मस्जिदों में कुरान सुनाने वाले हफीज़ो का किया सम्मान
० संवाददाता द्वारा ० कोटा - कोटा के कोटड़ी इलाके में शबे कद्र के मुबारक मौके पर मस्जिदों में कुरान सुनाने वाले हफीज़ो का और उलेमाओं का माला पहनाकर शाल उड़ाकर साफे बंधकर सम्मान किया गया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागज़ी ने और उनकी पूरी टीम ने हाफिजो का सम्मान किया सम्मान से पूर्व सभी मस्जिद में कुरान सुनाने वाले हफीज़ो ने कहां की शबेक़द्र की रात बड़ी पाक रात है इसमें अल्लाह पाक से जो कुछ भी मांगो मिलता है और अपने पुराने किए गए सभी गुनाह (पाप) माफ किए जाते हैं इसलिए शबेक़द्र की रात को ज्यादा से ज्यादा लोग मस्जिद में जाकर इबादत करते है इस अवसर पर सभी कुरान सुनाने वाले हाफिजो ने सामूहिक रूप से देश में अमन चैन भाईचारा सलामत रहे इसके लिए दुआ की और देश में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल बना रहे इसके लिए विशेष प्रार्थना की इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागज़ी ने कहा कि शबे कद्र बेहतरीन रातों में से एक रात है हम सब को चाहिए कि इस रात में हम खूब अल्लाह( ईश्वर )की इबादत करें और देश में अमन भाईचारा हमेशा कायम रहे ...