संदेश

अगस्त 28, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

द्वारका में पाइप लीकेज से रोज हो रहा हजारों लीटर पानी बर्बाद : सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। उपनगरी द्वारका में पाइप के लीकेज से रोज हजारों लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा है। बावजूद दिल्ली जल बोर्ड का कोई भी कर्मचारी इस मामले पर संज्ञान नहीं ले रहे हैं। द्वारका सेक्टर-5 स्थित जवाहर एवं झेलम अपार्टमेंट के पास मई महीने से दिल्ली जल बोर्ड की पाईप लाईन से पानी का लीकेज है, जिससे रोज हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहा है। जवाहर अपार्टमेंट के निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड से कई बार शिकायत के बावजूद इसे अभी तक ठीक नही किया जा सका है। इन लोगों की शिकायत पर फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट फेडरेशन के चेयरमेन चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि शिकायत करने पर दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने बताया की यह लाइन डीडीए हार्टिकल्चर विभाग के अंतर्गत आती है लेकिन जब सोलंकी ने डीडीए के हार्टिकल्चर विभाग को समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने समस्या की गंभीरता को समझते हुए तत्काल मौके पर जांच कराई और ज्ञात हुआ कि यह लाइन पीने के पानी आपूर्ति लाइन है दिल्ली जल बोर्ड के अंतर्गत ही आती है।  ऐसे मामलों को एक दूसरे पर थोपने से मामला गंभीर होता जा रहा है एवम रोजाना

मिशन तालीम का फीस वापसी योजना हेतु जागरूकता अभियान‌

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नयी दिल्ली - पूर्वी दिल्ली के कबीर नगर में मिशन तालीम के कार्यालय में एक शिक्षा सम्मेलन हुआ जिसमें मिशन तालीम के अध्यक्ष इकराम उल हक और मिशन तालीम के मुख्य कार्यकर्ता रफी अहमद व साथियों ने लोगों को मिशन तालीम के मकसद और उसके कार्यों के बारे में बताया वहीं उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार दिल्ली सरकार द्वारा फीस वापसी योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं और अपने बच्चों को अच्छी तालीम दिलवाएं। इस अवसर पर पैरामेडिकल कोर्स के डीएमएलटी कोर्स हेतु 10 बच्चों का चयन मिशन तालीम के सहयोग से अच्छे इंस्टीट्यूट में दाखिले कराने का निश्चय लिया गया।इस अवसर पर मिशन तालीम के मो शमशाद, नसीम अली, डॉ मुश्ताक, अफसर सैफी, नौशाद सागर , हकीम अताउर्रहमान अजमली, अहमद मियां, साजिद जमाल, नवाबुद्दिन इदरीसी, शोहराब मेवाती , मेराजुद्दीन सैफी,सरफराज, आबिद, मो. अनीस, मो. तुफैल, शाइस्ता आदि ने शिरकत की।

Delhi : Mission Taleem मिशन तालीम फीस वापसी योजना हेतु जागरूकता अभियान‌ ...

चित्र