संदेश

जुलाई 16, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

साहित्य अकादेमी में डॉ. जगमोहन शर्मा की पुस्तकों का लोकार्पण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -   विशिष्ट वक्ता सोमदत्त शर्मा ने कहा, "श्रीमद्भगवद्गीता के विशुद्ध ज्ञान को दोहे में उतार देना असाधारण साहस का काम है। यक्ष प्रिया की पाती में दोहाकार ने पूरी मौलिकता और तन्मयता के साथ इसमें डूब कर लिखा है। इतनी स्पष्टता और लावण्य विरल है। किसी कृति की सफलता इसमें है कि वह पाठक को अपनी कल्पना शक्ति के उपयोग के लिए मजबूर करे और यक्ष प्रिया की पाती में कवि इसमें पूरी तरह सफल हुए हैं।" उन्होंने कहा, “यक्ष प्रिया की पाती” में दोहों की तेरह और ग्यारह मात्राओं का शब्दश: पालन करते हुए भी डॉ. जगमोहन शर्मा ने कविता का आनंद और सौंदर्य अक्षुण्ण रखा है। यह दोहे की विधा पर उनकी असाधारण पकड़ और उनके रचनात्मक सामर्थ्य को रेखांकित करता है. साहित्य अकादेमी के सभागार में प्रख्यात दोहाकार डॉ. जगमोहन शर्मा की पुस्तकों "श्रीमद्भगवद्गीता-दोहा रूपांतरण" और महाकवि कालिदास के "मेघदूत" पर आधारित "यक्षप्रिया की पाती" का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रभात प्रकाशन और हंसराज कॉलेज लिटरेरी सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी ने ईएसजी सम्मेलन में भाग लिया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी ने ईएसजी सम्मेलन में भाग लिया  ईएसजी (एनवॉयरमेंट सोशल गर्वेनेंस ) रिसर्च फाउंडेशन ने ईएसजी दिशानिर्देशों को सफलतापूर्वक लागू करने वाले संगठनों को वैश्विक पृथ्वी ईएसजी पुरस्कारों के वितरण के लिए वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया। केंद्रीय कानून मंत्री और संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री, भारत सरकार, अर्जुन राम मेघवाल, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी  एम वी राव, भारतीय फिल्म अभिनेता  विवेक ओबेरॉय और अन्य कंपनियों/संस्थानों के साथ सम्मानित अतिथि में से एक थे। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक कंपनियों/संगठनों ने भाग लिया, जिनमें बड़े कॉर्पोरेट, नेता, बैंकर, निवेशक, जनहितैषी, पर्यावरणविद्, सरकारी संगठन और अन्य संस्थागत सदस्य शामिल थे। वैश्विक पृथ्वी पुरस्कार 2023 की मान्यता के लिए एम वी राव प्रतिष्ठित जूरी सदस्यों में से एक थे बैंक के कर्मचारियों की क्षमता निर्माण को बढ़ाने के लिए ईएसजी और स्थिरता के बुनियादी सिद्धांतों पर ऑनला

भारत जोड़ो यात्रा को समाज के हर वर्ग का अभूतपूर्व प्यार और समर्थन मिला- तारिक़ अनवर

चित्र
० योगेश भट्ट।   नई दिल्ली :  दिल्ली में कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरु की गई भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे देश से कांग्रेस कार्यकर्ता आये थे। इस यात्रा का उद्देश्य भारत को एकजुट व साथ मिलकर देश को मज़बूत करना था। यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई, 12 राज्यों से होकर गुज़री और जम्मू-कश्मीर में समाप्त हुई थी। यात्रा 136 दिनों में लगभग 4 हजार से ज्यादा किलोमीटर की दूरी तय करी थी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा के पूर्व सदस्य तारिक़ अनवर थे। इस के अलावा कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा , कार्यक्रम के संयोजक बंटी खान सहित कई गणमान्य उपस्थित  थे। इस अवसर पर तारिक़ अनवर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को समाज के हर वर्ग का अभूतपूर्व प्यार और समर्थन मिला । आज हमारे देश को विभाजित करने वाले आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए कांग्रेस नेताओं के साथ लाखों लोग आंदोलन में शामिल हुए । यह यात्रा बड़े पैमाने पर बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत, विभाजन की राजनीति और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के अति-केंद्रीकरण के ख़िलाफ जन-ज

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट- 2023 पर्यटन मंत्री ने किया उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  प्रदेश में घरेलू पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार प्रदेश के घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी की बड़ी मार झेलने के बाद - आरडीटीएम ने राजस्थान में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा दिया। राजस्थान पर्यटन अपने पर्यटन उत्पादों, पर्यटन अनुकूल नीतियों, योजनाओं और नवाचारों के कारण देश के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशंस में से एक है। पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों और नीतियों से राजस्थान पर्यटन देश-दुनिया में पर्यटन के क्षेत्र में प्रमुख हब बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास में पर्यटन के महत्व को देखते हुये राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने और घरेलू पर्यटन के विकास की दिशा में अनेक कारगर कदम उठाये गए है। साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं, निर्णय और प्रयास लगातार प्रदेश पर्यटन को मजबूती प्रदान कर रहे है। पर्यटन मंत्री सिंह ने प्रदेश में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रेवल मार्ट के तीसरे संस्करण का जयपुर स्थित राजस्थान इं

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कानूनविद पूनम चंद भंडारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।   पूनमचंद भंडारी ने कहा कि अभी तक राजस्थान में सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी ही थी, जिसके चलते जनता के पास कोई मजबूत विकल्प नहीं था। अब राजस्थान में आम आदमी पार्टी के रूप में एक मजबूत विकल्प जनता के सामने है। अब आम आदमी पार्टी बताएगी कि जनता के हित के लिए राजनीति कैसे की जाती है। आम आदमी पार्टी जन-जन तक पहुंच रही है, आज पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद हैं। आने वाले चुनाव में पार्टी सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कानूनविद् पूनमचंद भंडारी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने के बाद पूनमचंद भंडारी ने कांग्रेस-बीजेपी पर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता कांग्रेस और बीजेपी से ऊब चुकी है इसलिए अब सबकी निगाह आम आदमी पार्टी की तरफ है। आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो जनहित के लिए काम करती है। आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है।  प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है। पूनमचंद भंडारी जैसे बड़े कानूनविद् के आम आ

कैदियों को खेल के माध्यम से बेहतर जीवन में मदद कर रहा इंडियन ऑयल

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली।  जेल के कैदियों के लिए इंडियन ऑयल के प्रमुख आउटरीच कार्यक्रम ने अपने सामाजिक प्रभाव के लिए वैश्विक मान्यता प्राप्त की है। इस पहल को सामाजिक भलाई के लिए खेल के लिए स्पोर्टस्टारएसेस चेयरपर्सन अवार्ड 2023 और थॉट लीडरशिप के लिए प्रतिष्ठित एशिया-पैसिफिक स्टीवी अवार्ड्स प्राप्त हुए। इसे चेन्नई में शतरंज ओलंपियाड 2022 के दौरान विश्व शतरंज महासंघ (FIDE) द्वारा भी स्वीकार किया गया था। इंडियन ऑयल के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य ने शीर्ष अंतरराष्ट्रीय इंडियन ऑयल खिलाड़ियों और जेल अधिकारियों की उपस्थिति में" परिवर्तन- प्रिज़न टू प्राइड" के चरण V और नई दिशा - स्माइल फॉर जुवेनाइल के चरण- II का शुभारंभ किया। . परिवर्तन का पांचवां चरण 7 जेलों तक पहुंचेगा और नई दिशा का दूसरा चरण 18 बाल गृहों को कवर करेगा, जिसमें 17 राज्यों के लगभग 1000 प्रतिभागी शामिल होंगे। अद्वितीय सामाजिक प्रबंधन कार्यक्रम के अगले चरणों का उद्घाटन करते हुए, इंडियन ऑयल के अध्यक्ष ने कहा, “हमें इस व्यवसाय से परे हस्तक्षेप पर बेहद गर्व है। इसका उद्देश्य खेल के माध्यम से जेल के कैदियों और किशोरों के जीव

डा मालती गुप्ता ने किया आग और पानी पोस्टर का विमोचन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर- राष्ट्रीय प्लास्टिक सर्जरी दिवस को अब विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस के रूप में अपनाया जाने लगा है। इस दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान प्रदेश की प्रथम M.ch.डिग्री प्राप्त,प्लास्टिक सर्जन एवं शहर में मानव त्वचा को सुरक्षित रखने की तकनीक पर शोध करने वाली विश्व की एकमात्र शख़्सियत , हमारे राजस्थान की गौरव डॉ. मालती गुप्ता  की महत्वपूर्ण कविता “पानी और आग”, जो शीघ्र ही कई भाषाओं में अनुवादित होने जा रही है  के पोस्टर का विमोचन , स्पंदन महिला साहित्यिक एवं शैक्षणिक संस्थान जयपुर में किया गया ।जन जागृति अभियान के इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मालती ने अपनी कविता का पाठ किया ।स्पंदन महिला साहित्यिक एवं शैक्षणिक संस्थान जयपुर की ओर से डॉ. मालती गुप्ता को उनके महत्वपूर्ण शोध के लिए हार्दिक बधाई और अभिनन्दन किया गया।