सीरीज़ 5जी की प्रि-बुकिंग 5 सितंबर तक 3000 रुपये तक के ऑफर

चित्र
० योगेसज ंजतत ०  नई दिल्ली : रियलमी ने अपनी बहुप्रतीक्षित रियलमी 13 सीरीज़ 5जी लॉन्च की। नंबर सीरीज़ में नए स्मार्टफोन के साथ ही रियलमी बड्स टी01 भी पेश किए गए। रियलमी 13 सीरीज़ 5जी अपनी अतुलनीय स्पीड के साथ स्मार्टफोन उद्योग में परफॉर्मेंस के मानकों को बदल देगी। रियलमी अपनी नंबर सीरीज़ नई टेगलाईनः ‘‘नैक्स्ट-जेन पॉवर’’ के साथ पेश कर रहा है। इसका उद्देश्य मिड-रेंज मूल्य वर्ग में पॉवर और परफॉर्मेंस के नए मानक स्थापित करना है। रियलमी 13 सीरीज़ 5जी नंबर सीरीज़ में अब तक की सबसे शक्तिशाली पेशकश है। इस लॉन्च के बारे में रियलमी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम रियलमी 13 सीरीज़ 5जी पेश करके बहुत उत्साहित हैं। यह हमारे सफर में एक बड़ी उपलब्धि है। इस लॉन्च के साथ हम नई टेगलाईनः ‘नैक्स्ट-जेन पॉवर’ लेकर आए हैं। रियलमी नंबर सीरीज़ में यह हमारे पोर्टफोलियो का केवल एक नया उत्पाद ही नहीं, बल्कि एक गेम-चेंजर है, जो मिड रेंज मूल्य वर्ग में पॉवर और परफॉर्मेंस के नए मानक स्थापित कर रहा है। रियलमी 13 सीरीज़ 5जी नंबर सीरीज़ में अब तक की सबसे शक्तिशाली पेशकश है। हमारा मानना है कि अपने आधुनिक फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ य

जियो ब्रेन लॉन्च करेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस : मुकेश अंबानी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : जियो ब्रेन जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 47वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए, चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने दी। कनेक्टेड इंटेलिजेंस, विश्व स्तरीय इंफ्रा के साथ आएगा। कंपनी “एआई एवरीवेयर फॉर एवरीवन” की थीम पर इसे लॉन्च करेगी।  जियो पूरे एआई को कवर करने वाले उपकरणों और प्लेटफार्मों का एक व्यापक सूट विकसित कर रहा है - जिसे ‘जियो ब्रेन’ कहा जाता है। अंबानी ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि रिलायंस के भीतर जियो ब्रेन को बेहतर बनाकर, हम एक शक्तिशाली एआई सेवा प्लेटफॉर्म बनाएंगे हम जामनगर में गीगावाट-स्केल एआई-तैयार डेटा सेंटर स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, जो पूरी तरह से रिलायंस की हरित ऊर्जा से संचालित होगा। हमारा लक्ष्य यहीं भारत में दुनिया की सबसे किफायती एआई इंफ़रेंसिंग बनाना है। इससे भारत में एआई एप्लिकेशन ज़्यादा किफ़ायती हो जाएँगे औय यह सभी के लिए सुलभ हो जाएगा।” इस मौके पर अंबानी ने जियो एआई-क्लाउड वेलकम ऑफ़र की घोषणा की – इसमें सभी डिजिटल सामग्री और डेट

जियो नेटवर्क पर चलता है दुनिया का 8 फीसदी मोबाइल डेटा ट्रैफिक

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रिलायंस जियो दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बन गई है, अकेले जियो के नेटवर्क पर दुनिया का 8 फीसदी मोबाइल डेटा ट्रैफिक चलता है। यह आंकड़ा कितना बड़ा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह विकसित बाजारों सहित सभी प्रमुख वैश्विक ऑपरेटरों से अधिक है। यह जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 47वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने दी। उन्होंने कहा कि कंपनी का ग्राहक आधार और डाटा उपयोग लगातार बढ़ रहा है। मुकेश अंबानी ने कहा कि, “रिलायंस जियो को लॉन्च हुए अभी 8 वर्ष ही हुए हैं और इन आठ वर्षों में उसने दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बनने का कारनामा कर दिखाया। डिजिटल होम सर्विस के मामले में भी जियो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। जियो 3 करोड़ से अधिक घरों में डिजिटल सर्विस देती है। जियोएयरफाइबर का लक्ष्य हर 30 दिनों में 10 लाख घरों को जोड़ कर रिकॉर्ड 10 करोड़ घरों तक पहुँचना है।“ 2 जी ग्राहकों को 4जी में लाने का रोडमैप भी मुकेश अंबानी ने पेश किया, उन्होंने कहा “जैसे-