संदेश

मार्च 21, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bihar पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय

चित्र

मशहूर भरतनाट्यम नृत्यांगना पद्मश्री गीता चंद्रन कोलकाता में मार्गम प्रस्तुत करेंगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : कोलकाता में भरतनाट्यम समुदाय उत्साह से भरा हुआ है क्योंकि राजीब साहा और मौमिता चटर्जी के नेतृत्व में यूडीओके परफॉर्मिंग आर्ट्स विश्व प्रसिद्ध दिल्ली स्थित भरतनाट्यम कलाकार, विद्वान और कोरियोग्राफर, पद्मश्री गुरु गीता चंद्रन का मार्गम का प्रदर्शन ज्ञान मंच, कोलकाता में 22 और 23 मार्च,  को नृत्य केंद्र में भरतनाट्यम कार्यशाला का आयोजन होगा। गीता चंद्रन का प्रदर्शन नृत्य/शुद्ध नृत्य और अभिनय/अभिव्यक्ति दोनों में उनकी प्रसिद्ध कौशल का प्रदर्शन करेगा। प्रदर्शन का मुख्य आकर्षण वर्णम होगा जो किसी भी भरतण्यम प्रदर्शन में सबसे जटिल कोरियोग्राफी है। गीता दिवंगत गुरु के.एन. दण्डयुधपाणि पिल्लई द्वारा रचित आदि तालम में करहरप्रिया रागम वर्णम नृत्य करेंगी। उन्हें दण्डयुधपाणि पिल्लई के छोटे भाई, गुरु के.एन. दक्षिणामूर्ति पिल्लई के द्वारा प्रशिक्षित किया गया था। वर्णम विद्वान कराईकुडी कृष्णमूर्ति द्वारा रचित चटकने वाली जथी थेरमानम बुनेगा। अपने प्रदर्शन में गीता के साथ संगीतकारों की एक शानदार टीम होगी: विद्वान वरुण राजशेखरन (नट्टुवंगम); विद्वान वेंकटेश कुप्पुस्वामी (स्वर)

रक्षा उत्पादन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हेतु MSME इकाइयों को दिया जाएगा बढ़ावा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स (बीसीसी, कोलकाता), राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री एवं रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में “रक्षा उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में एमएसएमई में उपलब्ध अवसर“ विषय पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया। कार्यक्रम में राजस्थान चैम्बर के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने राजस्थान में रक्षा उत्पादन के विस्तार की संभावनाओं पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि देश में लगभग 6.3 करोड़ MSME उद्यम हैं जिनका देश की GDP में लगभग एक तिहाई एवं निर्यात में लगभग 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अतः इस अनुपात को बढ़ाने के लिए गुणात्मक विकास की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रक्षा उपकरण बनाने वाली इकाइयों को राजस्थान में प्रोत्साहित किये जाने की आवश्यकता है। मुख्य वक्ता रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विकास के अतिरिक्त सचिव अनुराग बाजपेयी ने रक्षा उत्पादन में एमएसएमई को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए गए नीतिगत उपायों पर प्रकाश डाला। बाजपेयी ने प्रतिभागियों को अपने वर्चुअल उद्बोधन में भारत सरकार द्वारा विभिन्न

मूर्धन्य पत्रकार व दैनिक राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूर चंद कुलिश के जन्मदिन पर सेमिनार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - राजस्थान के मूर्धन्य साहित्यकार, कवि एवं पत्रकार , राज्य के प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूर चंद्र कुलिश के जन्म दिवस पर राजस्थान पत्रिका द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय के लाइफ लॉन्ग लर्निंग विभाग के सभागार में "जानिए कुलिश जी का विजन युवाओं के लिए प्रेरणादायी" विषय को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा ने इस सेमिनार की अध्यक्षता की, कुलपति का इस अवसर पर अभिनंदन भी किया गया, राजस्थान पत्रिका के स्टेट हेड अमित बाजपेई कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे, राजस्थान पत्रिका के चीफ रिपोर्टर विकास जैन ने इस अवसर पर कुलिस जी के संघर्ष पूर्ण जीवन और पत्रकारिता, एवं समाज सेवा के क्षेत्र में दिए गए उनके अद्भुत योगदान की विस्तार से जानकारी दी, जनसंपर्क अधिकारी डॉ भूपेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान पत्रिका द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय के विकास में दिए गए योगदान की विस्तार से जानकारी दी, लाइफ लोंग लर्निंग विभाग निदेशक प्रोफेसर प्रकाश शर्मा, राजस्थान कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर विनोद शर

वरिष्ठ साहित्यकार नन्द भारद्वाज का 75 वें वर्ष पर अभिनंदन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। हरिदेव जोशी जनसंचार एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. सुधि राजीव ने कहा कि राजस्थानी और हिन्दी साहित्य के उन्नयन के साथ मीडिया मैनेजमेंट में भी नन्द भारद्वाज को पूर्ण महारत हासिल है। टेक्नोलोजी के इस युग में अपनी पुरानी रचना त्मकता को संजोकर आने वाली पीढ़ी को विरासत के रूप में सौंपना बड़ा काम है । इससे हम समाज को समृद्ध कर सकते हैं । यह हुनर उनके पास है। भारद्वाज लोक संस्कृति से गहरा जुड़ाव रखते हैं। राजस्थान उनके दिल में बसता है । नदी जैसे अपना रास्ता स्वयं बनाती है वैसे ही नंद भारद्वाज साहित्य में अपना रास्ता बनाकर आगे चलते रहे हैं । वे नन्द भारद्वाज के 75 वें बसंत पर अभिनंदन समारोह में बोल रही थी। डॉ सुधीर राजीव ने कहा कि भारद्वाज की रचनाओं में गांव और शहरों के बीच स्पष्ट सीमांकन। इनकी रचनाओं में वंचितों के लिए आवाज उठाने का उनका प्रयास हुआ है कलम और किताब से लेखक कितना ही बड़ा हो लेकिन वह एक्टिविस्ट के रूप में भी काम करता है। इसकी प्रतिबद्धता साफ दिखाई देती है। इनका साहित्य लोगों को समाजिक सरोकारों से जोड़ता है। मातृभाषा राजस्थानी के संवर्धन में इनका

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, राजस्थान चैम्बर ने युवा महिला उत्कृष्टता पुरस्कारों का आयोजन किया, जो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करता है।  मुख्य अतिथि महिला पुलिस के संयुक्त सचिव मिसेज कश्मी कौर जैसे  मेहमानों ने कार्यक्रम के संगठन की प्रशंसा की, इसके महत्वपूर्ण प्रभाव को सामर्थ्य और युवा महिलाओं की उपलब्धियों को स्वीकार करने में और बढ़ावा देने में। मिसेज कौर ने पहल की सराहना की और इस तरह के मंचों के महत्व को उत्साहित करने में इसके महत्व को हाइलाइट किया। राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री यंग विमेन एंट्रेप्रेन्यूर्स के अध्यक्ष मिसेज चंदनी जग्गा और मिसेज सोनिका महर्वाल की गतिशील नेतृत्व के तहत, पुरस्कार समारोह अपेक्षाओं को पार कर गया। पहचान समारोह के साथ-साथ, उपस्थितियों को राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करने वाले फाग उत्सव का आनंद लिया गया।  अध्यक्ष डॉ. के.एल जैन ने संगठन समिति के प्रयासों की प्रशंसा की और चैम्बर के स्त्री सशक्तिकरण और पेशेवर विकास के लिए समर्थन का प्रतिबद्धता को दोहराया।

आईपीएल 2024 : हरियाणवी में सहवाग और गुजराती में जडेजा करेंगे कमेंटरी

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई: जियो सिनेमा ने 2024 टाटा इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अपने पैनल में सुपरस्टारों को शामिल किया है। आईपीएल इस वर्ष अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, गुजराती, भोजपुरी, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ समेत कुल 12 भाषाओं में उपलब्ध होगा।  क्रिकेट के बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग जियो सिनेमा पर नई पारी शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें वह हरियाणवी में कॉमेंट्री करेंगे। 2012 आईपीएल फाइनल के मैन ऑफ द मैच मनविंदर बिस्ला भी हरियाणवी फीड में सहवाग के साथ शामिल होंगे। वायाकॉम 18 स्पोर्ट्स के हेड ऑफ कंटेंट सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि टाटा आईपीएल 2023 की हमारी गहन और व्यापक प्रस्तुति के लिए हमें जो प्रतिक्रिया मिली वह उत्साहजनक थी और हम टाटा आईपीएल 2024 के लिए अपने नवाचारों को दोगुना कर रहे हैं। अजय जड़ेजा भी गुजराती भाषा विशेषज्ञ के रूप में अपनी शुरुआत करेंगे। भारत के पूर्व कप्तान और एमआई एमिरेट्स के बल्लेबाजी कोच हिंदी और हैंगआउट फ़ीड में भी दिखाई देंगे। वहीं, बंगाली कमेंट्री बॉक्स में सुभोमोय दास, श्रीवत्स गोस्वामी, अनुस्तुप मजूमदार और क्रिकेटर झूलन गोस्वामी मौज

ईंट भट्टे से 22 बच्चों सहित 55 बंधुआ मजदूरों को कराया गया मुक्त

चित्र
० योगेश भट्ट ०  सहारनपुर -  बचपन बचाओ आंदोलन की शिकायत पर बंधुआ मजदूरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में सहारनपुर जिला प्रशासन ने सरसावा थाने के कुम्हारहेड़ा में एक ईंट भट्टे से 22 बाल मजदूरों और 33 वयस्कों सहित कुल 55 बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया। छुड़ाए गए ज्यादातर मजदूर सहारनपुर और शामली जिलों के अनुसूचित जातियों और अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। ये सभी यहां पिछले पांच महीने से काम कर रहे थे। ईंट भट्टे पर काम कर रहे एक मजदूर ने एसोसिएशन फॉर वालंटरी एक्शन जिसे बचपन बचाओ आंदोलन के नाम से जाना जाता है, से भट्ठे पर बंधुआ मजदूरी कराने की शिकायत दी थी।  छुड़ाए गए सभी बच्चों को मौके पर ही सीडब्लूसी के सामने पेश किया गया और काउंसलिंग के बाद सभी बच्चों को परिवार सहित घर भेज दिया गया। छुड़ाए गए बंधुआ मजदूरों ने बताया कि सीबीएफ ब्रिक फील्ड के मालिक हाजी सलीम कादिर और भट्ठे पर मुंशी का काम कर रहे अमजद ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनके नाबालिग बच्चों को स्कूल व चिकित्सा सुविधा सहित बिजली, शौचालय जैसी तमाम सुविधाएं भी दी जाएंगी।  लेकिन ये सुविधाएं तो दूर, कुछ ही समय बाद उन्हें हर पखवाड़े मिलने वाली मजदूरी भी

पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। बिहार की जाप (जन अधिकार पार्टी) सुप्रीमो पप्पू यादव की पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है। दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में इसका ऐलान किया गया। पप्पू यादव कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं? उनकी पत्नी रंजीत रंजन राज्यसभा सदस्य हैं। उन्हें कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से राज्यसभा भेजा है।  बिहार के कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने पप्पू यादव की पार्टी का कांग्रेस में विलय कराया। बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान मौजूद थे। पप्पू यादव के साथ उनके बेटे सार्थक यादव भी कांग्रेस में शामिल हो गए।  इस अवसर पर मोहन प्रकाश ने कहा, साझेदारी न्याय से प्रभावित होकर पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने का निर्णय लिया है। पप्पू यादव के आने से बिहार में कांग्रेस के साथ घटक दल को भी मजबूती मिलेगी।   पांच बार सांसद और एक बार विधायक रह चुके राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव 2019 लोकसभा चुनाव में जाप के टिकट पर मधेपुरा से चुनाव लड़े थे। इस चुनाव में उन्हें करीब एक लाख वोट मिले और तीसरे नंबर पर रहे थे। जदयू के दिनेश चंद्र यादव को करीब 6.24 ल