सोमानी की नई ‘एक्स्ट्राऑर्डिनरी’ प्रोडक्ट रेंज के साथ अनूठा अनुभव
० संवाददाता द्वारा ० कोलकाताः सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड, जिसे सेरेमिक्स एवं इससे जुड़े अन्य सेगमेन्ट्स में बेहतरीन प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है, ने होटल होलीडे इन, कोलकाता एयरपोर्ट में अपने नए एक्स्ट्राऑर्डिनरी कलेक्शन का लॉन्च किया। इस मौके पर श्री अभिषेक सोमानी, एमडी एवं सीईओ, सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड तथा श्री अमित सहाय, डिप्टी सीईओ और श्री सुजीत मोहंती, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड भी मौजूद थे। उपभोक्ताओं को इनोवेशन एवं क्रिएटिवटी का अनुभव प्रदान करने के दृष्टिकोण के साथ, सोमानी सेरेमिक्स नया शानदार ‘एक्स्ट्राऑर्डिनरी’ कलेक्शन लेकर आए हैं, जिसे जल्द ही बाज़ार में उतारा जाएगा। यह कलेक्शन निश्चित रूप से उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। इस प्रोडक्ट रेंज में मार्वेला फ्लोरटफ, ग्लॉसट्रा, विस्टोसो, नोवाक्लैड और वुड असेन्शिया शामिल हैं। वुडन स्ट्रिप टेक्सचर, आधुनिक रस्टिक टच के साथ स्टोन-लुक फिनिश तथा शहरी एवं ट्रैंडी लुक वाले डिज़ाइनों के साथ यह कलेक्शन बेहद नैचुरल दिखता है। सोमानी का एक्स्ट्राऑर्डिनरी कलेक्शन आपके घर के इंटीरियर में चार-चांद लगा देगा। बाज़ार म