संदेश

सितंबर 12, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अप्रैल-जून तिमाही में नोएडा सेक्‍टर 150 और सेक्‍टर 79 से सबसे ज्‍यादा मांग देखने को मिली

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नोएडा : ब्‍याज की रिकॉर्ड न्‍यून दरों और सरकार द्वारा प्रायोजित आर्थिक प्रोत्‍साहनों का नोएडा के रियल एस्‍टेट बाजार पर थोड़ा ही प्रभाव हुआ है। ऑनलाइन रियल एस्‍टेट कंपनी PropTiger.com की हाल की रिपोर्ट में पता चला है कि नोएडा शहर में कीमतों में बढ़ोतरी बेहद नरम रही, रूकी हुई परियोजनाएं और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्‍यूनल (एनसीएलटी) के तहत डेवलपर्स के दिवालिया होने के मामले जैसे कई कारणों की वजह से नई आपूर्ति और मांग भी काफी कम रियल इनसाइट रेजिडेंशियल- अप्रैल-जून 2022 टाइटल वाली रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा में अप्रैल-जून तिमाही में पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में प्रॉपर्टी की बिक्री और नई आपूर्ति, दोनों कम रही हैं। अप्रैल-जून तिमाही में शहर में 100 से भी कम यूनिट्स के लॉन्‍च के साथ तिमाही-दर-तिमाही नई आपूर्ति 78% कम हुई है, जबकि बिक्री में तिमाही-दर-तिमाही 21% की गिरावट आई है और इस अवधि में करीब 1,000 यूनिट्स ही बिकी हैं। नोएडा में, ज्‍यादातर (40 प्रतिशत) आवासीय बिक्री 1 से 3 करोड़ रुपये तक की मूल्‍यसीमा में रही और अप्रैल-जून तिमाही में सेक्‍टर 150 और सेक्‍टर 79 आगे रहे। कुल

डेल्टा :भारत में 2023 तक 10,000 से ज्यादा ईवी चार्जर्स की डिलिवरी करने की योजना

चित्र
० योगेश भट्ट ०  बेंगलुरु , : पावर और थर्मल मैनेजमेंट सोल्यूशंस में दुनिया की प्रमुख कंपनी, डेल्टा ई-मोबिलिटी सेक्टर में समूचे विश्‍व में दिग्गज खिलाड़ी बनकर उभरा है। पिछले कुछ सालों से, इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के चार्जिंग समाधानों में एक प्रमुख लीडर के तौर पर, इसने एशिया, अमेरिका और यूरोप सहित दुनिया के विभिन्‍न हिस्‍सों में ईवी चार्जिंग स्‍टेशन स्‍थापित किये हैं। कंपनी ने दुनिया में ई-मोबिलिटी अपनाने को बढ़ावा देने के लिए 2011 से उपभोक्तओं को 1,000,000 से ज्यादा ईवी चार्जर्स की शिपिंग की है। मौजूदा समय में डेल्टा यूरोप, यूएसए और एशिया में विश्‍व के प्रमुख ईवी ऑटोनिर्माताओं को पावरट्रेन और ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली प्रदान करता है। उच्च दक्षता की पावर टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता रखने वाली डेल्टा पिछले करीब एक दशक से दुनिया भर को ऊर्जा बचाने में सक्षम ईवी चार्जिंग सोल्यूशंस प्रदान कर रही है। 2020 में डेल्टा ने योकोहामा में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए स्टेशन स्थापित करने के लिए जापान की कंपनी इदेमित्सु कोसन कंपनी लिमिटेड के साथ समझौता किया था। डेल्टा और इदेमित्सु ने एक पुराने गैस स्टेश

राजभाषा को जीवन की भी भाषा बनाएं

चित्र
०  प्रो. संजय द्विवेदी ०  नयी दिल्ली - सूरत में 14 सितंबर से दो दिवसीय द्वितीय राजभाषा सम्मेलन प्रारंभ हो रहा है, तो यह जरूरी है कि हम राजभाषा की विकास बाधाओं पर बात जरूर करें। यह भी पहचानें कि राजभाषा किसकी है और राजभाषा की जरूरत किसे है? लंबे समय के बाद दिल्ली में एक ऐसी सरकार है जिसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रमुख नेता राजभाषा को लेकर बहुत संजीदा हैं। प्रधानमंत्री ने भारत ही नहीं विश्वमंच पर हिंदी में बोलकर आम हिंदुस्तानी को आत्मविश्वास से भर दिया है। आज हमारे प्रमुख मंत्रीगण राजभाषा हिंदी में बोलते और उसमें व्यवहार करते हैं। इसी तरह गृह मंत्री अमित शा स्वयं गुजराती भाषी हैं, का भी हिंदी प्रेम जाहिर है। वे राजभाषा की उपयोगिता और उसकी शक्ति को जिस तरह पारिभाषित करते हैं, वह अप्रतिम है। अभी पिछले माह भोपाल में हुआ उनका व्याख्यान हो या पिछले वाराणसी राजभाषा सम्मेलन में उनका वक्तव्य वो आंखें खोलने का काम करता है। सबसे बड़ी बात वे इसे औपनेवेशिक गुलामी से जोड़कर देखते हैं और हीनताग्रंथि से मुक्त होने की बात करते हैं। राजभाषा सम्मेलन का आयोजक गृह मंत्रालय ही है,  ऐसे में उनका गृह मं

पत्रकारों के साथ मारपीट,हमले के आरोपी गिरफ्तार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - जयपुर में बाइस गोदाम स्थित पेट्रोल पंप पर दो पत्रकारों के साथ हुई मारपीट की घटना में आई एफ डब्ल्यू जे संगठन द्वारा पुरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए लगातार प्रयास कर पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया जिसके परिणामस्वरूप तीनो आरोपियोंको पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आई एफ डब्ल्यू जे संगठन के जयपुर संभाग प्रभारी मनीष भट्टाचार्य एवं जयपुर जिला अध्यक्ष अमरदीप शर्मा , पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने पुलिस उच्च अधिकारियों से बात कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का भी दवाब बनाया। जिसके पश्चात पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सक्षम पेश कर उन्हें दो दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भिजवा दिया।इस मौके पर संगठन वरिष्ठ सदस्य गिरीराज गुर्जर , पुष्पेन्द्र सिंह राजावत , पंकज शर्मा , दीपक आमेठा , दीपक सैनी , विजय झांझड़ा मौके पर उपस्थित रहे।