डेल्टा :भारत में 2023 तक 10,000 से ज्यादा ईवी चार्जर्स की डिलिवरी करने की योजना

० योगेश भट्ट ० 
बेंगलुरु, : पावर और थर्मल मैनेजमेंट सोल्यूशंस में दुनिया की प्रमुख कंपनी, डेल्टा ई-मोबिलिटी सेक्टर में समूचे विश्‍व में दिग्गज खिलाड़ी बनकर उभरा है। पिछले कुछ सालों से, इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के चार्जिंग समाधानों में एक प्रमुख लीडर के तौर पर, इसने एशिया, अमेरिका और यूरोप सहित दुनिया के विभिन्‍न हिस्‍सों में ईवी चार्जिंग स्‍टेशन स्‍थापित किये हैं। कंपनी ने दुनिया में ई-मोबिलिटी अपनाने को बढ़ावा देने के लिए 2011 से उपभोक्तओं को 1,000,000 से ज्यादा ईवी चार्जर्स की शिपिंग की है। मौजूदा समय में डेल्टा यूरोप, यूएसए और एशिया में विश्‍व के प्रमुख ईवी ऑटोनिर्माताओं को पावरट्रेन और ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली प्रदान करता है।

उच्च दक्षता की पावर टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता रखने वाली डेल्टा पिछले करीब एक दशक से दुनिया भर को ऊर्जा बचाने में सक्षम ईवी चार्जिंग सोल्यूशंस प्रदान कर रही है। 2020 में डेल्टा ने योकोहामा में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए स्टेशन स्थापित करने के लिए जापान की कंपनी इदेमित्सु कोसन कंपनी लिमिटेड के साथ समझौता किया था। डेल्टा और इदेमित्सु ने एक पुराने गैस स्टेशन को ईवी चार्जिंग स्टेशन में बदल दिया। इसमें एक कैफे भी था। ईवी चार्जिंग स्टेशन का संचालन ‘पार्क एंड चार्ज’ थीम के तहत होता था। इसमें एक स्मार्ट रिटेल एनर्जी के इकोसिस्टम को सक्षम किया गया है, जोकि डेल्टा की एनर्जी स्टोरेज, पावर कंडीशनिंग सिस्टम, ईवी चार्जर्स, डेल्टा ग्रिड आईटी एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम और डेल्टा रिटेस ईओटी सोल्यूशन को एकीकृत करता है।

अगस्त 2022 में,डेल्टा ने ईवीगो के साथ साझेदारी की है, जो अमेरिका में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग का सबसे बड़ा सार्वजनिक फास्ट चार्जिंग नेटवर्क है। इसके तहत 350 किलोवॉट पावर के 1000 फास्ट चार्जर्स की सप्लाई की जाएगी। अब तक कंपनी ने भारत में 6 हजार ईवी चार्जर्स की सफलतापूर्वक डिलिवरी की है। डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रेसिडेंट और महाप्रबंधक बेंजामिन लिन ने कहा, “हम दुनिया भर में ई-मोबिलटी का निर्माण करने में सबसे आगे हैं। डेल्टा अपने लिए सस्‍टेनेबल विश्व का निर्माण करना चाहता है, जिसमें ग्रीन एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट फैक्ट्रीज और ई-मोबिलिटी शामिल हैं। हम दुनिया भर में ईवी चार्जर्स की डिलिवरी को बढ़ावा देना चाहते हैं। हम ई-मोबिलिटी को बनाने के लिए स्थानीय साझीदारों को धन्यवाद देना चाहते हैं। भारत में हमने 2023 के मध्य तक 10,000 से ज्यादा ईवी चार्जर्स की डिलिवरी करने योजना बनाई है।”

डेल्टा ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने वाले वन-स्‍टॉप सॉल्‍यूशन की पेशकश करता है ताकि बेहतर भविष्‍य के लिए पर्यावरण के अनुकूल, अभिनव एवं ऊर्जा दक्ष समाधानों को मुहैया कराया जा सके। इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में बढ़ोतरी मानव जाति के सस्‍टेनेबिलिटी लक्ष्यों को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए इलेक्ट्रिकल वाहनों को तेजी से अपनाने के लिए ईवी चार्जिंग का मजबूत आधारभूत ढांचा बनाना बहद आवश्यक है। डेल्‍टा ईवी चार्जिंग इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के क्षेत्र में अग्रणी बना रहना चाहता है क्‍योंकि भविष्‍य में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी ज्‍यादा रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर