संदेश

सितंबर 4, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक विद्यालय की सफलता की कहानी-बुनियादी सुविधाएँ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चर्चित

चित्र
० श्याम कुमार कोलारे ० छिन्दवाड़ा - विद्यार्थी अपने जीवन के अमूल्य ज्ञान, शिक्षा एवं जीवन में उन्नत शिखर तक पहुचने के लिए विद्यालय से ही अंकुरित होता है जो आगे एक सुसज्जित रूप में अपने आप को ढ़ालता है । यानि संक्षेप में कहें तो विद्यार्थिओं को जिस प्रकार का स्कूली माहौल एवं शिक्षा दी जाए उनके जीवन को सुद्रण करने में वह वैसा की सफलता के आयाम हासिल करेगा।आइये आज हम आपको एक ऐसी वास्तवित एक विद्यालय की सफलता है की कहानी से परिचित कराते है जो जिसे पढ़कर या सुनकर अन्य विद्यालयों एवं विद्यार्थिओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिला जो कि सतपुड़ा अंचल में बसा जिला है जो अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए जाना जाता है । जिला मुख्यालय से महज 13 किमी की दूरी पर एक विद्यालय है जिसकी स्थापना करीब 1965 के दशक में हुई होगी । गाँव के बड़े बुजुर्गों के अनुसार सबसे पहले यहाँ स्कूल गाँव में किसी घर में शुरू हुआ, गाँव वाले एक बहुत पुराने स्कूल शिक्षक का नाम लेते थे जिन्होंने स्कूल की स्थापना करी उनका नाम था श्री अवस्थी गुरूजी, उन्होंने यहा बच्चों के लिए शिक्षा का पदार्पण किया ।  इसके बाद अनेक

राजस्थान विधानसभा चुनाव हेतु नियुक्त लोकसभा क्षेत्रवार पर्यवेक्षकों की बैठक

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव हेतु नियुक्त लोकसभा क्षेत्रवार पर्यवेक्षकों की बैठक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हॉस्पिटल रोड, जयपुर पर वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री द्वारा ली गई। बैठक में पर्यवेक्षक शशिकांत सैंथिल, एआईसीसी द्वारा नियुक्त कोर्डिनेटर श्रीमती रंजीता रंजन, श्रीमती किरण चौधरी, डॉ. हरक सिंह रावत, शमशेर सिंह ढिल्लो, एससी / एसटी / ओबीसी / माईनोरिटी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक के. मधुसूदन मिस्त्री की सहायता नियुक्त बी. पी. सिंह,राजेन्द्र सिंह कुम्पावत सहित 25 लोकसभा क्षेत्रवार नियुक्त पर्यवेक्षक शामिल हुये ।  राजू तथा बैठक में वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री द्वारा लोकसभा क्षेत्रवार नियुक्त सभी पर्यवेक्षकों से प्रभार क्षेत्र में ब्लॉक स्तर तक चुनाव हेतु संगठनात्मक तैयारियों का फीडबैक लिया गया एवं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों हेतु व्यापक रणनीति पर चर्चा करते हुये आगामी कार्यक्रमों हेतु निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त कोर्डिनेटर्स को लोकसभा क्षेत्रवार कार्य

14 प्रतिशत आरक्षण के लिए इकट्ठा हुए जयपुर में लाखों ब्राह्मण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । जयपुर में ब्राह्मण समाज ने अपनी ताकत दिखाई। लाखो ब्राह्मण प्रदेश भर से आये। एक ही नारा जय परशुराम जय परशुराम के नारे लगे। राजनीति पार्टियों के प्रमुख नेता ब्राह्मण महासंगम में हुए शामिल। स्वस्तिवाचन और शंखनाद से प्रारम्भ हुये इस ब्राह्मण महासंगम में जनसैलाब उमडा। ब्राह्मण महासंगम जयपुर में एक ऐतिहासिक आयोजन रहा। इस समारोह में घंटे-घडियाल बजाते हुए और धोती कुर्ता पहने हुए ब्राह्मण समाज के लोगों ने शिरकत की। इस आयोजन में ब्राह्मणों ने अपनी हुंकार भरते हुए 14 प्रतिशत आरक्षण की मांग केंद्र और राज्य सरकार से रखी। ईडब्ल्यूएस आरक्षण में हो रही विसंगतियों को दूर करने और आय सीमा को बढ़ाने की पुरजोर मांग समाज ने रखी। साथ ही मंदिर मठों पर सरकारी नियंत्रण खत्म कर ट्रस्ट व कमेटियों को देने की मांग की। इसके अतिरिक्त अन्य मांगे भी रखी गई । इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर विप्र कल्याण बोर्ड बनाने की मांग भी पुरजोर उठी। वक्ताओं ने समाज को एकजुट होकर काम करने की बात कही। सभी का एक ही नारा था विश्व को दिशा देने वाला ब्राह्मण अब अपने हितो के लिए संगठित होना चाहिए। आज पुरे देश में ब

समाजसेवी रणबीर सोलंकी रक्षा द सेवियर अवार्ड से सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। उपनगरी द्वारका में समाज में जागरूकता और समाज सेवा के लिए कार्य कर रहे चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी को रक्षा द सेवियर अवार्ड से सम्मानित किया गया। द्वारका सेक्टर 12 स्थित मॉल में रक्षा द सेवियर के तत्वावधान में रक्षा बाजार का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य था किस तरह से महिलाओं को उनके आत्म बल और आत्म सम्मान के आधार पर सामाजिक तौर तरीके से जागरूक किया जाए। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि फिल्म गदर 2 के अभिनेता रोहित चौधरी आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम के दौरान समाज में जागरूकता और नयापन लाने के लिए कार्य करने वाले राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि यह एक अद्भुत क्षण है, अद्भुत इसलिए कि समाज की जागरूकता में महिलाओं का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि जब हम किसी महिला का उत्थान करते हैं  या उन्हें जागरूक करने का प्रयास करते हैं तो इसका सीधा सा मतलब यह होता है कि हम किसी एक या दो व्यक्ति को नहीं जबकि पूरे समाज को

Delhi द्वारका श्री रामलीला सोसायटी द्वारा विधिवत भूमि पूजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  द्वारका सेक्टर-१० स्थित रामलीला ग्राउंड में द्वारका श्री रामलीला सोसायटी द्वारा विधिवत हवन एवं मंत्रोच्चारण से भव्य भूमि पूजन का आयोजन किया गया। रामलीला के संस्थापक राजेश गहलोत एवं अध्यक्ष राजीव सोलंकी ने बताया कि हमारी सोसायटी इस बार ११वां रामलीला मंचन करने जा रही है जिसकी जोरों से तैयारी हो रही है। भूमि पूजन के इस सुअवसर पर सांसद प्रवेश वर्मा ने भी उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि  आज हमें अपनी युवा पीढ़ी में भगवान श्री राम के आदर्शों को जागृत करने की आवश्यकता है। द्वारका श्री रामलीला सोसायटी के मीडिया सलाहकार एस. एस.डोगरा के अनुसार इस पावन अवसर पर रामलीला सोसायटी के समस्त पदाधिकारियों ने भी शिरकत की और आगामी रामलीला में अभिनय करने वाले कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति भी पेश की।

शहादत 12 कहानियांे का संग्रह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली ।  लेखक कर्नल सी. एम. नौटियाल का 12 कहानियों का संग्रह जिसमें वास्तविक घटनाओं पर केन्द्रित कहानियां सम्मलित है । पहली कहानी के नाम पर ही शीर्षक शहादत रखा गया है। तत्पश्चात लाड़ो, गोधाम पंचधाम, गुमशुदा, कन्यादान, डायन, महत्वाकांक्षा, तोहफा, आरजू, बेवफा, जन्नत, ऋण एक से बढ़कर एक कहानियां 152 पेजों में सम्मलित है। यद्यपि जीवन स्वयं में एक कहनी है जिसमें मनुष्य जीवन के रंगमंच पर कई किरदारों को निभाते हुए अदृश्य परिवेश में चला जाता है, बचती है वहां भी सिर्फ कहानी ही कर्नल सी. एम. नौटियाल की रचना धार्मिता की मूल प्रेरणा स्त्रोत उनकी स्वर्गीय पत्नी पुष्पा नौटियाल ही है जिसकी प्रेरणा उन्हें प्रतिपल प्रोत्साहित करती रहती हैं। यह कहानी संग्रह शहादत भी उन्हें ही समर्पित है। यद्यपि इन कहानियों में कई कहानियां शहादत, गुमशुदा, ऋण प्रचलित प्रचारित व प्रसारित हैं विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में समाज के मध्य लेकिन लेखक का अपना नजरिया है, इन शीर्षकों के माध्यम से समाज में मानवीय संवेदनाओं को पुन: जागृत करना इसमें वह भिन्न-भिन्न चरित्रों के माध्यम से सफल होते नजर आते हैं। 12 कहानियों

महिला सशक्तिकरण का अनुठा "रंग साड़ी महोत्सव”

चित्र
० विनोद तकियावाला ०  नोएडा-नोएडा के सेक्टर 26 स्थित 26 कल्ब के परिसर में महिला सशक्तिकरण का एक अनूठा आयोजन “ रंग साड़ी" महोत्सव का साक्षी बना। “रंग साड़ी उत्सव” का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण पर पर जोर देना और महिला उद्यमियों को कार्यस्थल पर भी साड़ी पहनने के लिए प्रेरित करने व उनके द्वारा संचालित व्यापार को आत्मनिर्भरता के साथ बढ़ाने के लिए प्रेरित करना था। इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा महिला उद्यमियों ने भाग लिया। इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलकियां भी देखने को मिली। साड़ी में रैंप वॉक करने वाली महिलाओं की क्राउन पहना कर सम्मानित भी किया गया। यह कार्यक्रम डॉ. निधि बंसल (फाउंडर "रंग साड़ी" ),दिपाली जैन(बेटियां फाउंडेशन) एवं अदिति बंसल (फाउंडर,स्टूडियो वोवेन वॉल्स) के संयोजन में आयोजित किया गया था । इस उत्सव का शुभारम्भ प्रीति शर्मा द्वारा गणेश वंदना से हुआ, इस कार्यक्रम में गिफ्टिंग पार्टनर्स ने अपने द्वारा बनाए गए उत्पाद सभी अतिथियों को भेंट किए।

जुड़ेगा भारत,जीतेगा आई.एन .डी.आई.ए.INDIA

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०   नयी दिल्ली - भारतीय राजनीति में सितम्बर महिना विशेष माह साबित होगा। सितम्बर का यह माह किस राजनीतिक गुट को केन्द्र मे सता के सिंघासन पर आसीन होने के लिए शुभ होगा या किस राजनीतिक गठबन्धन के गुटो पर सितम ढायेगा।यह अभी अतीत के गर्भ में है।इसके लिए हमे व आपको अभी इंतजार करना पड़ेगा।सितम्बर महीने के प्रथम दिन ही भारतीय राजनीति ने विश्व के राजनीतिज्ञों व राजनीति पंडितयों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।माह के पहली व दुसरी तारीख को एक ओर विपक्षी दलों का इण्डिया की बैठक व्यवसायिक राजधानी मुम्बई में सम्पन्न हो गई है। वही सता पक्ष की एन डी ए के घटक दलो की बैठक यही हुई।वही इसी सप्ताह के अंत में देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 का सम्मेलन 9-10 सितम्बर आयोजित की जा रही है।उनकी तैयारियाँ इन दिनों जोरों पर है। वैश्विक राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह बैठक वैश्विक अर्थ व्यवस्था में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है।इसी बीच केन्द्र सरकार के प्रह्ललाद जोशी संसदीय कार्य मंत्री नें संसद के 18 से 22 सितम्बर तक विशेष सत्र बलाने की घोषणा कर दी। इस विशेष सत्र के दौरान पाँच बैठक हो