संदेश

दिसंबर 25, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

4 स्टार जनरल के रैंक का होगा चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ का पद

चित्र
15 अगस्‍त, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्‍ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था, 'भारत में खंडित दृष्टिकोण नहीं होना चाहिए। हमारी पूरी सैन्य शक्ति को एकजुट होकर काम करना होगा और आगे बढ़ना होगा। सभी तीनों सेवाओं को एक साथ एक ही गति से आगे बढ़ना चाहिए। अच्छा सामंजस्‍य होना चाहिए और यह देशवासियों की आशा एवं आकांक्षाओं के लिए प्रासंगिक होना चाहिए। यह विश्‍व भर में बदलते युद्ध और सुरक्षा परिदृश्‍य के अनुरूप होना चाहिए। इस पद (सीडीएस) के सृजन के बाद तीनों ही सेनाओं को शीर्ष स्तर पर प्रभावशाली नेतृत्व सुनिश्चित होगा।' केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने एक ऐतिहासिक फैसला करते हुए देश में उच्च रक्षा प्रबंधन में जबरदस्त सुधार के साथ 4 स्टार जनरल के रैंक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ का पद सृजित करने की मंजूरी दे दी है, जिनका वेतन और अतिरिक्त सुविधाएँ सर्विस चीफ के बराबर होंगी। चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ सैनिक मामलों के विभाग (डीएमए) का भी प्रमुख होगा, जिसका गठन रक्षा मंत्रालय के भीतर किया जाएगा और वह उसके सचिव के रूप में कार्य करेगा। चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ के नेतृत्व में सैन्य मामलों का विभाग इन क्षेत्रों

भारत की पहली ‘सीएनजी बस’ का अनावरण :1000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है

चित्र
नयी दिल्ली - कई अन्‍य देशों की तुलना में भारत प्रदूषण फैलाने वाला देश नहीं है, बल्कि एक जवाबदेह राष्‍ट्र है। प्रधान ने कहा कि सरकार गैस आधारित अर्थव्‍यवस्‍था को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस संबंध में ऊर्जा से जुड़ी अवसंरचना में 100 अरब डॉलर का निवेश किया जा रहा है। उन्‍होंने यह भी कहा कि सरकार पेट्रोल, सीएनजी और एलएनजी की घर-घर डिलीवरी शुरू करना चाहती है, जैसा कि मोबाइल डिस्पेंसर द्वारा डीजल के लिए किया जा रहा है। भारत को गैस आधारित अर्थव्‍यवस्‍था बनाने और सीएनजी को देश में लंबी दूरी के आवागमन का पर्यावरण-अनुकूल विकल्‍प बनाने की दिशा में एक प्रमुख कदम उठाते हुए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस व इस्‍पात मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने भारत की लंबी दूरी तय करने वाली प्रथम सीएनजी बस का अनावरण किया। इसमें संयोजित (कंपोजिट) सीएनजी सिलेंडर लगाए गए हैं, जो एक बार पूरी तरह सीएनजी से भर जाने पर लगभग 1000 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर सकती है। इस परियोजना को इन्‍द्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने कार्यान्वित किया है और यह उपलब्‍धि‍ बसों में उत्‍कृष्‍ट डिजाइन वाले टाइप-IV  संयोजित सिलेंडरों के

 "सरप्राइज" को खजुराहो अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में मिला सम्मान

चित्र
खजुराहो / उज्जैन : बॉलीवुड फेम सिनेमेटोग्राफर व डायरेक्टर वसीम अब्बास द्वारा पिता-पुत्र के रिश्तों पर केंद्रित वृद्धाश्रम पर आधारित हिंदी शार्ट फिल्म " सरप्राइज " की स्कीनिंग मध्य प्रदेश के खजुराहो में आयोजित "खजुराहों अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल - 2019" में किया गया।    जहाँ देश सहित विश्व स्तर से आयी फिल्मों में चुनिंदा फिल्मों का प्रसारण किया गया जिनमे वसीम अब्बास द्वारा निर्देशित "सरप्राइज" की सराहना दर्शकों सहित आयोजन समिति द्वारा की गयी वहीँ फिल्म सरप्राइज के लिए निर्देशक निर्माता अब्बास को मुख्य मंच से बॉलीवुड व रंगांच की विख्यात अदाकारा सुस्मिता मुखर्जी द्वारा सम्मानित किया गया।    बॉलीवुड में बतौर सिनेमेटोग्राफर व निर्देशक के तौर पर अपने आपको स्थापित करने वाले मधरा प्रदेश के उज्जैन शहर के 45 वर्षीय वसीम अब्बास का कहना है की किसी भी कलाकार का मुख्य सपना सिर्फ सम्मान ही होता है सम्मान से बढ़ कर कलाकार की कोई कीमत नहीं होती. वसीम अब्बास ने मीडिया से बात करते हुए कहा की पिता पुत्र पर केंद्रित शार्ट फिल्म "सरप्राइज" पिता के वृद्धावस्था में आज

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भारत के सबसे बड़े पुरस्कारों का आयोजन

चित्र
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सभी कैटेगरी में सबसे अधिक पुरस्कार मिले और उसे दोपहिया वाहनों के लिए 'ओईएम ऑफ द ईयर' चुना गया, जबकि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने चार पहिया वाहनों के लिए 'ओईएम ऑफ द ईयर' का प्रतिष्ठित खिताब जीता। इस समारोह के निर्णायक मंडल में अरविंद विजय मोहन, गरिमा अवतार, सिद्धार्थ शर्मा, आशीष झा, और देवव्रत सरकार शामिल थे। प्रसिद्ध इंडियन-पंजाबी गायक जस्सी गिल और बब्बल राय ने बेहतरीन प्रस्तुति दी और उत्साह के स्तर को कई गुना बढ़ा दिया। दंगल-फेम एक्टर अपारशक्ति खुराना और अभिनेत्री गौहर खान ने एंटरटेनिंग होस्ट के तौर पर दर्शकों के लिए ग्लैमर का तड़का लगाया! नई दिल्ली : भारत के सबसे बड़े और अग्रणी ऑनलाइन ऑटोमोबाइल लेन-देन बाजार ड्रूम ने हाल ही में ड्रूम प्री-ओन्ड (पुराने) ऑटोमोटिव अवार्ड्स एंड कॉन्फ्रेंस के दूसरे संस्करण का आयोजन किया। आईटीसी मौर्य में आयोजित इस कार्यक्रम में 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसके अलावा इस कार्यक्रम में 50 से अधिक अवार्ड कैटेगरी के लिए 50 ओईएम प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिससे यह ऑटोमोबाइल इंडस्ट्