संदेश

अप्रैल 2, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने सुविधा से वंचितों के लिये कोविड-19 के मुफ्त परीक्षण की पेशकश की

चित्र
मुंबई : भारत की प्रमुख गैर-जीवन बीमा कंपनियों में से एक आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए एक अनूठा सीएसआर कार्यक्रम पेश किया है। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपने अनुभव और रिश्तों को आगे बढ़ाते हुए, इसने अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड और मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड की सहायक कंपनी अपोलो हेल्थ एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड के साथ साझेदारी की है, ताकि भारत के सुविधा से वंचित लोगों में कोविड -19 संक्रमणों को रोका जा सके। इस अभ्यास के हिस्‍से के रूप में, यह पूरी स्क्रीनिंग प्रक्रिया को धनराशि देगा, जिसमें कोविड -19 से संक्रमित संभावित मामलों की जांच के लिए आवश्यक परीक्षण किट भी शामिल हैं। इस पहल के लिए कंपनी ने 5 करोड़ रू. की राशि देने की प्रतिबद्धता जताई है, जिससे समाज के वंचित वर्ग को लाभ होगा। एक कोविड -19 परीक्षण में वर्तमान में 4,500 रू. का खर्च आता है, जिसमें परीक्षण किट की लागत, घर से नमूना संग्रह, निदान, परीक्षण परिणाम आदि शामिल हैं। इस प्रकार, इस पहल से 11,000 से अधिक वंचित नागरिकों को लाभ होगा, जो वायरस के लक्षण दिखाते हैं और इसलिए आवश

स्कॉडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया ने कोविड-19 के खिलाफ़ लड़ाई में सहायता करेगा

चित्र
बाजार में सैनिटाइज़र की बढ़ती कमी को देखते हुए, SAVWIPL द्वारा सासून जनरल हॉस्पिटल (पुणे), कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल (मुंबई) और सरकारी अस्पताल (औरंगाबाद) को 35,000 से ज्यादा सेनिटाइज़र उपलब्ध कराए जाएंगे। कंपनी ने अन्नमित्र फाउंडेशन को भी अपना सहयोग दिया है, जिसके साथ मिलकर औरंगाबाद और आसपास के इलाकों के जरूरतमंद लोगों को लॉकडाउन की अवधि तक खाद्य-पदार्थों के 50,000 से ज्यादा पैकेट का वितरण किया जाएगा। कंपनी अपनी वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के इस्तेमाल पर भी विचार कर रही है, ताकि भारत में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए आवश्यक चिकित्सा सामग्रियों की आपूर्ति को व्यवस्थित किया जा सके। पुणे : स्कॉडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (ŠAVWIPL) ने पुणे स्थित सासून हॉस्पिटल द्वारा कोविड-19 के लिए समर्पित विशेष सुविधा की स्थापना में सहायता का संकल्प लिया, और हॉस्पिटल को 1 करोड़ रुपये का आर्थिक अनुदान दिया। कोविड-19 से लड़ने वाली चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों की टीम तथा मरीजों के लिए महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों और इलाज में काम आने वाली आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह आर्थिक स

मंदिर एक बनाऊं मन में और बिठाऊं उसमें राम

चित्र
सुषमा भंडारी मंदिर एक बनाऊं मन में और बिठाऊं उसमें राम मात- पिता का स्नेह भरा हो छू लूँ मैं नित- नित आयाम मंदिर का श्रृंगार करूं मैं मैली न हों दर- दीवार प्रभु बिराजो मेरे मन में और मन में हो केवल प्यार शशी, भानु, धरती और अंबर  सब को पूजूं सब से प्रीत पर्वत, सागर तरुवर सबका  नित नित गाऊँ प्रभु मैं गीत सकल चराचर प्रियवर मेरे कण कण में हैं राम मेरे  भोर के सूरज रात के चन्दा हर शय में हैं राम मेरे है सुषमा की यही कामना भूले ना ये तेरा नाम सत्य, अहिंसा और धर्म की राह दिखाना मुझको राम राह दिखाना मुझको राम राह दिखाना मुझको राम