एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ने किया “ ईएआर वेलफ़ेयर फ़ाउंडेशन “ का गठन

० आशा पटेल ० 
जयपुर। उद्योग जगत के संगठन दी एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की एग्जीक्यूटिव बोर्ड की मीटिंग आयोजित की गयी जिसमें बड़ी संख्या में औद्योगिक और प्रोफ़ेशनल श्रेणी के सदस्यों ने भाग लिया। ईएआर अध्यक्ष एन .के . जैन ने उद्योगों की कई समस्याओं पर चर्चा करते हुए हाल ही में जो बिजली बिलों में लिए जा रहे फ़्यूल सरचार्ज को सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए मुख्य मंत्री द्वारा माफ़ कर दिया गया है पर उद्योगों व व्यावसायिक उपभोक्ताओं से भेद भाव रखते हुए अभी भी वसूला जा रहा है इस पर सभी ने नाराज़गी जतायी और तुरंत प्रभाव से इसको समाप्त करने की माँग की ।
इस अवसर पर श्रम क़ानून विशेषज्ञ ब्रिज बिहारी शर्मा ने नए लेबर कोड व टेक्स्टाइल उद्योग की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान ईएआर की ओर से की गयी गतिविधियों के बारे में सचिव सुदर्शन पाटनी ने जानकारी दी और बताया क़ी आगामी बेस्ट एम्प्लॉयर एवार्ड - 2023 को अंतर्राष्ट्रीय पहचान देने के लिए इसका आयोजन वियतनाम की राजधानी हनोई में किया जाएगा जिसके नोलेज पार्ट्नर कामटेक एसोसिएट्स होंगे । इस अवसर पर रील के पूर्व एमडी. व ईएआर के सलाहकार ए. के. जैन ने बताया की एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन की गतिविधियों को और विस्तार देने हेतु एक सामाजिक संस्था “ ईएआर वेलफ़ेयर फ़ाउंडेशन “ की स्थापना कर ली गयी है
जिसका रजिस्ट्रेशन धारा 80जी और 12ए मे भी करवा लिया गया है और इस संस्था के द्वारा हम अब समाज के अंतिम छोर पर बैठे ज़रूरतमंद व्यक्ति की मदद कर सकेंगे , इस हेतु फ़ाउंडेशन का एक पोस्टर भी जारी किया गया।ईएआर के प्लेसमेंट वर्टिकल की हेड पूजा गुप्ता ने बताया की ईएआर जोब्स पोईंट ने मात्र तीन साल में 10,000 स्किल्ड युवाओं का प्लेसमेंट का आँकड़ा पार कर लिया है और इसके लिए ईएआर के सभी सहयोगी औद्योगिक और सर्विस सेक्टर सदस्यों को उनके सहृदय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ उद्यमी विनोद आर्या, बसंत जैन , अजय गुप्ता , विनोद गुप्ता, किशन पोद्दार, विमल चौधरी जैन, पूनम कुमावत, सौरभ खण्डेलवाल, वीरपाल तंवर, बी.डी. खण्डेलवाल, ग्रिजेश गौड़, विजय व्यास, अशोक पाटनी,रामअवतार, विजय कटारिया, सुश्री वंशिका, एडवोकेट आलोक फ़तेहपुरिया, निधि खण्डेलवाल , अशोक गोयल, उमेश पारिक व कान्हा गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर