कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए स्टार्टनेक्स्टआइडिएथन शुरू
नयी दिल्ली : बेंगलुरू-स्थित स्टार्टअप, केन42 - जो भारत का सुपर एप्प एडटेक प्लेटफॉर्म है - ने देश भर के कॉलेज व यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए अपना वार्षिक स्टार्टनेक्स्टआइडिएथन प्रोग्राम लॉन्च किया। टर्बोस्टार्ट द्वारा समर्थित, केन42 ने इस प्रोग्राम को इसलिए शुरू किया है, ताकि भारत में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने में सहयोग किया जा सके। इस प्रोग्राम के टॉप 3 विजेताओं को 3-3 करोड़ रु. मिलेगा और साथ ही, उन्हें अग्रणी स्टार्टअप्स व कंपनियों के साथ इंटर्नशिप्स का मौका मिलेगा। अभ्यर्थियों (कैंडिडेट्स) को टर्बोस्टार्ट एडवायजरीज समेत इंडस्ट्री की दिग्गज हस्तियों के साथ वन-ऑन-ऑन मेंटरशिप हासिल करने का भी मौका मिलेगा, जैसे: 1. उल्लास कामत, जॉइंट एमडी, ज्योति लेबोरटीज; 2. जी एस कृष्णन, पूर्व रिजनल प्रेसिडेंट/एमडी नोवोज़ाइम्स; 3. निरंकार सक्सेना, मानद उप-महासचिव, फिक्की; 4. शिव कुमार जनार्दन, स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टर और पूर्व सीईओ, एस्सिलॉर ग्रुप; 5. नटराजन रंगनाथन, सह-संस्थापक, फाउंडेशन पार्टनर्स एलएलपी; 6. अनिरुद्ध गांगुली, पूर्व कार्यकारी निदेशक, जीएमआर ग्रुप; 7. वि