संदेश

जून 9, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बारिश से उजड़े आशियाने में चूल्हा जलाने की रिहाई मंच की कोशिश

चित्र
आजमगढ़ । रिहाई मंच ने निजामाबाद के गौसपुर घुरी गांव में बारिश से मकान ढहने की सूचना पर पीड़ितों से मुलाकात कर उनको राहत सामग्री और सहायता उपलब्ध कराई। प्रतिनिधिमंडल में रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव, बाकेलाल, अवधेश यादव, विनोद यादव और धीरेन्द्र यादव मौजूद थे।   रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा कि कोरोना महामारी में हमारी प्रतिबद्धता है कि जहां भी किसी जरुरतमंद को जरुरत है वहां हम उनके साथ खड़े हों। राजीव यादव ने जिलाधिकारी से मांग की कि मनीता यादव का घर जो बारिश में ढह गया है उसके पुर्ननिर्माण के लिए राशि प्रदान करें। मनीता विधवा हैं और उनपर चार बच्चों की जिम्मेदारी है ऐसे में उनके रोजगार के साथ उनके जीवन यापन के लिए जमीन आवंटित की जाए। वर्तमान में उनके घर में समुचित राशन की व्यवस्था हमने नहीं पाई ऐसे में उन्हें राशन भी उपलब्ध कराया जाए।   प्रतिनिधिमंडल के बाकेलाल, अवधेश यादव, विनोद यादव ने कहा कि पांच जून को बारिश में मकान ढहने की सूचना निजामाबाद के गौसपुर घुरी गांव की शबाना आजमी से मिली जिसके बाद हमने मनीता यादव से मुलाकात की। मनीता ने बताया कि सुबह आठ बजे के करीब जब वह चार बच्चों के

आखिर उत्तराखण्ड की स्थाई राजधानी कहां है

चित्र
विजय सिंह बिष्ट उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण। उत्तराखंड के राज्यपाल ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को अनुमोदित कर उत्तराखण्ड सरकार को एक बहुत बड़ा तोहफा दे दिया है। लेकिन जन भावनाओं को किसी भी मानक पर नहीं तोला गया। आज वर्षो पहले चलाये गये जन आन्दोलन का ह्रस बंदर बांट के रूप में उन आंदोलनकारियों का बलिदान नहीं,वरन सत्तासीन सरकारों की उदासीनता ही मानी जायेगी। आज किसी महानुभाव का एक वाक्य कि अठ्ठनी तो मिली क्या उस समय के मुलायम सिंह यादव की क्रूरता भरे अत्याचार का पारितोषिक है, नहीं उत्तराखण्ड के वलिदानियों के खून की कीमत केवल गैरसैंण राजधानी थी और होनी चाहिए। उस समय जो जन शैलाव गुफाओं और कंदराओं से सड़कों पर उतर आया था एक ही नारा था उत्तराखंण्ड राज्य और प्र्रदेश की राजधानी गैरसैंण हो, राज्य प्राप्ति के बाद दोनों सरकारें देहरादून में सत्तासीन हुई और इतने लम्बे समय के बाद भी गैरसैंण की राजधानी को भूलकर केवल देहरादून की भीषण गरमी से बचने के लिए गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने जा रही है। यह अंग्रेजी राज्य की याद दिलाता है जो इतिहास के पन्नों में सिमट कर गया है। देहरादून

60,000 ट्रांजेक्शन के साथ एक्सपे.लाइफ की कमाई में 142% का इजाफा

चित्र
बेंगलुरु : एक्सपे.लाइफ, एक एनपीसीआई स्वीकृत मल्टी बिल पेमेंट प्लेटफॉर्म है जो ग्राहकों को वन स्टॉप सॉल्यूशन मुहैया कराता है। मई के महीने में एक्सपे.लाइफ ने 60 हजार ट्रांजेक्शन के साथ 3 करोड़ रुपए की कमाई की है। ब्लॉकचेन आधारित ट्रांजेक्शन फ्रेमवर्क पर काम करने वाली इस कंपनी ने गौर किया है कि इसमें से ज्यादातर ट्रांजेक्शन इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट से संबंधित थे। अन्य कैटेगरी में 23 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन मोबाइल वैन के माध्यम से किए गए।  एक्सपे.लाइफ द्वारा शुरू की गई वैन झारखंड के कई रिमोट एरिया जैसे रांची, रामगढ़ और हजारीबाग में आरबीआई की गाइडलांइस के तहत कैश मुहैया कराती हैं। इन वैन के माध्यम से औसतन प्रत्येक दिन 50-60 ट्रांजेक्शन किए जाते हैं। टियर-1 और टियर-2 शहरों में 253 एक्सपे बिलर्स के साथ-साथ टियर-3 व टियर-4 के शहरों में 50 हजार से ज्यादा पिनकोड तक इसकी पहुंच है। प्लेटफॉर्म में 55,790 रुपए के अधिकतम ट्रांजेक्शन के साथ पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन सबसे बड़ा बिलर रहा है। डेटा के मुताबिक राज्यों में भी खपत बढ़ी है। पंजाब 28 फीसदी खपत के साथ इस सूची में सबसे ऊपर है। इसके बाद राजस्थान, पश

आज के भागते दौड़ते जीवन में निसंतानता एक गंभीर विषय

चित्र
नई दिल्ली । आज के इस भागते दौड़ते जीवन में निसंतानता भी एक गंभीर विषय बनता जा रहा है। डॉक्टरों के माने तो इस बिमारी के पीछे कई कारण होते है, जैसे के हमारा खान पान, वातावरण, पारिवारिक कारण और सबसे बड़ा कारण होता है, “स्ट्रेस” जो कि आज के इस समय में हर दूसरा व्यक्ति इससे जूझ रहा है। इसी गंभीर बीमारी के लिए आशा आयुर्वेदा के डॉक्टर चंचल शर्मा बताती है कि हमारे आयुर्वेद में निसंतानता का सफल इलाज आज से नहीं पुराने काल से चला आ रहा है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि आयुर्वेद का 90 फ़ीसदी से भी ज्यादा सफल रेट है, वंही गूगल के मुताबिक आईवीएफ का सफल रेट सिर्फ 30 फीसदी है।  कहा जाता है कि बच्चे भगवान का रूप होते है, जिस घर में बच्चों की किलकारियाँ गूँजती है वह घर खुशियों से चहक उठता है। हर स्त्री को जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी तब मिलती है जब उसे पता चलता है की वह "माँ बनने वाली है", हर नए नवेले शादीशुदा जोड़े को आशीर्वाद के रूप में कहा जाता है दूधो नहाओ फूलो फलो जिसका अर्थ होता हैं दूध से नहाना और पोते यानी कि पुत्र के भी पुत्र के द्वारा सेवा का सुख भोगना। इस एक आर्शीवाद में जीवन का बहुत बड़ा स

ऊबर की आवरली रेंटल्स सुविधा शुरू

चित्र
नई दिल्ली , ऊबर ने आवरली रेंटल्स की सुविधा प्रस्तुत की। यह 24/7 ऑन-डिमांड, इंट्रा-सिटी सेवा राईडर्स को कई घंटों तक कार व ड्राईवर की सुविधा देगी तथा वो अपने सफर में कई बार रुक सकेंगे। इस सेवा से राईडर्स को लंबे लॉकडाऊन के बाद अपना जीवन सामान्य रूप से पुनः शुरू करने के लिए ज्यादा लचीलापन मिलेगा। इस नई सेवा द्वारा ऊबर का उद्देश्य राईडर्स को वही सुविधा प्रदान करना है, जो उन्हें अपनी खुद की कार में मिलती है। इस सेवा की शुरुआत 189 रु. प्रति घंटे/दस किलोमीटर के पैकेज के साथ होगी। यह सेवा अनेक स्थितियों में ज्यादा लाभदायक होगी, जैसे यदि राईडर्स को थोड़ी दूर के लिए कहीं जाना हो या फिर अनेक ट्रिप्स बुक किए बिना बिज़नेस मुलाकात करके वापस आना हो, तो यह सुविधा बहुत उपयोगी साबित होगी। राईडर्स के पास आवरली पैकेज चुनने के विभिन्न विकल्प होंगे और वो अधिकतम 12 घंटे के लिए यह सेवा बुक कर सकेंगे। इस नई सेवा के बारे में प्रभजीत सिंह, हेड ऑफ सिटीज़, इंडिया एसए ने कहा, ‘‘शहरों में जनजीवन पुनः शुरू हो गया है। हमारे अनेक राईडर्स अब ऊबर से बिल्कुल नई सेवाएं एवं नए तरह का उपयोग चाहते है। इनमें से एक है कि वो बाहर

एमएसएमई के लिए भारत का पहला कोलेबोरेटिव रिसोर्स सेंटर ‘प्रगति’ शुरू

चित्र
  नयी दिल्ली : भारत के प्रमुख ऑनलाइन लैंडिंग प्लेटफार्मों में से एक इंडिफी टेक्नोलॉजी ने हाल ही में ‘प्रगति’ के लॉन्च की घोषणा की है। यह एसएमई, छोटे कारोबारों और स्टार्ट-अप्स के लिए देश का पहला कोलेबोरेटिव रिसोर्स सेंटर होगा। सहयोगी और साझेदारी-आधारित नजरिये का लाभ उठाकर प्लेटफार्म का उद्देश्य कोविड-19 के बाद की अर्थव्यवस्था में रिवाइवल प्लान से जूझ रहे 15-20 मिलियन एसएमई को सशक्त बनाने के लिए वित्तीय और गैर-वित्तीय संसाधनों का एक पूल तैयार करना है। अपने कर्जदारों के बीच हालिया सर्वेक्षण में इंडिफी ने पाया कि 90% खुले रेस्तरां और 80% रिटेल दुकानों को बिक्री में कम से कम 50% की गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। मौजूदा वर्ष 2020 के पहले दो महीनों में उन्होंने जो कुछ भी रजिस्टर किया था, उसमें 20% से भी कम बिक्री हो रही है। इस परिस्थिति ने कार्यशील पूंजी को भी प्रभावित किया है, लगभग 85% रिटेल स्टोर और वर्तमान में 70% रेस्तरां खुले हैं और उन्हें अपने सप्लायर्स से कम क्रेडिट मिल रहा है। सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में 75% रेस्तरां और 55% रिटेल स्टोर नॉन-ऑपरेशनल थे। इ

बाजारों ने पकड़ी गति; निफ्टी 1.13% ऊपर, सेंसेक्स में 306.54 अंक की उछाल

चित्र
नयी दिल्ली - निफ्टी मिडकैप में 1.69% की तेजी दर्ज की गई। पीएसयू बैंक इंडेक्स में मेटल, इंफ्रा, ऑटो और एनर्जी सेक्टर के बाद 7% की बढ़ोतरी हुई। अर्थव्यवस्थाओं के खोले जाने को निवेशक ने उम्मीदों के साथ देखा और बाजार ऊपर चढ़कर बंद हुए। एसबीआई एसबीआई ने चौथी तिमाही के लिए 3,850 करोड़ रुपए का लाभ पोस्ट किया, जिसके बाद एसबीआई स्टॉक 8.73% बढ़ा और 189.25 रुपए पर बंद हुआ। अमर देव सिंह, हेड एडवायजरी, एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड का कहना है कि छह दिनों की बुल रन का सिलसिला पिछले कारोबारी सत्र में टूट गया था लेकिन इसके बाद आज फिर भारतीय शेयर बाजारों ने गति पकड़ी। निफ्टी-50 इंडेक्स 1.13% या 113.05 अंक की बढ़त के साथ 10142.15 पर बंद हुआ और 10 हजार अंक से ऊपर ही रहा। दूसरी ओर, सेंसेक्स 0.90% या 306.54 अंक चढ़कर 34287.24 अंक पर बंद हुआ। कारोबार में 2028 शेयर लाभ के साथ बंद हुए, 131 शेयर अपरिवर्तित रहे और 505 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बेंचमार्क सूचकांक ऊपर चढ़े, क्योंकि बैंक, ऑटो, इन्फ्रा और मेटल सेक्टर हरे रंग के साथ बंद हुए। भारती इंफ्राटेल (8.34%), टाटा मोटर्स (13.65%), टाटा स्टील (6.17%), एसबीआई (8.7

होटल उद्योग को रिकवरी के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा

चित्र
होटल उद्योग को रिकवरी के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा और जोस्टल सोसायटी में अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है और महामारी से अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे प्रत्येक योद्धा का आभार व्यक्त करते हैं। हमारे हॉस्टल पहले ही किसी भी फंसे या बाहर जाने वाले यात्रियों और मेडिकल योद्धाओं की मदद करने के लिए क्वारेंटाइन सेंटर के रूप में सेवा कर रहे हैं। हम स्थानीय और राज्य के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, और अपनी सभी संपत्तियों में शीर्ष-स्तरीय स्वच्छता और साफ-सफाई उपाय लागू करने में भारी निवेश कर रहे हैं। नयी दिल्ली - जोस्टल के सह-संस्थापक और सीईओ धर्मवीर सिंह चौहान ने कहा कि हम चरणबद्ध तरीके से अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की सरकार की पहल का स्वागत करते हैं। महामारी का यात्रा और आतिथ्य उद्योग पर सबसे बुरा प्रभाव पड़ा है, लेकिन हम एक बार फिर यात्रा उद्योग के पुनर्निर्माण और मजबूती को लेकर आशान्वित और आश्वस्त हैं। जैसे-जैसे यात्रा उद्योग धीरे-धीरे खुलता जाएगा, हमने अपने सभी मेहमानों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके आत्मविश्वास को बनाए करने के लिए, सभी संपत्तियों में कठोर और व्

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में जारी रहा अभिनेत्री ख्याति सिंह का राहत वितरण कार्य

चित्र
बिहार ,मसरख । मसरख थाना क्षेत्र के डुमरसन राजापट्टी 40 आरडी गोरिया कोठी विधानसभा क्षेत्र के लकरी नवीगंज इलाके में आज घर-घर लोगों के बीच मास्क साबुन और नगद राशि का वितरण फिल्म अभिनेत्री ख्याति सिंह के तरफ से किया गया. पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं आत्मबल से लड़ा जाएगा कोरोना से जंग, 75 दिनों से लगातार महाराजगंज के लोगों के सेवा का मिला है मौका कर्तव्य पथ से नहीं हटुगी.कहा भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री ख्याति सिंह ने.लगातार 75 वें दिन भी जारी रहा भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री ख्याति सिंह के द्वारा राहत कार्य।प्रवासी कामगारों के वापस क्षेत्र में आने के बाद से करोना के बढ़े मामले को देखते हुए उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील की है साथ ही साथ जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाने की भी अपील की जा रही है. मढ़ौरा में एक व्यक्ति की कोरोना से हुई मौत पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में जो कुछ भी सहायता संभव हो पाएगा वे पिड़ित परिवार की करेंगी. साथ ही साथ उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से अपील की है कि अफवाह फैलाने वाले लोगों पर ध्यान ना दें लोगों की

पानापुर के नट बस्ती में असहाय परिवार को आर्थिक मदद

चित्र
पानापुर/तरैंयाँ ( सारण ) पानापुर प्रखंड के पानापुर तुर्की नट बस्ती में अमरजीत नट की पत्नी मंजू देवी की सङक दुर्घटना में मौत हो गई । बताया जाता है की मंजु देवी अपने बेटे के साथ तरैंयाँ स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज कराने जा रही थी तभी रास्ते में हीं फकुली ग्राम के निकट मोटरसाईकिल दुर्घटना में मौत हो गई । वहीं मुखिया संगम बाबा तुर्की गाँव पहूँच पिङित परिवार को सांत्वना दिये और आटा-चावल राशन सामग्री के साथ-साथ नगद 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी की । वहीं पानापुर नट टोली व तुर्की नट बस्ती के सैकड़ों जरुरतमंदो के बीच मुखिया संगम बाबा ने खाद्य सामग्री में जरुरत की सामग्री बाँटी । तुर्की नट बस्ती के हीं सुरज नट के ईलाज के लिये और मृतक बैजनाथ नट के श्राद्धकर्म के लिये मुखिया संगम बाबा ने आर्थिक मदद व राशन सामग्री देकर मदद की । वहीं तरैंयाँ के नारायणपुर गाँव में इनर महतो की लङकी की शादी में संगम बाबा ने राशन सामग्री में आटा-चावल के साथ आवश्यक सामग्री व नगद 7 हजार रुपये की मदद की । मौके पर पानापुर में शशि बाबा, शिवम तिवारी, लक्ष्मीणा नट, शुभान्ति नट, राजकुमार नट, नन्दकिशोर नट, ननकू नट, रवि नट, संजय

रईस अहमद कम्युनल हार्मनी अवार्ड से सम्मानित

चित्र
नई दिल्ली - दिल्ली सरकार द्वारा गठित दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली के समाज सेवी व एडवोकेट रईस अहमद को 2019 के लिये अवार्ड देकर सम्मानित करने की घोषणा की है। वहीं उनकी कारवां फाउंडेशन को कम्युनिटी सर्विस अवार्ड से नवाज़ा जाएगा। जिसके लिए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग सलाहकार समिति सदस्य एडवोकेट रईस अहमद ने दिल्ली सरकार और खासतौर से दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमेन ज़फरुल इस्लाम ख़ान का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। गौरतलब है कि भाजपा सांसद परवेश वर्मा द्वारा पश्चिमी दिल्ली में स्थित मस्जिदों, दरगाहों और मुस्लिम क़ब्रिस्तानों पर झूंठे इल्ज़ाम लगाकर कार्यवाही के लिये दिल्ली के उपराज्यपाल को शिकायत दी गई थी, जिसकी जांच के लिए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग द्वारा गठित जांच कमिटी में एडवोकेट रईस अहमद ने अन्य कमिटी सदस्यों के साथ जांच कर रिपोर्ट आयोग को सौंपी थी। जिसे दिल्ली सरकार व उपराज्यपाल को भेजा गया। इसी के लिए रईस अहमद को कम्युनल हार्मनी अवार्ड से नवाज़ने की घोषणा की गई है। वहीं दूसरा अवार्ड उनकी कारवां फाउंडेशन को कम्यूनिटी सर्विसेस के लिए दिया गया। कारवां फॉउंडेशन गरीबों व बेसहारा लोगों के लिए दिल्