संदेश

मई 2, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान प्रदेश के सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों का ओरियंटेशन 3 मई को आयोजित होगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए आरक्षित विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत कार्य किए जाने हेतु राजस्थान प्रदेश के सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों का ओरियंटेशन कार्यक्रम को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर आयोजित होगा । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए आरक्षित विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,  अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्गों के नए एवं पुराने नेतृत्व कर्ताओं की पहचान किए जाने के साथ ही विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में विभिन्न स्तरों पर एलडीएम को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किए जाएंगे, जिस हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार 3 मई प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर पर सभी वर्तमान एवं निवर्तमान जिलाध्यक्षगण के लिए ओरियंटेशन का

श्रेया पूंजा ने फेमिना मिस इंडिया 2023 में दिल्ली को गौरवान्वित किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली, इम्फाल में संपन्न फेमिना मिस इंडिया-2023 प्रतियोगिता के फिनाले में पहली रनर-अप रही श्रेया पूंजा (22) ने अपनी 'कभी न हारने वाली' भावना से ताकत हासिल की। “मेरा मानना है कि कभी हार न मानने की भावना ने मुझे फेमिना मिस इंडिया-2023 का फर्स्ट रनर-अप का ताज जीतने में मेरी मदद की। यह एक ऐसा गुण है जिसे मैंने अपने व्यक्तित्व में शामिल किया है और यह निश्चित रूप से सबसे महत्वपूर्ण पहलू है जो मुझे जीवन की बाधाओं को दूर करने में मदद करता है। मैं खुद पर लगातार काम करने और हर दिन अपना बैस्ट वर्जन विकसित करने में विश्वास करती हूं और इस पर मैंने पूरा फोकस रखा,” श्रेया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा।  दिल्ली यूनिवर्सिटी के देशबंधु कॉलेज से अर्थशास्त्र की स्नातक श्रेया ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पेजेंट में प्रथम रनर अप का ताज जीतने पर अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा, "पिछले कुछ वर्षों में बहुत सारे प्रयास किए गए थे और आखिरकार इसे हासिल करने में सक्षम होने से मुझे पूर्णता का एहसास हो रहा है। मेरे प्रयास व्यर्थ नहीं गए।"पूंजा की स्कूली शिक्षा सेंट एंथनी सीनियर

मधु लिमये जन्मशती समारोह में राजनीतिक दलों के नेताओं ने बताई एकजुट होने की जरूरत

चित्र
  ० आशा पटेल ०  नई दिल्ली । दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में सांसद, स्वतंत्रता सेनानी मधु लिमये को उनकी जन्म शताब्दी  समारोह के अवसर पर शिद्दत से याद किया गया। विभिन्न राज्यों के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह के मंच पर उपस्थित देश के विपक्षी दलों के नेताओं ने विचारधारा की सीमाओं को तोड़कर एकजुट होने को समय की जरूरत बताया।अध्यक्षीय वक्तव्य में सत्यपाल मलिक ने मधु लिमये को याद करते हुए कहा कि वे कहते थे संसद भाषण के लिए नहीं, सरकारों को पकड़ने के लिए होती है। संवैधानिक संस्थाओं को जिस तरह नष्ट करने की कोशिश हो रही है उसे देखते हुए  आज विपक्षी दलों को एक होने के साथ साथ यह तय करने की जरूरत है कि आगामी चुनावों में सत्तापक्ष के मुकाबले केवल एक ही उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाये। अगर ऐसा न हुआ तो भविष्य में कभी चुनाव भी शायद ही हों। सावधानी से काम नहीं किया तो सब बरबाद हो जायेंगे। इस समय अच्छाइयों को इस ढंग से खतम किया जा रहा है कि हमें पता ही नहीं चला। समय ऐसा भी आ सकता है कि मीडिया की आज़ादी खतम हो जाये और उसे निर्देशित किया जाये। मधु लिमये की महानता और को य