ऑल इंडिया एजुकेशनल मूवमेंट ने विरासत विषय पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
० संवाददाता द्वारा ० नई दिल्ली/ ऑल इंडिया एजूकेशनल मूवमेंट द्वारा अपनी क़ानूनी शिक्षा श्रृंखला के हिस्से के रूप में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन तस्मिया हॉल, नई दिल्ली में किया गया। जिसका विषय ‘मीरास और वसीयत- इस्लाम में उत्तराधिकार क़ानून-भारतीय अवधारणा और क़ानूनी ढांचा‘ रखा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जामिया मीलिया इस्लामिया लाॅ फेकल्टी के प्रोफेसर डॉ. सुभ्रदीप्त सरकार ने शिरकत की, वहीं सम्मानित अतिथि के तौर पर वरिष्ठ अधिवक्ता और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य वसीम कादरी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमालय वेलनेस कंपनी और तस्मिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. एस. फारूक ने की। उद्धघाटन संबोधन में एआईईएम के अध्यक्ष ख्वाजा एम शाहिद ने विषय की अहमियत पर रोशनी डालते हुए इसे वक़्त की ज़रूरत क़रार दिया। मुख्य वक्ता के तौर पर इस्लामिक विद्वान मुफ्ती डॉ. रज़िउल इस्लाम नदवी व मीरास के हिसाब-किताब के विशेषज्ञ डॉ. अनवर आलम और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के सलाहकार व सुप्रीम कोर्ट के वकील एम.आर.शमशाद ने मोजूद लोगों से इस विषय प