संदेश

दिसंबर 10, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi AAP पार्षद राखी यादव ,हम काम की राजनीती करते हैं Hastsaal Ward 10...

चित्र

ऐसटेक दिल्ली 2022 में जीएम मॉड्यूलर ने लगाई प्रदर्शनी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में चार दिवसीय ऐसटेक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें जीएम मॉड्यूलर ने भाग लिया, जहां इसने 6500 वर्ग फुट से अधिक के सबसे बड़े स्थान पर जीएम ने अपने इलेक्ट्रिकल प्रॉडक्ट्स को संजोया। इस कार्यक्रम में घरेलू विद्युत क्षेत्र में नए उपकरणों को प्रदर्शित किया। इस प्रदर्शनी में भारी आगंतुकों भाग लिया और एक अभूतपूर्व प्रतिक्रिया दीं। इस प्रदर्शनी में दुनिया भर के प्रतिष्ठित आर्किटेक्ट, डिजाइनर, रियल एस्टेट डेवलपर्स, इक्विटी निवेशक और डिजाइनरों ने भाग लिया। वहीं जीएम ने असाधारण पहल करते हुए "शोरूम ऑन द व्हील्स" को भी दिल्ली की सड़कों पर उतारने के लिए योजना का उद्घाटन किया। जिसके द्वारा जीएम ने मोडयूलर उद्योग में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय उद्योगों में एक अलग छाप छोड़ी है। ऐसटेक दिल्ली प्रदर्शनी में जीएम मॉड्यूलर स्टॉल पर एक्शन से भरपूर गतिविधियां देखी गई और व्यापारियों को इस अनूठी अवधारणा पर बनाए गए अपने अनूठे शोरूम से मंत्रमुग्ध कर दिया। GM की स्टॉल यह प्रतिष्ठित प्रदर्शनी के प्रमुख आकर्षणों में से एक थी, जिसकी डिजाइन और वास्तुकला की देश और द

पीड़िता को न्याय दिलवाने हेतु सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - छावला-नजफगढ़ की निर्भया-2 को न्याय दिलवाने की दिशा में उत्तराखंड प्रवासियों के सशक्त सामाजिक संगठन उत्तराखंड लोक मंच (रजि.) ने पीड़िता को न्याय दिलवाने हेतु सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन ( Review Petition ) निर्भया-2 के माता-पिता की उपस्थिति में उत्तराखंड लोक मंच के अध्यक्ष बृजमोहन उप्रेती, महासचिव पवन कुमार मैठाणी, उपाध्यक्ष पंचम सिंह रावत, पृथ्वी रावत, लक्ष्मी रावत, कोषाध्यक्ष आर.पी.चमोली , कार्यकारिणी सदस्य राजेश डंडरियाल, राकेश बुडाकोटी व शेखरचंद्र ने दाखिल की।  नजफगढ़ की निर्भया-2 के साथ निर्भया जैसी ही क्रूरता हुई थी। जिसके लिए जिला अदालत और उच्च न्यायालय ने दरिंदों को फांसी की सजा सुनायी थी।लेकिन उच्चतम न्यायालय की बैंच ने इन दरिन्दों को बरी कर दिया है। निर्भया-2 के माता -पिताजी के साथ ही देश की जनता इस फैसले से दुखी है और हतप्रभ है। निर्भया-2 को न्याय मिल सके और दरिन्दों को फांसी की सजा। इसके लिए उत्तराखंड लोकमंच दिल्ली की टीम ने आज माननीय सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है।

8 राज्य, 1 कार्निवाल : 23 से 26 दिसंबर तक दिल्ली में होगा नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : इस क्रिसमस पर नॉर्थ ईस्ट इंडिया की जिंदादिली, उत्साह और उमंग से भरी संस्कृति से रूबरू होने के लिए तैयार हो जाइए। राजधानी के सबसे बड़े और बहुप्रतीक्षित समारोह-नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल वापसी के लिए तैयार है। यहां पर उत्तर पूर्वी राज्यों के तरह-तरह के फूड आइटम्स, शिल्पकला और क्षेत्र की संस्कृति को एक छत के नीचे महसूस करेंगे। यह नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम  पर 23 से 26 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के दसवें संस्करण का उद्घाटन केंद्र सरकार में संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्रों के विकास मंत्री (डीओएनईआर) जी. किशन रेड्डी करेंगे। इस फेस्टिवल में वाणिज्य और उद्योग मंत्री उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय बंदरगाह, शिपिंग, जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री किरण रिजिजू के साथ इस क्षेत्र के मुख्यमंत्रियों के भी मौजूद रहने की संभावना है। कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित हस्तियां अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम में चार चांद लगाएगी। 2013 में शुरुआत के बाद इस लार्जर देन लाइफ फेस्

जवाहर कला केन्द्र में देश की आकर्षक आदिवासी चित्रों की प्रदर्शनी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के ट्राइफेड क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जवाहर कला केंद्र में आदि चित्र महोत्सव का शुभारंभ हुआ। 18 दिसंबर तक चलने वाले पेंटिंग प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों की विशिष्ट आदिवासी पेंटिंग कला जैसे गोंड, भील, वार्ली, पिथोरा आदि पेंटिंग्स का प्रदर्शन व बिक्री की जाएगी। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य आदिवासी चित्रकारों की कला को जन-जन तक पहुंचना और देश विदेश में ख्याति दिलवाना एवं उनको आजीविका उपलब्ध कराना है। आदि चित्रों की इस प्रदर्शनी का जवाहर कला केंद्र की सुदर्शन कला दीर्घा में पत्र सूचना कार्यालय की निदेशक ऋतु शुक्ला ने उद्घाटन किया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए श्रीमती शुक्ला ने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से आदिवासी कला को आगे लाने के अवसर मिलेंगे। युवा जनजातीय कला को देखें और प्रकृति के साथ जीवन का सामंजस्य स्थापित करने की कला को सीखें। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी को अधिक से अधिक लोग देखें ताकि जनजातीय कला को महत्वपूर्ण आयाम मिलें। इस प्रदर्शनी में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, उड़ीसा और राजस्थान के आदिवासी च

मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल में प्रिवेन्टिव हैल्थ चैकअप विभाग का उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मानसरोवर स्थित मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पीटल में मुख्य अतिथि शिप्रा विक्रम (प्रोजेक्ट डायरेक्टर RGHS) ने फीता काट कर प्रिवेन्टिव हैल्थ चैक विभाग में सेवाओं का शुभारम्भ किया। उद्घाटन के दौरान शिप्रा विक्रम ने बताया कि आज कल जिस प्रकार से बीमारियां बढ़ रही है उसको मध्यनजर रखते हुए और WHO के अनुसार 40 से अधिक उम्र वालों को वर्ष में एक बार में हैल्थ चैकअप अवश्य करवाना चाहिए। मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल की डायेरक्टर नेहा गुप्ता ने बताया कि प्रिवेन्टिव हैल्थ चैकअप में सभी संबंधित जांचे एक ही जगह पर उपलब्ध हो सकेगी।  मरीजों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सभी रिपोर्ट और चिकत्सकीय परामर्श समय पर उपलब्ध हो, इसके लिए समर्पित विभाग व स्टाफ का होना जरूरी है। मरीजों की इसी सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस विभाग को शुरू किया गया है ताकि मरीजों को और अधिक सुविधायें प्रदान की जा सके। इस विभाग में कई विभिन्न तरह के हैल्थ चैक पैकेज रियायती दरों पर उपलब्ध है। विभाग के उद्घाटन के दौरान मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मनीष मुंजाल ने बताया कि आने वाले समय में हम इस ह

संगीत गुरू पं. राजेंद्र भट्ट को स्वरांजलि गीत और ग़ज़लों के दौर के साथ चला मान-सम्मान का दौर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - प्रसिद्ध संगीतकार एवं संगीत गुरु स्वर्गीय राजेंद्र भट्ट की स्मृति में 49 वाँ संगीत समारोह माहेश्वरी स्कूल तिलकनगर के लाहोटी सभागार में आयोजित किया गया। शहर वर्ष करीब सात दशक पूर्व 1953 में स्थापित कल्पना संगीत विद्यालय के बैनर पर आयोजित ये समारोह प्रमुख शिक्षाविद् स्वर्गीय केदार नाथ माहेश्वरी को भी समर्पित किया गया। समारोह की शुरूआत युवा गायक और संगीतकार अंकित भट्ट के निर्देशन में गाई नर्मदा स्तुति से हुई। इस मौके पर जयपुर की विदूषी जया गोस्वामी, भोपाल के पुरूषोत्तम चक्रवर्ती और बीकानेर के अमित गोस्वामी के गीत और ग़ज़ल का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।  समारोह के संयोजक संजय महेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम में इसके अलावा पं. राजेन्द्र भट्ट और उनके पुत्र व शिष्य पं. आलोक भट्ट तथा कालजयी कृति के धनी ललित गोस्वामीजी के जन्मशताव्दी वर्ष में उनके गीतों की संगीत रचनाएं भी प्रस्तुत की गईं जिन्हें स्वयं आलोक भट्ट के अलावा डॉ. गौरव जैन, सुमंत मुखर्जी और दीपशिखा जैन अपनी आवाज़ दी। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली गोस्वामी,  भट्ट, तैलंग समाज की पांच विभ

ईपीसीएच-तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने हस्तशिल्प क्षेत्र की प्रोफेशनल मदद के लिए हाथ मिलाया

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली - तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम एक निकाय है जिसमें भारत भर से 7000+ पेशेवर रूप से योग्य व्यक्ति शामिल हैं जैसे एडवोकेट, डॉक्टर, चार्टर्ड एकाउंटेंट, एमबीए, एमसीए, इंजीनियर, सिविल सेवक, पीएचडी, प्रोफेसर आदि जो तेरापंथ समाज से संबंधित हैं और अपने संबंधित क्षेत्रों में इंटेल्लेक्ट सेवाओं के माध्यम से बड़े पैमाने पर समाज की सेवा करते हैं।  एक्सपोर्ट प्रमोशनल काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट और तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) के बीच टैक्सेशन, कौशल, एक्सपोर्ट डॉक्यूमेंटेशन आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता साझा करने में एक-दूसरे की मदद के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, राकेश कुमार, महानिदेशक-ईपीसीएच ने बताया । समझौता ज्ञापन पर  राकेश कुमार, महानिदेशक-ईपीसीएच पंकज ओस्तवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष-टीपीएफ; राजेश कुमार जैन-दिल्ली अध्यक्ष-टीपीएफ; अभय चांडालिया-राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य-टीपीएफ, कविता बर्दिया-दिल्ली सचिव-टीपीएफ की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। एमओयू के माध्यम से, ईपीसीएच अपने सदस्यों के लिए टीपीएफ से जीएसटी, कॉर्पोरेट टैक्स, आयकर और अन्य निर्यात टैक्सेशन

जिलों के मशहूर उत्पादों को पहचान दिलाने के लिए ऐसे आयोजनों का होना जरूरी - शकुंतला रावत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  राजस्थान राज्य सरकार में  उद्योग मंत्री  श्रीमती रावत ने कहा कि प्रदेश भर के व्यजनों, मसालों की उत्कृष्टता एवं क्षेत्रीय विविधता से स्थानीय और पर्यटकों को रूबरू करवाने के लिए यह विशेष आयोजन रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग का उद्देश्य जिलों में चल रहे व्यंजनों को बेहतर मंच उपलब्ध कराना और उनकी ख्याति राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है। इस अवसर पर इस अवसर पर उन्होंने सभी स्टालों का निरीक्षण भी किया और कई उत्पाद भी खरीदे। राजस्थान राज्य सरकार में  उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने राजस्थान हाट (जल महल) में चार दिवसीय फूड फेस्टिवल '56 भोग उत्सव- 2022' का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से जिलों के मशहूर उत्पाद राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगे। उद्योग मंत्री ने कहा कि उद्योग विभाग व उद्यम प्रोत्साहन संस्थान की ओर से आयोजित यह आयोजन प्रदेश के उत्पादों की छवि को निखारने का महत्वपूर्ण कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि उत्सव में राजस्थान के स्वादिष्ट व्यंजन, प्रसिद्ध मसालों, मिठाइयों, नमकीन, विशिष्ट खाद्य पदार्थों एवं

डॉक्टर्स टीम ने स्ट्रीट प्ले के जरिए पेलिएटिव केयर के बारे में जागरूक किया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के पेलिएटिव केयर विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक “दर्द से ना हार, संभव है उपचार“ का मंचन किया गया। पेलिएटिव केयर के बारे में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से नाटक का मंचन अल्बर्ट हॉल, हवा महल, जल महल की पाल, आमेर और वर्ल्ड ट्रेड पार्क में किया गया। प्ले में तीन अलग-अलग कहानियों के जरिए बताया गया कि किस तरह से गंभीर बीमारियों में रोगी के दर्द और तकलीफ को कम करने के लिए पेलिएटिव केयर की सेवाएं दी जाती है। नाटक में डॉ अंजुम खान जोड, डॉ सचिन बंसल, डॉ दीपषिखा जैन, डॉ आकाश कुमार, डॉ हर्षित जैन, डॉ श्रृति सिंघल, डॉ मोनिका स्वामी, डॉ रोमित, डॉ मनीष, प्रियसी सुरोलिया, मेघा शर्मा, परवेज चौधरी, विजय सैनी ने अभिनय किया। नाटक का निर्देशन करण सिंह गहलोत ने किया। पेलिएटिव केयर विभाग की डायरेक्टर डॉ अंजुम खान जोड ने बताया कि हर जरूरतमंद को पेलिएटिव केयर मिले इसके लिए जरूरी है कि एनजीओ, समाज सेवी संगठन और आमजन भी इसके लिए आगे आए। पेलिएटिव केयर प्रदान करना महंगा या खर्चीला नहीं है, प्रशिक्षण के जरिए घर पर भी पेलिएटिव केयर चिकित्सा दी

63 देशों की 282 फिल्मों का प्रदर्शन 6 से 10 जनवरी तक INOX GT Central, Jaipur में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - 63 देशों की 282 फिल्मों का प्रदर्शन 6 से 10 जनवरी तक INOX GT Central, Jaipur में होगा. इस दौरान 25 से ज्यादा वर्कशॉप्स, सेमिनार्स, डिबेट्स आदि प्रोग्राम्स का आयोजन भी होगा. इस दौरान देश विदेश के 200 से ज्यादा फिल्म निर्माता निर्देशक अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े जाने माने लोग हुए शामिल होंगे। ये फ़िल्में 18 देशों से 38 ज्यूरी सदस्यों ने चुनी है. देशभर में घूमते हुए टोर्च केम्पियन पहुंचा जयपुर के यूथ के बीच. परिष्कार कॉलेज, एरिना ऐनिमेशन और पोद्दार इंटरनैशनल कॉलेज मानसरोवर में हुआ जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल - जिफ 2023 का टोर्च केम्पियन का आयोजन. इस दौरान परिष्कार कॉलेज से रजिस्ट्रार राजेंद्र मोहन शर्मा, एरिना एनिमेशन की डायरेक्टर रोलिका सिंह और पोद्दार ग्रुप के चेयरमैन और कॉलेज डायरेक्टर आनंद पोद्दार मौजूद रहे. बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने विश्व सिनेमा के बारे में जानकारी ली और फेस्टीवल में फिल्मे देखने को लेकर रुचि दिखाई. फेस्टीवल के फाउंडर हनु रोज और आयोजन समिति की तरफ से कहा की जयपुर में भी युथ को केरल की तरह इन फिल्मों का आनंद लेन