टीवीएस ने जयपुर में लॉन्च की नई टीवीएस रोनिन
० संवाददाता द्वारा ० टीवीएस रोनिन, टीवीएस मोटर की ओर से पहली प्रीमियम लाईफस्टाइल पेशकश है जो मोटरसाइक्लिंग की दुनिया में अपना अलग सेगमेन्ट बनाएगी। टीवीएस रोनिनः उन राइडरों के लिए स्टाइल, आरामदायक राइड और टेक्नेालॉजी का बेहतरीन संयोजन है जो अनस्क्रिप्टेड अंदाज़ से ज़िंदगी जीना चाहते हैं। टीवीएस रोनिन किसी भी अन्य मोटरसाइकल से कहीं बढ़कर है जो विश्वस्तरीय मर्चेन्डाइज़ एवं एक्सेसरीज़, एक कॉन्फीगरेटर और समर्पित एक्सपीरिएंस प्रोग्राम के साथ विशिष्ट इकोे-सिस्टम पेश करेगी/ जयपुर , दुनिया भर में दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने जयपुर में उद्योग जगत की पहली ‘आधुनिक-रेट्रो’ मोटरसाइकल- टीवीएस रोनिन के लॉन्च के साथ प्रीमियम लाईफस्टाइल सेगमेन्ट में प्रवेश करने की घोषणा की है। आधुनिक रूप से डिज़ाइन की गई टीवीएस रोनिन एक लाईफस्टाइल स्टेटमेन्ट है जो आज के दौर के आधुनिक राइडरों से प्रेरित है। टीवीएस रोनिन को स्टाइल एवं टेक्नोलॉजी के साथ डिज़ाइन किया गया है जो अनस्क्रिप्टेड जीवनशैली को बढ़ावा देते हुए राइडिंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी। टीवीएस मोटर की 110 वर्षों की मजब