संदेश

बिज़नेस लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप ने एडवांस फ्लाइट कंट्रोल एक्चुएटर के लिए एडीए के साथ समझौता किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप की कंपनी, गोदरेज एंड बॉयस का एयरोस्पेस व्यवसाय भारत सरकार द्वारा समर्थित राष्ट्रीय कार्यक्रमों में योगदान करने के लिए बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया 2025 के दौरान कई महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर कर देश के आत्मनिर्भरता के दृष्टिकोण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दृढ़ कर रहा है। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) के साथ हुआ यह समझौता देश के उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (एएमसीए) कार्यक्रम के लिए फ्लाइट कंट्रोल एक्चुएटर के देश में विनिर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह समझौता फ्लाइट-क्रिटिकल डीडीवी-आधारित सर्वो एक्चुएटर और संबंधित कार्यात्मक तत्वों (फंक्शनल एलिमेंट) के लिए कल-पुर्ज़े विकसित करने के लिहाज़ से एडीए के साथ गोदरेज की दो दशक लंबी साझेदारी पर आधारित है। यह सहयोग महत्वपूर्ण एयरोस्पेस प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत की यात्रा में महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है। गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप इस समझौता ज्ञापन के तहत, एएमसीए के लिए फ्लाइट कंट्रोल एक्चुएटर का व्...

बंधन लाइफ ने आईइन्वेस्ट यूलिप्स के तहत फ्लेक्सी कैप फंड लॉन्च किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  Kolkata : जीवन बीमा कंपनी, बंधन लाइफ इंश्योरेंस ने फ्लेक्सी कैप फंड लॉन्च किया जो बंधन लाइफ आईइन्वेस्ट II और आईइन्वेस्ट एडवांटेज यूलिप्स (यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान) के तहत केवल ₹10 NAV पर उपलब्ध है। नया फंड 24 फरवरी तक खुला रहेगा। बंधन लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ, सतीश्वर बी. ने कहा, “बंधन लाइफ आईइन्वेस्ट यूलिप्स के तहत फ्लेक्सी कैप फंड के लॉन्च के साथ, हम धन वृद्धि और जीवन कवर का एक अनूठा संयोजन प्रदान कर रहे हैं। इससे हमारे ग्राहकों को अपने वित्तीय लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी और साथ ही उनके प्रियजनों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। यह पेशकश किफायती और कस्टमर-फ्रेंडली जीवन बीमा समाधान प्रदान करने के हमारे वादे, 'भारत की उड़ान, बंधन से' की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। फंड रणनीति पर बंधन लाइफ इंश्योरेंस के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, सैबल घोष ने कहा, “यह फंड मजबूत लार्ज-कैप स्टॉक्स, तेज़ी से बढ़ते मिड-कैप स्टॉक्स और उच्च क्षमता वाले स्मॉल-कैप स्टॉक्स के एक संतुलित मिश्रण पर आधारित है। हमारा फ्लेक्सी कैप फंड भारत में हो रहे विकास और वृद्धि का फायदा...

रीको द्वारा मातासुला औद्योगिक क्षेत्र में सनकाइंड ग्रुप की परियोजना ने गति पकड़ी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत किए गए एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए रीको तेजी से भूखण्ड आवंटित कर रहा है और इसी कड़ी में रीको द्वारा गुरुग्राम स्थित सनकाइंड फोटोवोल्टिक्स प्रा लि को 5-5 एकड़ के दो भूखंड जयपुर के मातासुला औद्योगिक क्षेत्र में सोलर पीवी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना के लिए आवंटित किया गया है। इस परियोजना के तहत सनकाइंड 1.5 गीगावाट सालाना क्षमता के सोलर पीवी मॉड्यूल का निर्माण करेगा, जो सोलर एनर्जी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट का एक प्रमुख हिस्सा है। इस परियोजना के लिए सनकाइंड ने 5-एकड़ जमीन आवंटन हेतु रीको को आवेदन दिया था। इसके बाद, रीको ने भूखण्ड आवंटन जल्दी से करने के लिए पहले ई-ऑक्शन किया और जमीन आवंटित करने से जुड़ी प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा करते हुए 60 दिनों के भीतर सनकाइंड को जुलाई में जमीन उपलब्ध करायी। इसके बाद, पिछले साल नवंबर महीने में अतिरिक्त 5-एकड़ जमीन भी कंपनी को दी गयी और इसी दौरान, सनकाइंड फोटोवोल्टिक्स ने ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत राज्य सरकार के साथ इस परियोजना में 200 करोड...

साईशा मोटर्स’ ने प्रताप नगर में खोला स्कोडा का विशाल शोरूम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर| स्कोडा ऑटो इंडिया ने मेरियत होटल के जयपुर शोरूम को प्रताप नगर स्थित हल्दी घाटी चौराहे मेन टोंक रोड पर स्थानांतरित कर दिया है। यह नया और आधुनिक शोरूम 9000 वर्ग फीट में दो मंजिलों फैला हुआ है । इस विशाल शोरुम में ग्राहक नवीनतम मॉडल्स के साथ स्कोडा सर्टिफाइड प्री-ओन्ड कार्स की पूरी रेंज का अनुभव ले सकते हैं। साईशा मोटर्स के साथ साझेदारी में स्थापित इस शोरूम का उद्घाटन स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर पेट्र जानेबा और साईशा मोटर्स के डीलर प्रिंसिपल साई गिरिधर की उपस्थिति में किया गया।  इस अवसर पर कुल 51 नए स्कोडा क्यालक वाहन वितरित किए गए। पेट्र जानेबा, ब्रांड डायरेक्टर, स्कोडा ऑटो इंडिया ने कहा,2025 भारत में स्कोडा ब्रांड के लिए एक नए युग की शुरुआत कर रहा है, जिसका नेतृत्व हमारी नई सब-4 मीटर SUV, क्यालक के लॉन्च से हो रहा है। हमने हाल ही में क्यालक की डिलीवरी शुरू की है और हम नए ग्राहकों को स्कोडा परिवार में शामिल होते देख प्रसन्न और उत्साहित हैं। इस अवसर पर पेट्र जानेबा, ब्रांड डायरेक्टर, स्कोडा ऑटो इंडिया ने कहा कि भारत, यूरोप के बाहर हमा...

ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन का चौबीसवाँ वार्षिक समारोह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन का चौबीसवाँ वार्षिक समारोह दिल्ली में सम्पन्न हुआ। संस्था पिछले 24 वर्षों से पुरानी और नई कार बेचने वाले सैकड़ों कार डीलर संस्था के साथ जुड़े हुए हैं। इस वार्षिक बैठक में पूरे भारत से कार डीलर्स आकर उपस्थिति दर्ज कराते हैं। ऑल इंडिया कार डीलर असोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एस नेयोल एवं संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत करी। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा संस्था की परंपरागत रस्म निभाते हुए तिरंगा गुब्बारों का गुच्छा आसमान की ओर संस्था के पोस्टर के साथ छोड़ा जाता है ताकि एक तो देश में शांति और अमन रहे ये संदेश दिया जाता है और दूसरा संस्था नई ऊंचाइयों को छूते हुए आगे बढ़े ये संदेश देने का प्रयास किया जाता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा संस्था का वार्षिक लेखा जोखा मंच से पेश किया जाता है। कई राज्यों के अध्यक्ष मंच से संबोधित कर नए सुझाव देते हैं और अपनी समस्याओं को भी रखते हैं। संस्था द्वारा गत वर्ष की उपलब्धियां और आने वाले वर्ष की योजना को रखा जाता है। मंच का संचालन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुमित और...

गुड़गांव में खुला लग्जरी मैट्रेस और फर्नीचर स्टोर ‘बियॉन्ड स्लीप’ स्टोर

चित्र
० आशा पटेल ०  गुड़गांव /  वीएफआई ग्रुप का भारत में पहला और सबसे बड़ा मैट्रेस और फर्नीचर स्टोर बियॉन्ड स्लीप खुल गया है। यह प्रीमियम स्लीप सॉल्यूशंस का ग्लोबल लीडर है और चार दशकों से अधिक समय से अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल है। 5000 वर्ग फुट का यह विशाल स्टोर डीएलएफ सिटी सेंटर, एमजी रोड, गुड़गांव में है। यहां दुनिया के सबसे जाने-माने ब्रांड, सबसे बड़े प्रोडक्ट कलेक्शन और बेहतरीन सुविधाएं सब एक साथ उपलब्ध हैं। स्टोर इस तरह बखूबी डिज़ाइन किया गया है कि लोगों को यहां खरीदारी का अद्वितीय अनुभव मिले। खास तौर से एक्सपीरियंस जोन बनाए गए हैं ताकि ग्राहक उनकी चुनी हुई चीजों को वहीं जांच-परख कर देखें। उनके बीच तुलना करें और फिर कस्टमाइज भी करें। यहां का एक खास फीचर है पिलो बार जहां लोग अपने स्लीप प्रेफरेंस और पोस्चर के अनुसार सबसे उपयुक्त पिलो चुन सकते हैं। इतना ही नहीं यहां लोगों को नींद के बारे में निजी सलाह दी जाएगी ताकि वे निजी आराम और निजी स्वास्थ्य के अनुसार बेहतरीन मैट्रेस चुनें। इस लॉन्च पर वीएफआई ग्रुप के सेल्स एवं मार्केटिंग डायरेक्टर सतीश कुमार मल्होत्रा ने कहा, ‘‘हम सभी यह...

रिलायंस ने 10 रु वाला स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘स्पिनर’ बाजार में उतारा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रिलायंस ने नया स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘स्पिनर’ लॉन्च किया है। इस स्पोर्ट्स ड्रिंक को क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के साथ मिलकर बनाया गया है। मार्केट में मौजूद अन्य स्पोर्ट्स डिंक्स के मुकाबले ‘स्पिनर’ की कीमत काफी कम रखी गई है। ‘स्पिनर’ को केवल 10 रुपये में खरीदा जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि अगले 3 वर्षों में स्पोर्ट्स ड्रिंक्स का मार्किट 1 अरब डॉलर हो जाएगा और ‘स्पिनर’ इस मार्किट का बड़ा खिलाड़ी साबित होगा। बाजार में पैर रखते ही स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘स्पिनर’ ने इंडियन क्रिकेट लीग यानी आईपीएल की कई टीमों के साथ साझेदारी कर ली है। इनमें लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस शामिल हैं। ‘स्पिनर’ के सह-निर्माता और क्रिकेट के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने कहा, "मैं रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ इसका हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। एक एथलीट के तौर पर, मैं जानता हूं कि हाइड्रेशन कितना महत्वपूर्ण है, खासतौर पर जब आप कहीं जा रहे हों या खेल रहे हों। ‘स्पिनर’ एक गेम-चेंजर है जो हर भारतीय को हाइड्रेटेड करने और सक्रिय बने रहने में ...

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लि.का 12 फरवरी को खुलेगा आईपीओ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का, 12 फरवरी, को रु 1 प्रत्येक ("इक्विटी शेयर") के अंकित मूल्य के अपने इक्विटी शेयर की पेशकश ("ऑफ़र") खोलने जा रहा है। एंकर निवेशक बोली तिथि ऑफ़र खुलने से एक कार्य दिवस पहले 11 फरवरी है। ऑफ़र 14 फरवरी, 2025 को बंद होगा । कंपनी के सीईओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आर श्रीकृष्ण ने बताया कि इस ऑफर का मूल्य बैंड रु 674 प्रति इक्विटी शेयर से रु 708 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 21 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 21 इक्विटी शेयरों के गुणकों के लिए बोलियाँ लगाई जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि आईपीओ में सीए मैग्नम होल्डिंग्स द्वारा कुल रु 87,500 मिलियन तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है।यह पेशकश प्रतिभूति संविदा (विनियमन) नियम, 1957 के नियम 19(2)(बी) के अनुसार किया जा रहा है, जैसा कि संशोधित किया गया है, यह ऑफर सेबी आईसीडीआर विनियमनों के विनियमन 6(1) के अनुपालन में बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें सेबी आईसीडीआर विनियमनों के विनियमन 32(1) के अनुसार, शुद्ध ऑफर का 50% से अधिक हिस्स...

गोमैकेनिक ₹100 करोड़ का निवेश करके भारत में टू-व्हीलर सर्विसिंग शुरू करेगा

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली- गोमैकेनिक,जिसे हाल ही में Servizzy द्वारा अधिग्रहित किया गया है, भारत के टू-व्हीलर सर्विसिंग बाजार में क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रही है। कंपनी ने अगले दो वर्षों में ₹100 करोड़ के निवेश की घोषणा की है। भारत में कुल वाहन बिक्री का 75% से अधिक हिस्सा टू-व्हीलर्स का है, यह विस्तार लाखों राइडर्स को किफायती, उच्च-गुणवत्ता और मानकीकृत सेवा प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। गोमैकेनिक की टू-व्हीलर सर्विसिंग दो चरणों में शुरू की जाएगी। पहला चरण पहले ही दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाज़ियाबाद, मुंबई, ठाणे और पुणे में लागू किया जा चुका है, और अब बैंगलोर, हैदराबाद, चंडीगढ़, अहमदाबाद सहित अन्य शहरों में विस्तार किया जाएगा। GoMechanic ऑटोमोटिव सेवा क्षेत्र में वर्षों से मौजूद प्रमुख समस्याओं—बिखरा हुआ बाजार, असंगत सेवा गुणवत्ता और पारदर्शिता की कमी—को हल करने के लिए एक टेक-ड्रिवन, स्केलेबल सर्विस इकोसिस्टम तैयार करेगा। गोमैकेनिक के सीईओ और सह-संस्थापक, हिमांशु अरोड़ा, ने कहा: "टू-व्हीलर भारतीय परिवहन प्रणाली की रीढ़ हैं, लेकिन उनकी सर्विसिंग अब भी असंगठित बनी ...

शार्प बिज़नेस सिस्टम्स (इंडिया) ने किया एनईसी इंडिया के डिस्प्ले बिजनेस का अधिग्रहण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : भारत के डिस्प्ले टेक्नोलॉजी क्षेत्र को नई दिशा देने की अपनी योजना के तहत, शार्प बिजनेस सिस्टम्स (इंडिया) ने एनईसी इंडिया के डिस्प्ले बिजनेस का अधिग्रहण किया है। इस कदम से शार्प के विज़ुअल सॉल्यूशंस पोर्टफोलियो में विस्तार होगा, जो भारत के तेजी से बढ़ते डिस्प्ले बाजार के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करेगा। यह अधिग्रहण रिटेल, शिक्षा, एविएशन, मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर और स्मार्ट सिटी जैसे प्रमुख क्षेत्रों को सशक्त बनाने में मदद करेगा। शार्प नवाचार के मामले में भारत के विभिन्न क्षेत्रों में डिजिटल परिवर्तन को गति देने और बेमिसाल मूल्य प्रदान करने के लिए तैयार है। एनईसी डिस्प्ले बिजनेस के साथ मिलकर, शार्प अब बी2बी और विशेष बाजारों में प्रभावी तरीके से सेवाएँ देने में सक्षम है, जिससे भारतीय ग्राहकों को कस्टमाइज्ड समाधान, बेहतरीन कस्टमर सपोर्ट और डिस्प्ले टेक्नोलॉजीस की पूरी रेंज मिल सकेगी। शार्प उन इंडस्ट्रीज़ को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है, जहाँ 24/7 संचालन जरूरी हैं, जैसे कि मैन्युफैक्चरिंग, कंट्रोल सेंटर्स और एयरपोर्ट्स। यह मर्जर शार्प को अ...

सरस घी,जनवरी में मंदिरों में हुई घी की रिकॉर्ड बिक्री

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर के आराध्य गोविन्द देव जी हों, चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ या फिर बीकानेर का करणी माता देशनोक मंदिर, राज्य के सभी प्रमुख मन्दिरों से अब आरसीडीएफ के प्रतिष्ठित सरस ब्रांड के घी की डिमांड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राजस्थान को-ऑपरटिव डेयरी फैडरेशन से सम्बद्ध व जिला दुग्ध संघों द्वारा मंदिरों को उनकी माँग के अनुरूप वितरक दर पर शुद्ध और ताजा सरस घी उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि भक्तजनों को पूजा अर्चना और भोग प्रसाद वितरण के लिए उच्च गुणवत्तायुक्त घी उपलब्ध हो सके। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रशासक और प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि राज्य की समृद्ध धार्मिक परंपराओं में उच्च गुणवत्ता वाले घी का विशेष महत्व है। आरसीडीएफ द्वारा पिछले काफी समय से ये प्रयास किये जा रहे थे कि वोकल फॉर लोकल की तर्ज पर राज्य के मंदिरों में पूजा अर्चना और प्रसाद के लिये राज्य की सहकारी डेयरियों द्वारा उत्पादित उच्च गुणवत्तायुक्त सरस घी के उपयोग को बढावा दिया जाए। आरसीडीएफ की केन्द्रीय गुण नियन्त्रण प्रयोगशाला सहित राज्यभर की सभी सहकारी डेयरियों द्वारा यह प्रयास कि...

इंटीरियो के UPMODS फर्नीचर रेंज के साथ गोदरेज ने पर्सनलाइजेशन पर बड़ा दांव लगाया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज एंटरप्राइज़ ग्रुप के फर्नीचर ब्रांड में से एक, इंटीरियो ने UPMODS नामक एक इनोवेटिव फर्नीचर रेंज लॉन्च किया । यह रेंज आधुनिक भारतीय उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई है। यह खासकर उन गृह स्वामियों के लिए बनाई गई है जो व्यक्तिगत शैली, अनुकूलता, और स्थिरता को महत्व देते हैं। UPMODS अपने कस्टमाइजेशन और अपग्रेडेबिलिटी के साथ फर्नीचर खरीदारों में एक नई मिसाल पेश करता है। UPMODS उपभोक्ताओं को बिना पूरा फर्नीचर बदले उसे संशोधित करने की सुविधा प्रदान करता है। यह एक स्थायी विकल्प है जो उनके जीवनशैली के साथ विकसित होता है। 2450 संयोजन विकल्पों के साथ, यह प्लेटफार्म-आधारित दृष्टिकोण गृहस्वामियों को अपने फर्नीचर को अपग्रेड, रिफर्बिश और पर्सनलाइज करने में सक्षम बनाता है, जिससे उनके घर की सजावट और अनुभव पूरी तरह बदल सकता है। डॉ. देव नारायण सरकार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख, कंज्यूमर बिजनेस, इंटीरियो ने कहा, “आंतरिक डिज़ाइन का भविष्य पर्सनलाइजेशन और प्रैक्टिकलिटी में है, जो मल्टी फंक्शनल स्थानों की बढ़ती मांग से प्रेरित है। आज के डिजा...

लेनेक्सिस फूडवर्क्स ने लॉन्च किया 200वां चाइनीज़ वोक रेस्टोरेंट

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  बेंगलुरु : लेनेक्सिस फूडवर्क्स ने बेंगलुरु के कोरमंगला में अपने 200वें चाइनीज़ वोक रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया ।  कंपनी की तेज़ी से हो रही प्रगति और बेहतरीन देसी-चाइनीज़ डाइनिंग अनुभव प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। नया रेस्टोरेंट चाइनीज़ वोक का बेंगलुरु क्षेत्र में 30वां आउटलेट है और ब्रांड के विकास को दर्शाता है। इसका डिज़ाइन एक ट्रेंडी और एलीगेंट माहौल प्रदान करता है, जिससे डाइन-इन अनुभव और भी बेहतर होता है। रेस्टोरेंट में ₹99 सुपर बाउल (मंचूरियन बाउल के साथ नूडल्स/राइस या ग्रेवी और पेप्सी), वोक वेडनेसडे B1G1 ऑफर, और सुपर संडे ₹149 मील डील जैसी लोकप्रिय पेशकशें ग्राहकों को खुश करने और चाइनीज़ वोक को डाइनर्स के बीच पसंदीदा ब्रांड के रूप में स्थापित करने का वादा करती हैं। यह लॉन्च लेनेक्सिस फूडवर्क्स की महत्वाकांक्षी विस्तार रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी अगले तीन वर्षों में अपने नेटवर्क को 500 आउटलेट्स तक दोगुना करने का लक्ष्य रखती है। 35 शहरों में चाइनीज़ वोक ने FY 25 में 15 नए शहरों में कदम रखा और FY 26 के अंत तक 52 शहरों तक पहुंचने का ...

संयुक्त अभिभावक संघ की मांग : कोचिंग कानून में अभिभावकों से ले राय-अभिषेक जैन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। कोटा, जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में विगत कुछ वर्षों से बालिग और नाबालिग विद्यार्थियों द्वारा लगातार आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे है जो ना केवल शिक्षा पर दाग लगा रहे है बल्कि अभिभावकों को भी प्रताड़ना झेलने पर मजबूर कर रहे है। विद्यार्थियों द्वारा की जा रही आत्महत्या के मामलों को रोकने के लिए केंद्र सरकार पहले ही गाइड लाइन बनाकर जारी कर चुकी है किंतु आज तक उन गाइड लाइनों की पालना ही सुनिश्चित नहीं हो सकी है ऐसे में अब एक साल बाद एक बार फिर कोचिंग सेंटरों को लेकर राजस्थान सरकार भी बिल बनने की तैयारी कर रही है, जिसकी जानकारी राजस्थान सरकार ने हाईकोर्ट में दी है। जिस पर अभिभावकों के प्रमुख संगठन संयुक्त अभिभावक संघ ने कहा है कि " कानून तो बना दिए जाते है पालना सुनिश्चित क्यों नहीं करवाई जाती, अब अगर विद्यार्थियों के आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। केंद्र का लाया गया कानून एक वर्ष में पालन के अभाव में फेल हो गया तो राजस्थान सरकार का कानून कितना प्रभाव छोड़ेगा यह उसकी पालना सुनिश्चितता पर निर्भर करता है, बिल लाए जाने से पहले अभिभावक संघ सरकार से मांग कर...

जेमस्टोन्स कटिंग एवं पॉलिशिंग प्रशिक्षण “स्पार्कल“ के प्रथम बेच को मिले सर्टिफिकेट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर शहर में कोविड के दौरान जवाहरात उद्योग से कारीगरों के दूसरे क्षेत्रों में पलायन के कारण प्रशिक्षित कारीगरों की कमी हो गई थी। ऐसे में योग्य कारीगरों का अभाव ज्वेलरी व्यवसाय में बाधक बन गया था। अब ज्वैलर्स असोसिएशन व ज्वेलरी उद्योग से जुड़े सस्थानो की पहल पर नये श्रमिकों को प्रशिक्षण दे कर इस कमी को दूर करने के प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में ज्वैलर्स असोसिएशन जयपुर, जयपुर ज्वैलरी शो (JJS), इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ जैम एण्ड ज्वैलरी जयपुर (IIGJ) एवं सीतापुरा जैम एण्ड ज्वैलरी इन्डस्ट्री एसोसिएशन (SGJIA) जयपुर द्वारा जैम स्टोन कटिंग एण्ड पॉलिशिंग के निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘‘स्पार्कल’’ का गत वर्ष प्रारंभ किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य जैम्स और ज्वैलरी उद्योग में नई प्रतिभाओं को तैयार करना और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है। स्पार्कल का पहला बैच, जिसमें 23 प्रशिक्षु है, का प्रशिक्षण 25 जनवरी को पूरा हो चुका है, जो अब जवाहरात उद्योग में कार्य करने को तैयार है। प्रशिक्षण के प्रथम बेच के समापन कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण पूरा करने वाले उम्मीदवारों ...

गोलछा प्वॉइंट पर इन्द्रिया का फिक्की फ्लो अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार ने किया उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर |  आदित्य बिरला ग्रुप ने ज्वैलरी ब्रांड इंद्रिया के लिए ज्वेलरी के गढ़ जयपुर शहर के बीचों बीच पांचबत्ती स्थित गोलछा प्वाइंट जहाँ कम्पनी ने अपने दूसरे स्टोर की एक समारोह के साथ शुरुआत की , जो शहर की एक प्रमुख सड़क होने के साथ अपनी अद्भुत वास्तुकला और सांस्कृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है। यह स्टोर पारंपरिक कारीगरी और समकालीन डिज़ाइन का अद्भुत समागम है। जयपुर में इंद्रिया आदित्य बिड़ला ज्वैलरी के दूसरे यूनीक ज्वैलरी स्टोर का पांच बत्ती स्थित गोलछा प्वॉइंट पर शनिवार को फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार ने शुभारंभ किया। रघुश्री ने ज्वैलरी स्टोर के उद्घाटन के मौके पर इंद्रिया के सीईओ संदीप कोहली, समूह के ज्वैलरी के रिटेल एंड मर्चेंडाइजिंग हैड अनन्था नारायणन हरिहरन को बधाई दी। स्टोर के शुभारंभ पर इंद्रिया के सीईओ संदीप कोहली ने अपने स्टोर के युवा और अनुभवी स्टाफ को बधाई दी। कोहली ने इस अवसर पर कहा कि यह स्टोर पारंपरिक कारीगरी और समकालीन डिजाइन का अद्भुत समागम है। राजस्थान रजवाड़ों का प्रदेश है रानियों के आभूषणों और प्रदेश की परंपराओं के चलते र...

जियो साउंड पे सर्विस लॉन्च : जियोभारत फोन पर मिलेगा यूपीआई भुगतान अलर्ट

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई : जियो गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी नई सेवा ‘जियो साउंड पे’ लॉन्च कर रहा है, जो जियोभारत फोन पर आजीवन मुफ्त उपलब्ध होगी। यह सेवा बिना साउंड बॉक्स के यूपीआई भुगतान का ऑडियो अलर्ट प्रदान करेगी। इससे देशभर के पांच करोड़ से अधिक छोटे और सूक्ष्म व्यापारी लाभान्वित होंगे। जियो साउंड पे हर यूपीआई भुगतान का तत्काल, बहुभाषी ऑडियो अलर्ट देगा। यह सेवा विशेष रूप से किराना स्टोर्स, सब्जी विक्रेताओं और छोटे दुकानदारों के लिए उपयोगी साबित होगी,  क्योंकि अब उन्हें साउंड बॉक्स के लिए हर महीने 125 रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे। इससे व्यापारी सालाना लगभग 1,500 रुपए तक की बचत कर पाएंगे।  699 रुपए की किफायती कीमत वाले जियोभारत फोन पर उपलब्ध यह सेवा छोटे व्यापारियों के लिए एक लाभकारी विकल्प साबित होगी। केवल छह महीने में फोन की कीमत वसूल हो सकती है। जियो के प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने कहा, “जियो हर भारतीय को सशक्त बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने में विश्वास करता है।

FedEx ने भारत में लॉन्च किया FedEx Surround®: सप्लाई चेन में नई क्रांति

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : फेडरल एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन (FedEx) ने भारत में अपना नया FedEx Surround® लॉन्च किया है। यह तकनीक सप्लाई चेन मैनेजमेंट को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए बनाई गई है। यह लगभग रियल-टाइम विजिबिलिटी, AI-संचालित पूर्वानुमान विश्लेषण, और उन्नत हैंडलिंग क्षमताओं से लैस है। FedEx Surround® ग्राहकों को उनकी शिपमेंट पर अधिक नियंत्रण, बेहतर विश्वसनीयता और अद्वितीय विजिबिलिटी प्रदान करता है। FedEx Surround® के मॉनिटरिंग और इंटरवेंशन सूट को तीन स्तरों में बांटा गया है—चुनिंदा, पसंदीदा, और प्रीमियम।  यह हेल्थकेयर, एयरोस्पेस और हाई-टेक प्रोडक्ट्स जैसे संवेदनशील उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह सेवा महत्वपूर्ण अपडेट और समय पर हस्तक्षेप सुनिश्चित करती है, जिससे शिपमेंट सुरक्षित और समय पर डिलीवर हो सके। यह नवाचार न केवल व्यवसायों को उनकी सप्लाई चेन को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने में मदद करेगा, बल्कि विभिन्न उद्योगों में विश्वसनीयता और कुशलता को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। FedEx Surround® ग्राहकों को बेहतर सुविधा और नियंत्रण प्रदान करता है।...

लेमन ने अपने 1 मिलियन उपयोगकर्ताओं के लिए मार्जिन ट्रेडिंग सुविधा शुरू की

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली : लेमन ने अपने ऐप पर मार्जिन ट्रेडिंग सुविधा (MTF) लॉन्च की है। लेमन ने एक मिलियन यूजर* की उपलब्धि भी हासिल कर ली है और अब यह भारत के शीर्ष 50 ब्रोकर्स में शामिल है*। MTF (मार्जिन ट्रेडिंग सुविधा) उन्नत स्टॉक निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण हो सकता है, जो उन्हें अपने निवेश क्षमता को बढ़ाने में सक्षम बनाता है। इसके माध्यम से उपयोगकर्ता अब अपने मौजूदा खाता शेष से अधिक स्टॉक्स खरीद सकते हैं, क्योंकि वे स्टॉक के मूल्य का 80% तक उधार ले सकते हैं। Lemonn की MTF सेवा एक अत्यंत प्रतिस्पर्धी ब्याज दर के साथ आती है, जो केवल 8.99% प्रति वर्ष है, जिससे उन्नत ट्रेडिंग रणनीतियाँ और भी सुलभ और किफायती हो जाती हैं। नई एम. टी. एफ. सुविधा किफायती सुनिश्चित करते हुए उन्नत वित्तीय उपकरणों तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने के लेमन के दृष्टिकोण के साथ संरेखित होती है। उपयोगकर्ता एक दिन की सक्रियण अवधि के बाद, होमपेज से केवल एक क्लिक के साथ इसे निर्बाध रूप से एक्सेस कर सकते हैं। लेमन के बिजनेस हेड देवम सरदाना ने कहा, "लेमन में, हम एक ही मिशन से प्रेरित हैं: अपने उपयोगकर्...

इंस्पिरा रियल्टी का बोरीवली में अपने आवासीय प्रोजेक्ट के लिए 4,000 करोड़ रुपये के जीडीवी पार करने का लक्ष्य

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रियल एस्टेट डेवलपर इंस्पिरा रियल्टी ने बोरीवली पश्चिम में अपनी तीसरे प्रीमियम प्रोजेक्ट के लिए एक विकास समझौते (डीए) पर हस्ताक्षर किए हैं। एसवी रोड में रणनीतिक रूप से स्थित, यह प्रोजेक्ट एक एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है और 500,000 वर्ग फुट से अधिक की विकास क्षमता प्रदान करता है, जो शहरी जीवन को फिर से परिभाषित करने के लिए इंस्पिरा रियल्टी की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। कंपनी के पास वर्तमान में साईं बाबा नगर, बोरीवली (पश्चिम) में 650,000 वर्ग फुट से अधिक के निर्माण क्षेत्र वाली दो चालू परियोजनाएं हैं। केवल तीन वर्षों के भीतर 4,000 करोड़ से अधिक का संचयी सकल विकास मूल्य (जीडीवी) हासिल करने के बाद, इंस्पिरा रियल्टी की नवीनतम परियोजना शहर के प्रीमियम रियल एस्टेट बाजार में इसकी बढ़ती उपस्थिति को रेखांकित करती है। यह नई परियोजना इंस्पिरा रियल्टी के मुंबई में सात आवासीय परियोजनाओं में 2 मिलियन वर्ग फुट से अधिक चल रहे और नियोजित विकास के व्यापक पोर्टफोलियो का हिस्सा है, जिसमें शहरी स्थानों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से पुनर्विकास पहल शामिल हैं।...