संदेश

जनवरी 1, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कांग्रेस और राहुल गांधी से देश की जनता को बड़ी उम्मीदें : अनीस अंसारी { Q...

चित्र

' हमहु नेता बनब' की हुई घोषणा, जल्द शुरू होगी फिल्म

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई - भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई मुद्दों पर फिल्म बनी है. अलग-अलग तरह की कहानियों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इसी बीच राजनीतिक मुद्दे पर एक फिल्म दर्शकों के बीच आ रही है जिसका नाम है 'हमहु नेता बनब', जिसकी घोषणा पिछले दिनों मुंबई में की गई. फिल्म की घोषणा के साथ फिल्म की टीम से जुड़े लोगो को भी मीडिया से रूबरू करवाया निर्देशक सचिन यादव ने।  कई सुपर हिट भोजपुरी फिल्मो का निर्देशन कर चुके सचिन यादव ने इस फिल्म को लेकर अपनी ख़ुशी जाहिर की और कहा अच्छी कहानी के साथ एक अच्छी फिल्म की जिम्मेदारी दिया गया है। मेरी नयी फिल्म 'हमहुँ नेता बनब' की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी और फिल्म के कलाकारों की घोषणा भी हम जल्द करेंगे." ऐ के बी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता ए के मिश्रा है। वही इस फिल्म में मनीषा यादव राज शर्मा और अयाज़ खान को फिल्म में कास्ट किया गया है तो वही बाकि कलाकारों का चयन अभी किया जा रहा है। फिल्म में संगीत साजन मिश्रा का दिया गया है। गीत शेखर मधुर के लिखे गए है। तथा - पटकथा के के खरे द्वारा दिया गया है। संवाद शशि

राजस्थान कांग्रेस प्रत्येक माह अपने क्षेत्र में 15 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेंगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कांग्रेसजनों को निर्देशित किया गया है कि उनके द्वारा 28 जनवरी, 2023 को निकाली जाने वाली पदयात्रा के रूट चार्ट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को यात्रा से 7 दिन पूर्व अवगत करायें तथा 28 जनवरी के पश्चात् प्रत्येक माह की 28 तारीख को निकाली जाने वाली 15 किलोमीटर की पदयात्रा के स्थान से प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उनको समय-समय पर अवगत करवा दिया जायेगा । कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की मंशा एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राज्य मंत्रीमण्डल के सदस्यगण, विधानसभा चुनाव-2018 में रहे पार्टी प्रत्याशीगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, जिला कांग्रेस कमेटियों के वर्तमान/निवर्तमान जिलाध्यक्षगण एवं प्रमुख कांग्रेस जन प्रत्येक माह अपने से संबंधित क्षेत्र में 15 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने एआईसीसी व पीसीसी सदस्यगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, सांसद/ सांसद प्रत्याशीगण, विधायक/विधायक प्रत्याशीगण, वर्तम

जयपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर शराब की दुकानों पर भीड़ कम, गोल्डन मिल्क पीने के लिए लगी लाईन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । संस्कृति युवा संस्था एवं अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से जयपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर अनूठे ढंग से मनाया गया, इस अवसर पर शराब की दुकानों के बाहर दूध पिलाने का आयोजन रखा गया। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि जब शराब की दुकान के बाहर दूध पिलाया जा रहा था तो लोग शराब छोड़कर दूध की ओर बढे। यह अपने आप में हमारे अभियान की सार्थकता है। अब यह अभियान ना केवल जयपुर में वरन पूरे देश में प्रचारित-प्रसारित हो रहा है। सुरेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर से निकला हुआ यह अभियान अब पुरे देश में चल रहा है। इसलिए इस अभियान में इस बार अनूठे तरीके से शराब की 11 दुकाने और 50 से अधिक स्थानों को चिन्हित किया गया, जिसके बाहर दूध पिलाया गया और लोगों से आग्रह किया गया की ‘‘शराब से नाता तोडो, दूध पीकर सेहत’’ बनाओ। मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के तहत बर्फ खाना चौराहा, पंजाब नेशनल बैंक के सामने, गोविन्द मार्ग, जयपुर, सेक्टर नं.-3 पंडित चाय वाले की दुकान,  प्रताप नगर, सेक्टर-8 कुम्भा मार्ग, राणा सांगा मार्ग एसबीआई बैंक के सामने प्रताप नगर, दिगम्बर ज

सांगानेर में 30 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने दूध महोत्सव के साथ नव वर्ष की शुरुआत की

चित्र
० आशा [अटल ०  सांगानेर - नव वर्ष की संध्या बेला पर सांगानेर के कांग्रेस नेता , दूध महोत्सव के जनक पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में दर्जनों जगहों पर दूध महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें लोगों से दारु की जगह दूध पीकर नव वर्ष की शुरूआत करने की और सभी को दूध पिलाया गया । कांग्रेस नेता जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने कहा की दूध महोत्सव की सर्वप्रथम शुरूआत मैनें ही राजस्थान विश्वविधालय का अध्यक्ष रहने के दौरान की थी जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , तत्कालीन जिला कलैक्टर , एस पी व कई मंत्री व विधायक भी शामिल हुए थे और सभी ने इसकी काफी सराहना की और प्रदेश ही नहीं  पूरे देश में इस स्वच्छ परम्परा का जोशीले अन्दाज में स्वागत किया पुष्पेन्द्र भारद्वाज अपनी इस सुरु की गई पहल से खुश है कि चलो आज के इस वेस्टर्न संस्कृति के दौर में भी लोग अपनी भारतीय संस्कृति और शैली के साथ हैँ और अपने नये साल की शुरुआत दारु से ना कर के दूध के साथ करते हैँ । सांगानेर विधानसभा में पत्रकार कॉलोनी में सुनील सिंघानिया , मान्यावास में दिनेश सैनी , मानसरोवर में स्वर्णपथ पर यशपाल भाटिया , सुबोध जैन , आरपी दशोरा ,