संदेश

फ़रवरी 15, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Artist Dr Prithipal Singh Sethi Says सरस्वती जब तूलिका बन कोई चित्र उकेर...

चित्र

वनप्लस ने चार महत्वपूर्ण प्रॉडक्ट्स किए लॉन्‍च

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : मशहूर टेक्‍नोलॉजी ब्रैंड वनप्लस ने 2023 में अपने पहले चार फ्लैगशिप प्रॉडक्ट्स को लॉन्च किया है। इसमें वनप्लस 11 5जी स्मार्टफोन, वनप्लस बस प्रो 2 ईयरबड्स, वनप्लस पैड और वनप्लस फीचरिंग 81 प्रो कीबोर्ड शामिल है। वनप्लस के “नेवर सेटल” के आदर्श वाक्य के साथ, उद्देश्यपूर्ण डिजाइन, इंडस्ट्री की अग्रणी टेक्नोलॉजी और ब्रैंड के इकोसिस्टम के साथ एडवांस्ड इंटरकनेक्टिविटी के साथ नए प्रॉडक्ट्स भीड़ से अलग नजर आते हैं। वनप्लस ने यह खुलासा भी किया कि इसका अगला कॉन्सेप्ट फोन जो इंडस्‍ट्री-फर्स्‍ट टेक्‍नोलॉजी से लैस है, का प्रदर्शन एमडब्ल्यूसी 2023 में किया जाएगा। वनप्लस के संस्थापक, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और ओप्पो तथा वनप्लस में प्रॉडक्ट चीफ पेटे लाऊ ने कहा, “वनप्लस प्रॉडक्ट्स का लगातार बढ़ता पोर्टफोलियो कंपनी की अनोखी 1+4+X रणनीति की झलक देता है। “‘1’ फ्‍लैगशिप स्मार्टफोन का प्रतिनिधित्व करता है जबकि ‘4’ सपोर्टिंग इकोसिस्टम डिवाइसेस जैसे टीवी, ईयरबड्स, घड़ियों और टैबलेट का प्रतीक है। ‘X’ उन प्रॉडक्ट्स के समूचे संसार का प्रतिनिधित्व करता है, जो वनप्लस इकोसिस्टम से जुड़कर ब

आध्यात्मिकता को अपना कर पत्रकार अपनी कार्यक्षमता बढ़ा सकते हैं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश)  प्रो. द्विवेदी के अनुसार वर्तमान परिदृश्य में आध्यात्मिकता का ह्रास हुआ है। आज पत्रकार स्वयं में तनावग्रस्त हैं। आध्यात्मिकता के बिना हमारे जीवन से शांति, सहयोग, सुख, करुणा आदि मूल्य समाप्त हो रहे हैं। आध्यात्मिकता को अपना कर पत्रकार अपनी कार्य क्षमता बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में संवाद और शास्त्रार्थ की परंपरा रही है, क्योंकि संवाद कभी नकारात्मक नहीं होता। उसके माध्यम से मानवता के सामने उपस्थिति हर सवाल के उत्तर पाए जा सकते हैं। "तन, मन, धन का संतुलन आध्यात्मिक मानसिकता से ही संभव है। आध्यात्मिक ज्ञान हमें तनाव मुक्त एवं उत्साहित बनाता है। मर्यादित जीवन का आधार भी आध्यात्मिकता ही है।" यह विचार भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित मीडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर संस्थान के मीडिया प्रभाग (इंदौर जोन) की जोनल कोआर्डिनेटर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी विमला दीदी, ब्रह्माकुमारीज माउण्ट आबू के जनसंपर्क अधिकारी राजयोगी ब्र

बीसीएस ग्लोबल ने एनर्जी ड्रिंक का ब्रांड वॉक्स पेश कर भारतीय बाजार में रखा कदम

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की फूड एंड बेवरेज कंपनी बीसीएस ग्लोबल ने अपने एनर्जी ड्रिंक का एक ब्रांड वॉक्स पेश करके भारतीय बाजार में कदम रखा है। इसके साथ ही कंपनी ने एनर्जी ड्रिंक्स के अन्य वेरिएंट्स को भी पेश करने की योजना बनाई है। वॉक्स एनर्जी ड्रिंक्स की चीफ मार्केट ऑफिसर शीबा चौधरी ने कहा कि भारत में तेजी से बढ़ रहे एनर्जी ड्रिंक की श्रेणी में कंपनी के लिए अच्छे अवसर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कंपनी ने अपनी अनूठी उत्पाद श्रृखंला के साथ देश के कोने-कोने में एनर्जी ड्रिंक उत्पादों का विस्तार करेंगे।  चौधरी ने कहा कि कंपनी एक प्रभावी मूल्य निर्धारण रणनीति के साथ कंपनी जीएनजेड और मिलेनियल जैसे कॉलेज जाने वालों, गेमर्स, युवाओं को लक्षित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो इस सेगमेंट के प्रमुख उपभोक्ता होंगे। उन्होंने कहा कि फूड एंड बेवरेज मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी की गहरी समझ के साथ कंपनी अपने एनर्जी ड्रिंक्स की विश्व स्तरीय गुणवत्ता रेंज के साथ भारत में अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार है। एनर्जी ड्रिंक को मुख्यधारा का एफएमसीजी उत्पाद बनाने के उद्देश्य से

ताजे फलों और सब्जियों के निर्यात में एक बहुत ही आवश्यक मोड़ बिंदु था भारत से

चित्र
० योगेश भट्ट ०   महाराष्ट्र में आम के किसानों को बहुत खुशी हुई, क्योंकि उनकी उपज इस गर्मी में सफलतापूर्वक अमेरिकी तटों तक पहुंच गई। जिस खेप में महाराष्ट्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड (MSAMB), कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) जैसे सरकारी निकायों की भागीदारी थी, ने अमेरिका में आमों की पहली सफल खेप को चिह्नित किया। समुद्र के द्वारा बहुत जल्दी खराब होने वाली वस्तु, भारत से आम छिटपुट रूप से केवल हवाई मार्ग से ही अमेरिका जाते हैं। यह लदान  जहां 16,560 किलोग्राम आम ने जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) को छोड़ दिया और उत्कृष्ट स्थिति में नेवार्क बंदरगाह तक पहुंचने के लिए 27 दिनों की सुरक्षित यात्रा की - न केवल ऐतिहासिक बल्कि ताजे फलों और सब्जियों के निर्यात में एक बहुत ही आवश्यक मोड़ बिंदु था भारत से। भारत के कृषि निर्यात की वास्तविक क्षमता का एहसास करने के लिए अंतराल को संबोधित करना कृषि और खाद्य उत्पादों के दुनिया के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक के रूप में, भारत समुद्री उत्पादों, बासमती चावल, भैंस के मांस, मसालों, गैर-बासम

इंश्योरेन्स देखो ने सीरीज़ ए फंडिंग में जुटाई 150 मिलियन डॉलर की राशि

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : भारत की प्रमुख इंश्योरटेक प्लेयर इंश्योरेन्स देखो ने बताया कि कंपनी ने सीरीज़ ए में 150 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई है, जिसमें इक्विटी और डेब्ट का मिश्रण शामिल है। यह एक भारतीय इंश्योरटेक कंपनी द्वारा अब तक का सबसे बड़ा सीरीज़ ए राउण्ड है। इस इक्विटी राउण्ड का नेतृत्व गोल्डमैन सैशेस असेट मैनेजमेन्ट एवं टीवीएस कैपिटल फंड्स ने किया। इन्वेस्टकोर्प, अवतार वेंचर्स एवं लीपफ्रॉग इन्वेस्टमेन्ट्स में भी इस फंडिंग में हिस्सा लिया। इंश्योरेन्स देखों की स्थापना साल 2016 में अंकित अग्रवाल और ईश बब्बर द्वारा की गई थी। अपनी शुरूआत के बाद से कंपनी ने उल्लेखनीय विकास दर्ज किया है और मार्च 2023 तक रु 3500 करोड़ की सालाना प्रीमियम रन रेट हासिल करने का लक्ष्य रखा है। नई जुटाई गई इस राशि का उपयोग इंश्योरेन्स देखो के प्रोडक्ट एवं टेक्नोलॉजी फंक्शन्स का पैमाना बढ़ाने, नए बाज़ारों में विस्तार, हेल्थ एवं लाईफ कैटेगरी में नए आधुनिक उत्पादों के लॉन्च, कंपनी के एमएसएमई इंश्योरेन्स कारोबार के विकास, लीडरशिप टीम को सशक्त बनाने तथा इनओर्गेनिक विकास के अवसर उत्पन्न करने के लिए किया जाएगा। अंकित अ

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर और नादौन में जियो ट्रू 5जी लॉन्च किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश में जियो ट्रू 5जी सेवाओं की शुरुआत की। शिमला के अलावा, हिमाचल प्रदेश राज्य में हमीरपुर, नादौन और बिलासपुर में जियो ट्रू5जी सेवाओं को एक साथ लॉन्च किया गया। जियो ट्रू 5जी के कवरेज एरिया में शामिल होने वाले अन्य शहर हैं - गुजरात के अंकलेश्वर और सावरकुंडला, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, रतलाम, रीवा और सागर, महाराष्ट्र के अकोला और परभणी, पंजाब के बठिंडा, खन्ना और मंडी गोबिंदगढ़, राजस्थान के भीलवाड़ा और श्री गंगानगर, सीकर और उत्तराखंड के हल्द्वानी-काठगोदाम, ऋषिकेश और रुद्रपुर। लॉन्च कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “मैं राज्य में जियो की ट्रू5जी सेवाओं के लॉन्च पर जियो और हिमाचल प्रदेश के लोगों को बधाई देता हूं। यह लॉन्च राज्य के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। 5जी सेवाएं छात्रों, व्यापारियों और पेशेवरों सहित प्रत्येक व्यक्ति के लिए ढेर सारे अवसर पैदा करेंगी। इससे पर्यटन, ई-गवर्नेंस, स्वास्थ्य सेवा, बागव

ग्रेटर नगर निगम की स्वच्छता दौड़ में हजारों लोगों ने शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए लगाई दौड़

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुर शहर को साफ, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए ग्रेटर नगर निगम एवं नूपुर संस्थान, अमर जैन हॉस्पिटल डब्ल्यू.एच.सी. वैशाली नगर के संयुक्त रूप से आयोजित स्वच्छता दौड़ में हजारों रनर्स ने जोश-उत्साह से दौड़ते हुए दिया स्वच्छता का संदेश। ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने स्वच्छता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि गुलाबी नगर की सुबह उस समय और खुशनुमा बन गई जब हजारों रनर्स जिसमें युवा, बडे़-बुजुर्ग, ग्रेटर निगम के साथ दौड़ते कदमों का उत्सव मानते हुए जयपुर की धड़कन बनकर स्वच्छता के लिए दौड़े।  उन्होंने स्वच्छता दौड़ में दौड़ने आए हजारों रनर्स को स्वच्छता की शपथ दिलाकर कहा कि हम सब मिलकर शहर को साफ, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में हमेशा सहयोग करेंगे। महापौर ने मंच से युवा शक्ति से आह्वान किया कि सार्वजनिक स्थानों पर फैले कचरे को डस्टबिन में डालते हुए के साथ फोटो ग्रेटर नगर निगम एवं स्वयं महापौर सोशल मीडिया पर भेजने वाले युवाओं को किया जायेगा सम्मान। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर बताया कि जयपुर शहरवासियों में स्वच्छता की जागरूकता एवं सहभागिता करने के लिए स्व

राजस्थान सरकार पर्यटन के विकास के लिए प्रतिबद्ध - विश्वेंद्र सिंह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । होटल गणगौर के जीर्णोद्वार की आधारशिला पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ व आरटीडीसी के महाप्रबंधक वी.पी.सिंह द्वारा रखी गई। अवसर था, बतौर आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के एक साल का कार्यकाल पूरा होने का। इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन विकास निगम लि की एक स्मारिका का “साल एक, फैसले अनेक” नामक स्मारिका का भी विमोचन किया गया।  इस अवसर पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर्यटन और पर्यटन विभाग और आरटीडीसी के प्रति संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि बजट में पर्यटन विभाग का बजट एक हजार करोड़ रुपए से बढ़ाकर पंद्रह सौ करोड़ रुपए करना इस बात को दर्शाता है कि राजस्थान पर्यटन का भविष्य उन्नत है और सरकार इसके विकास के लिए प्रतिबद्ध है।  विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि पर्यटन विभाग और आरटीडीसी  मिलकर साथ काम कर रहें हैं और विभाग के अधिकारियों के सामूहिक प्रयासों से प्रदेश, पर्यटन विकास का नया इतिहास बनाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री

राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो जोधपुर में 20 से 22 मार्च को होगा आयोजित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जोधपुर में 20 से 22 मार्च को होने वाले राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो के आयोजन को लेकर राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउसिंल (आरईपीसी) द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। आरईपीसी द्वारा गत कुछ दिनों में एक्सपो को प्रमोट करने के लिए देश विदेश के चैम्बर आॅफ कामर्स के साथ एमओयू किये गए है। यह जानकारी आरईपीसी एवं राजसीको के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने दी।  अरोड़ा ने बताया कि आरईपीसी द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो के प्रचार-प्रसार, अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने और संस्थागत, व्यापारिक एवं व्यावसायिक संबंधों को विकसित करने के उद्देश्य से हाल ही में नेशनल यूस इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स; यूराॅल चैंबर ऑफ कॉमर्स, रशिया एवं ग्लोबल बिजनेस फेडरेशन मिड्ल ईस्ट, यूएई के साथ एमओयू किया गया है। इसके साथ ही आरईपीसी द्वारा राज्य एवं देश में प्रमुख रूप से सक्रिय व्यापारिक संगठनों जैसे आरोह (अमेजॉन वेब सर्विसेज) एवं फोर्टी सेएमओयू किया जा चुका है। ये प्लेटफाॅर्म ना केवल एक्सपो को बल्कि एक्सपो में भाग लेने वाले आर्टिजन्स को व्यापारिक स्तर पर नये आयाम हासिल करने में सहायता प्रदान करेंगें। इसक