संदेश
मई 29, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
थोर द हीरो ऑफ़ रनिंग का आयोजन
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । जयपुर रनर्स और आईआईइएमआर के तत्वावधान में फ़ोर्टीज़ हॉस्पिटल , गुलाब चंद प्रिंट अक्षय पात्र फाउंडेशन और अलादीन टेक के सहयोग से थोर द हीरो ऑफ़ रनिंग का आयोजन किया गया , जिसमें रनरस का उत्साह देखते ही बनता था , रनरस बड़ी संख्या में 21 किमी , 10 किमी , 5 किमी और 3 किमी की रन का हिस्सा बने रन को फ्लैग ऑफ करते हुए पंडित सुरेश मिश्रा ने रनरस की जमकर तारीफ़ की और उन्हें सच्चा हीरो ऑफ़ रनिंग बताया। रन में शामिल सभी रनर्स को मेडल प्रदान किए गए और विजेताओं को ट्रॉफ़ी। जयपुर रनर्स के को फाउंडर मुकेश मिश्रा , रवि गोएनका , कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा , शिवा गौड़ , प्रवीण तिजारियाँ और विष्णु टाँक ने प्रदान की। पहले स्थान पर 21 किमी में महेश द्विवेदी समय - 1 घंटा 28 मिनिट। दुसरे स्थान पर मुकुल बंसल - समय - 1 घंटा 39 मिनिट। तीसरे स्थान सुरेश द्विवेदी का समय - 1 घंटा 44 मिनिट। महिला वर्ग 21 किमी वर्ग में पहले स्थान पर रेखा विजय समय - 2 घंटे 7 मिनिट और दूसरे स्थान पर - मंजू पारीक समय - 2 घंटे 11 मिनिट 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर मनोज चंद्र समय - 38 मिनिट 31 सेकंड , धर्म