कपड़ा बैंक टीम द्वारा गर्म कपड़े जरूरतमन्दों एवं बच्चों को वितरित
० संवाददाता द्वारा ० छिन्दवाड़ा- कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन जिला में गरीब जरुरतमंदो की निःस्वार्थ मदद छिन्दवाड़ा ही नहीं अपितु अन्य जिलों में भी करता अय्या है l कपड़ा बैंक पुर्णतः वालंटियर्स सहयोगी संस्था है जिसमे जन सामान्य अपना समय एवं सहयोग सेवा कार्यों के लिए निःस्वार्थ देते है l संस्थापक एवं अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर के अनुसार जरूरतमंद लोगो को कपड़ा के लिए मदद करना एवं उनके बुनियादी जीवनोपयोगी आवश्यकताओं की पूर्ति के सहयोग करने के लिए एक पहल के रूप में शुरुआत की गई थी l इस पहल को लोगो का सहयोग एवं समर्थन मिलते गया एवं यह एक छोटी सी पहल आज एक विशाल जनचेतना के रूप में विस्तार कर चुकी है और लोगो के लिए सहयोग की एक मिशाल बन चुका है l इसी कड़ी में गत दिवस कपड़ा बैंक शाखा चौरई के सह-कोषाध्यक्ष नीति हेमंत सोनी की शादी की सालगिरह के अवसर पर ग्राम लवानगुड़ी चौरई में कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन की टीम द्वारा गरीब एवं जरुरतमंदों को कपड़े, साड़ियां, बच्चों के कपड़े, ऊनि जर्सी, ठंड के कपड़े, जूते चप्पल, खिलौने नाश्ता वितरण कर सालगिरह मनाया गया । कपड़ा बैंक (SSS) की राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता महेश भाव