राष्ट्रहित में पुलवामा हमले पर श्वेत पत्र जारी किया जाए : शक्ति सिंह गोहिल
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर- सांसद व प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने जयपुर कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेस में कहा कि राजस्थान की भूमि के वीर सपूतों ने देश की फ़ौज में बड़ा योगदान दिया है । कांग्रेस पार्टी के लिए देश का हित दल के हित से हर वक्त ऊपर रहा है। हमने कभी भी सेना के नाम पर, आतंकवाद के नाम पर, विदेश नीति के नाम पर राजनीति नहीं की है। याद होगा भाजपा की अगुवाई वाली सरकार थी, रघुनाथ मंदिर पर हमला हुआ, अक्षरधाम पर हमला हुआ, पार्लियामेंट पर हमला हुआ, यहाँ से आतंकवादियों को कंधार छोड़ने गए और कांग्रेस पार्टी ने उस वक्त की सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आतंकवाद से लड़ने में साथ दिया। हमने उस वक्त राजनीति नहीं की, ना ही हमने सरकार पर अटैक किया। आज भी राष्ट्र की सुरक्षा के लिए, राष्ट्रहित में, देशहित में, दल के हित से ऊपर उठकर हम काम करते रहे हैं। हमें फ़ख़्र है, हमें नाज़ है, हमारे सेना के जवान, अर्धसेना के जवान बड़े मुश्किल दौर में राष्ट्र की सुरक्षा, हमारी सुरक्षा में तैनात रहते हैं और उसमें किसी को खरोंच भी आती है, हर देशवासी को दर्द होता है, दु:ख होता है। आपको याद होगा कि प