संदेश

मार्च 6, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Unnao UP : 1500 लोकार्पित पुस्तकों के कक्ष का उद्घाटन : यादों के झरोखे स...

चित्र

यूईएम जयपुर ने अपना 9वां दीक्षांत समारोह का किया आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । यूईएम जयपुर का 9वां वार्षिक दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया। जिसमें इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फिजियोथेरेपी और कंप्यूटर एप्लीकेशन के स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए 2023 के उत्तीर्ण छात्रों के लिए चोमू, जयपुर में अपने गुरुकुल परिसर की शोभा बढ़ाई गई। कुल 317 छात्रों ने विभिन्न विषयों में डिग्री प्राप्त की, जिसमें मेधावी छात्रों को 16 स्वर्ण, 13 रजत और 13 कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह की शुरुआत रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक भव्य शैक्षणिक प्रोसेशन के साथ हुई, जिसके बाद समारोह के मुख्य अतिथि कपिल गर्ग पूर्व आईपीएस और पूर्व पुलिस महानिदेशक, राजस्थान अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जुलूस के बाद विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई। शिक्षा क्षेत्र से उल्लेखनीय हस्तियाँ, जिनमें प्रो. (डॉ.) विश्वजॉय चटर्जी, कुलपति, प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार, और प्रो. (डॉ.) अनिरुद्ध मुखर्जी, डीन-अकादमिक, विभाग प्रमुखों के साथ और शामिल हैं। संकाय सदस्यों ने कार्यक्रम की

आयकर अधिनियम की धारा 43B ( H ) को स्थगित करने का राजस्थान चैम्बर ने किया स्वागत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तुत किये गये बजट में MSME की कार्यशील पूजी की समस्या को दूर करने के लिए 45 दिवसों के भीतर खरीदारी के भुगतान का नियम लाया गया था परन्तु इस नियम के तहत 45 दिवसों के भीतर भुगतान न करने की स्थिति में यह राशि क्रेता की आय में जुड़ जाती तथा उस क्रेता को उस पर कर देना पड़ता। मान वित्त मंत्री द्वारा उक्त नियम को अप्रेल 2025 तक स्थगित रखने का राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष डॉ डॉ. के. एल. जैन एवं मानद महासचिव आर. पी. बटवाडा,  आनंद महरवाल, डॉ अरुण अग्रवाल, एन. के. जैन व ब्रज बिहारी शर्मा ने स्वागत किया तथा वित्त मंत्री एवं प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि MSME सेक्टर जो कि देश की GDP में अहम योगदान देता है तथा इस नियम से MSME सेक्टर पर संकट के बादल घिर आए थे। डॉ. के. एल. जैन ने कहा कि राजस्थान चैम्बर ने वित्त मंत्री को पत्र लिखकर इस नियम को स्थगित करने का आग्रह किया था।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सदैव देश के उद्योग, व्यापार वाणिज्य के विकास के प्रति समर्पित रही है तथा उन्हें आनी

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में किया जा रहा है फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी द्वारा यूनिवर्सिटी कैंपस में 4 से 8 मार्च तक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) आयोजित किया जा रहा है। इसके उद्घाटन समारोह में आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी ने कहा कि यह प्रोग्राम मैनेजमेंट एजुकेशन के उच्च शैक्षणिक संस्थानों के फैकल्टी मेंबर्स के प्रोफेशनल डेवलपमेंट की दृष्टि से लाभप्रद साबित होगा। इस प्रोग्राम में प्रतिभागियों को मैनेजमेंट एजुकेशन की शैक्षणिक तकनीकों, शिक्षण संवर्द्धन, केस की विधियों, नवाचार तथा ऑनलाइन शिक्षा का गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एफडीपी के प्रतिभागियों को देश—विदेश के कई प्रतिष्ठित विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर के प्रेसिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी; टेक्सास, यूएसए स्थित क्लियर लेक, ह्यूस्टन की यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन के प्रोफेसर डॉ. आशीष चंद्रा व डॉ. माइकल मैकमिलन; इवांसविले, इंडियाना, यूएसए की यूनिवर्सिटी ऑफ इवांसविले के प्रोफेसर डॉ. विलियम बी. स्ट्राउब; यूएसए स्थित क्लियर लेक,  ह्यूस्टन के यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन के ग्रेजुएट एथलेटिक ट्रेनिंग

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पिछले एक दशक में राजस्थान में जमीनी स्तर पर नए नेतृत्व के साथ एक बड़ी और जीवंत प्रक्रिया उभरी है। इस प्रक्रिया का नेतृत्व करने वाले ऐसे ग्रासरूट लीडर हैं जो हाशिये पर रहने वाले समुदायों में स्थानीय मुद्दों से निपटने के लिए एक समुदाय-आधारित दृष्टिकोण विकसित कर रहे हैं। ये सभी ग्रासरूट लीडर विभिन्न मुद्दों पर व्यापक स्तर पर सामाजिक परिवर्तन की प्रक्रिया में पहल कर रहे हैं। इन्हीं ग्रासरूट लीडर के साथ जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में “नेतृत्व के रंग-उम्मीदों के संग‘‘ ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस फेस्टिवल के माध्यम से राजस्थान में हुए ग्रासरूट कार्यों, अनुभवों को एक दूसरे के साथ साझा किया गया। विभिन्न संस्था/संगठनों और कोरो इंडिया द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल में राजस्थान के 37 जिलों के तकरीबन 150 संस्था/संगठनों से जुड़े 450 प्रेरक व ग्रासरूट लीडर्स ने भागीदारी निभाई। जैसे - निरमा, अजमेरः- निरमा ने दिव्यांग होते हुए भी अपने कार्यक्षेत्र में बहुत से बदलाव किया। उन्होंने स्वयं वार्ड पंच निर्वाचित होकर खुद की पहचान ही बदल ली। वह वर्तमान में भी

स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी होगी 8 से 10 मार्च तक सिटी पैलेस में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर,/ सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के अखिल भारतीय संगठन लघु उद्योग भारती जयपुर की महिला इकाई की ओर से तीन दिवसीय स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन सिटी पैलेस, जयपुर में किया जा रहा है। यह जानकारी लघु उद्योग भारती के जयपुर स्थित कार्यालय सेवा सदन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में महिला इकाई अध्यक्ष प्रतिमा नैथानी ने दी। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शिनी जयपुर के सिटी पैलेस, जयपुर में 8 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित हो रही है . हस्तशिल्प प्रदर्शनी प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी में राजस्थान समेत कुल 6 प्रदेशों की महिला उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और भीलवाड़ा के शिल्पकार अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे । प्रदर्शनी के लिए स्टॉल बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसकी संख्या करीब 100 तक जाएगी। लघु उद्योग भारती जयपुर प्रांत की महामंत्री सुनीता शर्मा ने बताया कि प्रदेश में महिला उद्यमियों के उत्पादों को प्रदर्शित और प्रोत्साहित करने वाली इस हस्तशिल्प प्रदर्शनी को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड

राजनीतिक उपेक्षा से नाराज़ वैश्य समाज ने लोक सभा चुनावों में राजनेतिक दलों से की टिकट की मांग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - फोर्टी कार्यालय में वैश्य समाज के विभिन्न संगठनों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बैठक में राजनीतिक दलों से वैश्य समाज को लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर उचित प्रतिनिधित्व की मांग उठाई गई । इस बैठक में अग्रवाल शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ,अखिल भारतीय खंडेलवाल, वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल,अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कोषाध्यक्ष और श्री माहेश्वरी समाज जनउपयोगी भवन उत्सव के सचिव सुरेश कालानी ,  फोर्टी यूथ विंग के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, राजस्थान ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चानणमल अग्रवाल शामिल हुए। श्री अग्रवाल शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का वैश्य समाज की राजनीति में उपेक्षा को अनुचित बताते हुए कहना है कि राजस्थान में सर्वसमाज के सामाजिक हितों से जुड़े सभी कार्यो में वैश्य समाज बड़ चढ़ कर हिस्सा लेता है। चाहे वो आर्थिक रूप से हो या संसाधन उपलब्ध करवाने का काम हो। राजस्थान में भी राजस्व अदा करने में वैश्य समाज अव्वल है।  फिर भी राजनीतिक दलों की ओर से वैश्य समाज की उपेक्षा की

नाबार्ड द्वारा राज्य में 3.62 लाख करोड़ के प्राथमिकता क्षेत्र ऋण वितरण की संभावना का अनुमान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - राजस्थान में एकीकृत और सतत ग्रामीण समृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रु 3.62 लाख करोड़ के प्राथमिकता क्षेत्र ऋण संभाव्यता का अनुमान लगाया है। ऋण की संभावित राशि पिछले वर्ष के अनुमान की तुलना में 32% अधिक है। नाबार्ड द्वारा आयोजित स्टेट क्रेडिट सेमिनार के दौरान वित्त वर्ष 2024-25 के लिए तैयार किए गए स्टेट फोकस पेपर (एसएफपी) का विमोचन किया गया जो राजस्थान राज्य में भौतिक और वित्तीय, दोनों संदर्भों में, दोहन योग्य जिलावार यथार्थवादी ऋण वितरण की संभाव्यता का समेकित दस्तावेज़ भी है। अखिल अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त), आईएएस द्वारा नाबार्ड स्टेट फोकस पेपर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर नरेश कुमार ठकराल, शासन सचिव-बजट एवं व्यय (आईएएस), नवीन नाम्बियार, क्षेत्रीय निदेशक, आरबीआई, डॉ राजीव सीवच, मुख्य महाप्रबन्धक, नाबार्ड, हर्षदकुमार टी सोलंकी, संयोजक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति भी उपस्थित थे।  अखिल अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि नाबार्ड और बैंकिंग क्षेत्र न केवल विकास के भागीदार हैं बल्कि

राष्ट्रपति मुर्मू 7 मार्च को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह का करेंगी उद्घाटन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय 7 मार्च को अपने उद्घाटन दीक्षांत समारोह की मेजबानी करेगा। यह कार्यक्रम अपने स्नातक छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों का जश्न मनाएगा और विश्वविद्यालय की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। समारोह के दौरान डॉक्टरेट सहित विभिन्न कार्यक्रमों का प्रतिनिधित्व करने वाले 3000 से अधिक छात्रों को उनकी डिग्री प्रदान की जाएगी, जिससे यह केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा दीक्षांत समारोह बन जाएगा। दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षांत भाषण देंगी। उनके ज्ञान और प्रोत्साहन के शब्द निस्संदेह स्नातक छात्रों, संकाय सदस्यों और उपस्थित विशिष्ट अतिथियों को गहराई से प्रभावित करेंगे। भारत सरकार के शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति धर्मेंद्र प्रधान समारोह की अध्यक्षता करेंगे।  केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्रीनिवास वरखेड़ी के शब्दों में, “दीक्षांत समारोह शैक्षणिक यात्रा और उपलब्धियों का उत्सव है।

मेटा 2024 लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रसिद्ध अभिनेता,निर्देशक राम गोपाल बजाज को प्रदान किया जाएगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स (मेटा) और फेस्टिवल 2024 ने घोषणा की कि मेटा 2024 लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रसिद्ध भारतीय मंच, फिल्म और टेलीविजन अभिनेता,निर्देशक राम गोपाल बजाज को प्रदान किया जाएगा, जिन्हें 20 मार्च को कमानी ऑडिटोरियम में सम्मानित किया जाएगा। टीमवर्क आर्ट्स और महिंद्रा ग्रुप ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह सुचना दी।  इस दौरान मेटा 2024 के इस साल की जूरी सदस्यों की भी घोषणा की गयी। इस बार के जूरी सदस्यों में भारतीय थिएटर अभिनेत्री, कास्टिंग निर्देशक और लेखक डॉली ठाकोर; प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता कुलभूषण खरबंदा; अनुभवी थिएटर निर्देशक और अभिनेत्री कुसुम हैदर; प्रख्यात निर्देशक, अभिनेता, प्रशंसित नाटककार और लेखक महेश दत्तानी; प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता, संगीतकार, गायक और सेट डिजाइनर रघुवीर यादव; सेरेन्डिपिटी आर्ट्स फाउंडेशन और सेरेन्डिपिटी आर्ट्स फेस्टिवल की निदेशक स्मृति राजगढ़िया; मशहूर थिएटर और फिल्म अभिनेता विनय पाठक शामिल हैं ।  हर साल की तरह, मेटा फेस्टिवल को असमिया, बांग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, हिंदुस्तानी, मलयालम और मराठी ज

मौत का कुआं बना दिल्ली जल बोर्ड के डीप सीवर का गड्ढा: सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नाई दिल्ली - पालम विधानसभा स्थित मधु विहार महाराणा प्रताप द्वार के पास जल बोर्ड द्वारा डीप सीवर सिस्टम के लिए खोदा गया गड्ढा मौत का कुआं बनता जा रहा है। एक बार फिर एक मोटर साइकिल सवार गढ़े में जा गिरा जिससे उसके हाथ पैर टूट गए। इससे पहले कई मोटर साइकिल एवम एक कार चालक सहित इन गड्ढों में गिर चुके है। लगभग एक साल से भी अधिक समय हो गया जिसको पूरा करने का समय 45 दिन था वर्क ऑर्डर इश्यू दिनाक 28.10.22 से परंतु यह कार्य अभी भी ठेकेदार द्वारा पूरा नहीं किया गया है। आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान एवम फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि हालाकि जल बोर्ड के अधिकारियों ने ठेकेदार पर दस प्रतिशत का जुर्माना भी लगाया है और एफआईआर करने को भी कहा है लेकिन इसके बावजूद भी गड्ढा जस का तस बना हुआ है।  डाबड़ी तथा द्वारका सेक्टर 9 के थानों में भी इनकी शिकायत की जा चुकी है पर आज भी दुर्घटना होती जा रही है।  फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के सचिव महेश मिश्रा ने बताया की इसके बारे में हम लगातार सभी जल बोर्ड के अधिकारियों क

दुनिया के आधे देशों का नेतृत्व भारतीय मूल के लोगों के पास होगा : इंद्रेश कुमार

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, अफ़्रीका में दो ही चेहरों की पहचान है, या तो अफ़्रीकी या भारतीय। वहां कोई यूरोपीय या अमेरिकी नहीं है, केवल महान भारतीय मूल के लोग हैं। ये विचार आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच (आरएसजेएम) के संरक्षक डॉ. इंद्रेश कुमार ने भारत, गिरमिटिया और अफ्रीका: ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामरिक सहयोग पर दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित चौथे हिमालय हिंद महासागर राष्ट्र समूह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में व्यक्त किए। सम्मेलन में 27 देशों के प्रतिभागियों के साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं और राजनयिकों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त, भारत भर से कई वक्ताओं, शोध विद्वानों और प्रोफेसरों ने चर्चा को समृद्ध बनाने के लिए अपनी अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता का योगदान दिया। डॉ. इंद्रेश कुमार ने अयोध्या में मंदिर के संघर्ष का उदाहरण देते हुए कहा कि जीवन में संघर्ष बहुत जरूरी है, इसके बिना आनंद की अनुभूति नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि गिरमिटिया जिस संघर्ष से गुजरा है, उसके कारण ही वह अपनी आज की ऊंचाई पर पहुंचा है। ये सम्मेलन राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच, जामिया मिल

दिल्ली के कार मालिकों की चिंता के 3 कारण

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली, कार मालिकों के लिए सुपर ऐप पार्क प्लस, जहां भारत के कार मालिकों की सबसे बड़ी-1.5 करोड़ कारों- की कम्युनिटी है ने दिल्ली-एनसीआर में अपने सर्वे के परिणाम घोषित किए। यह सर्वे दिल्ली एनसीआर में 18000 कार मालिकों के साथ किया गया, जिसमें दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर कार चलाने वालों की मानसिक शांति एवं चिंताओं को समझने का प्रयास किया गया। दिल्ली एनसीआर में कार मालिकों के लिए चिंता का सबसे बड़ा विषय है रोड रेज- जिसके मुख्य कारण हैं अक्सर होने वाले ट्रैफिक जाम, सड़क की मुश्किल परिस्थितियां, बुनियादी सुविधाओं की कमी, बसों और कारों के बीच आते दोपहिया वाहन, लोगों के द्वारा यातायात नियमों का पालन न किया जाना (गलत साईड पर वाहन चलाना, अवैध पार्किंग, ओवरस्पीड), टै्रफिक लाईट्स का पालन न करना और इसके अलावा रैली, विरोध प्रदर्शन या वीआईपी आवागमन के कारण सड़कें बंद होना। पेंडिंग चालान- ज़्यादातर कार मालिकों के लिए बड़ी परेशानी का कारण है, क्योंकि अक्सर उन्हें ऑनलाईन चालान चैक करने की जानकारी नहीं होती और वे इस बारे में जागरुक नहीं होते। जिसके चलते उन पर कई तरह के जुर्माने देय हो जाते