संदेश

जनवरी 6, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चर्चित लेखिका संतोष श्रीवास्तव को साहित्य विभूषण सम्मान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - इंडिया नेटबुक्स एवं बीपीए फ़ाउंडेशन दिल्ली द्वारा वर्ष 2023 का आचार्य केशव देव शास्त्री “साहित्य विभूषण सम्मान”आठवें दशक की चर्चित लेखिका संतोष श्रीवास्तव (भोपाल) को उनके विशिष्ट क्षेत्रों में प्रवीणता एवं हिंदी साहित्य में आजीवन योगदान के लिये प्रदान किया जाएगा।  यह पुरस्कार नई दिल्ली में 9 मार्च 2024 को आयोजित समारोह में प्रदान किया किया जाएगा । ज्ञातव्य है कि संतोष श्रीवास्तव का इस वर्ष प्रकाशित उपन्यास "कैथरीन एवं नागा साधुओं की रहस्यमई दुनिया" बेस्ट सेलर की लिस्ट में है।

स्प्रिंग फेस्ट आई आई टी खड़गपुर में 26-28 जनवरी को आयोजित होगा

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  खड़गपुर -  स्प्रिंग फेस्ट भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ,खड़गपुर का वार्षिक सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव है। स्प्रिंग फेस्ट एशिया के सबसे बड़े सांस्कृति कार्यक्रमों में से एक है। उत्सव पूरी तरह से छात्रों द्वारा आयोजित किया जाता है। 800 से अधिक प्रमुख महाविद्यालयों के उत्साही प्रतिभागी मौज-मस्ती के इस तीन दिवसीय उत्सव के लिए भारत के विद्यार्थी खड़गपुर आते हैं। इस साल भी स्प्रिंग फेस्ट आई आई टी खड़गपुर में 26-28 जनवरी को आयोजित होने जा रहा है| स्प्रिंग फेस्ट नृत्य, नाटक, संगीत, फैशन आदि से युक्त कलात्मक कार्यक्रमों की श्रंखृला उत्साहवर्धक कार्यक्रम दस जीवंत भारतीय शहरों में फैला: दिल्ली, मंबुई, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद, विशाखापत्तनम, लखनऊ, जयपुर और चंडीगढ़। प्रतिभागियों के उत्साह से उत्साहित और समर्पित आयोजन टीम के कारण माहौल उत्साहपूर्ण और दर्शक आनंदमय हो गया। स्प्रिंग फेस्ट अब एलिमिनेशन राउंड की ओर बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। नृत्य, नाटक, संगीत, फैशन और साहित्यिक कार्यक्रमों अन्य छह शहरों में प्रारंभिक दौर के लिए, ये हैं कोलकाता, भुवनेश्वर...

सुरक्षा चुनौती से निपटने को AI विश्लेषण कराएं : शाह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर| जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में तीन दिवसीय विशाल 58वीं डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस शुरू हुई। उद्घाटन सत्र में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को साथ आना होगा। कांफ्रेंस में अन्य राज्यों के डीजीपी, केंद्रीय सुरक्षा बलों के प्रमुख और प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी शामिल हुए। राजस्थान पुलिस के 200 आईपीएस और आरपीएस अफसरों को भी बुलाया गया। गृहमंत्री ने सुरक्षा बलों के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया। गृहमंत्री शाह ने कहा कि ब्रिटिश युग के कानूनों की जगह 3 नए आपराधिक कानून बना दिए गए हैं। उन्होंने कहा नए कानून सजा के बजाय न्याय देने पर केंद्रित हैं। उन्होंने कहा कि कार्यान्वयन के लिए एसएचओ से लेकर डीजीपी स्तर तक प्रशिक्षण और सभी स्तर पर बेहतर टेक्नोलॉजी की जरूरत बताई।  सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए डेटाबेस जोड़ने और एआई संचालित विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया। शाह ने सर्वश्रेष्ठ तीन पुलिस थानों तेलंगाना के साइबराबाद, श्रीनगर के शेरगढ़ी और पश्चिम बंगाल के शेरमपुर पुलिस थाना ...