सीएससी एसपीवी ने टेली-लॉ 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया
० आनंद चौधरी ० नई दिल्ली। भारत सरकार का न्याय विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस) और सीएससी एसपीवी ने टेली-लॉ 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया। कानून एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में 50 लाख कानूनी सलाह पूरा करने का जश्न भी मनाया गया। टेली-लॉ 2.0 के तहत कानूनी सलाह सेवा को न्याय बंधु (प्रो बोनो) कार्यक्रम के कानूनी सेवाओं के साथ एकीकृत कर दिया गया है। इससे आम नागरिक को एक ही जगह पंजीकरण करके मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। न्याय बंधु (प्रो बोनो लीगल सर्विसेज) कार्यक्रम का उद्देश्य हाशिए पर रहने वाले वर्गों को मुफ्त कानूनी मदद प्रदान करना है। लाभार्थी सिर्फ एक ही जगह पंजीकरण करके टेली लॉ और न्याय बंधु सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। न्याय बंधु मोबाइल एप्लिकेशन पंजीकृत अधिवक्ताओं को आवेदकों से जोड़ता है। इस अवसर पर कानून राज्य मंत्री ने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर सरकार की डिजिटल इंडिया पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि टेली लॉ योजना ग्रामीण नागरिकों को सशक्त बनाने और भारत में ‘न्याय की पहुंच’ के अवसर प्रदान कर रह