डॉक्टर्स टीम ने स्ट्रीट प्ले के जरिए पेलिएटिव केयर के बारे में जागरूक किया

० आशा पटेल ० 
जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के पेलिएटिव केयर विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक “दर्द से ना हार, संभव है उपचार“ का मंचन किया गया। पेलिएटिव केयर के बारे में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से नाटक का मंचन अल्बर्ट हॉल, हवा महल, जल महल की पाल, आमेर और वर्ल्ड ट्रेड पार्क में किया गया। प्ले में तीन अलग-अलग कहानियों के जरिए बताया गया कि किस तरह से गंभीर बीमारियों में रोगी के दर्द और तकलीफ को कम करने के लिए पेलिएटिव केयर की सेवाएं दी जाती है। नाटक में डॉ अंजुम खान जोड, डॉ सचिन बंसल, डॉ दीपषिखा जैन, डॉ आकाश कुमार, डॉ हर्षित जैन, डॉ श्रृति सिंघल, डॉ मोनिका स्वामी, डॉ रोमित, डॉ मनीष, प्रियसी सुरोलिया, मेघा शर्मा, परवेज चौधरी, विजय सैनी ने अभिनय किया। नाटक का निर्देशन करण सिंह गहलोत ने किया।
पेलिएटिव केयर विभाग की डायरेक्टर डॉ अंजुम खान जोड ने बताया कि हर जरूरतमंद को पेलिएटिव केयर मिले इसके लिए जरूरी है कि एनजीओ, समाज सेवी संगठन और आमजन भी इसके लिए आगे आए। पेलिएटिव केयर प्रदान करना महंगा या खर्चीला नहीं है, प्रशिक्षण के जरिए घर पर भी पेलिएटिव केयर चिकित्सा दी जा सकती है। गंभीर बीमारी से लड़ते हुए मरीजों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए पेलिएटिव केयर एक टीम के रूप में कार्य करता है। इस टीम में डॉक्टर, नर्स, साइकोलॉजिस्ट, सोशल वर्कर, फिजियोथेरेपिस्ट, डायटीशियन सभी शामिल होते हैं। पेलिएटिव केयर का लक्ष्य रोगी को दर्द से राहत दिलाने के साथ ही बीमारी में होने वाली तकलीफ को दूर करके रोगी और उनके परिजनों के मनोबल को बढ़ाना है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस