अप्रैल-जून तिमाही में नोएडा सेक्टर 150 और सेक्टर 79 से सबसे ज्यादा मांग देखने को मिली
० योगेश भट्ट ० नोएडा : ब्याज की रिकॉर्ड न्यून दरों और सरकार द्वारा प्रायोजित आर्थिक प्रोत्साहनों का नोएडा के रियल एस्टेट बाजार पर थोड़ा ही प्रभाव हुआ है। ऑनलाइन रियल एस्टेट कंपनी PropTiger.com की हाल की रिपोर्ट में पता चला है कि नोएडा शहर में कीमतों में बढ़ोतरी बेहद नरम रही, रूकी हुई परियोजनाएं और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के तहत डेवलपर्स के दिवालिया होने के मामले जैसे कई कारणों की वजह से नई आपूर्ति और मांग भी काफी कम रियल इनसाइट रेजिडेंशियल- अप्रैल-जून 2022 टाइटल वाली रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा में अप्रैल-जून तिमाही में पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में प्रॉपर्टी की बिक्री और नई आपूर्ति, दोनों कम रही हैं। अप्रैल-जून तिमाही में शहर में 100 से भी कम यूनिट्स के लॉन्च के साथ तिमाही-दर-तिमाही नई आपूर्ति 78% कम हुई है, जबकि बिक्री में तिमाही-दर-तिमाही 21% की गिरावट आई है और इस अवधि में करीब 1,000 यूनिट्स ही बिकी हैं। नोएडा में, ज्यादातर (40 प्रतिशत) आवासीय बिक्री 1 से 3 करोड़ रुपये तक की मूल्यसीमा में रही और अप्रैल-जून तिमाही में सेक्टर 150 और सेक्टर 79 आगे रहे। ...