संदेश

मई 3, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अत्यधिक गर्मी के कारण इस रविवार से ‘गार्ड अदला-बदली समारोह’ आयोजित नहीं किया जाएगा

नयी दिल्ली - प्रत्येक रविवार को आयोजित किए जाने वाला 'गार्ड अदला-बदली (चेंज ऑफ गार्ड) समारोह' अत्यधिक गर्म मौसम के कारण इस रविवार (5 मई, 2019) से अगले आदेश तक अस्थायी रूप से नहीं होगा। हालांकि, यह समारोह प्रत्येक शनिवार को पहले की ही तरह अपने मूल या नियत समय पर प्रातः 10 बजे से प्रातः 10.40 बजे तक (15 नवंबर से 14 मार्च तक) और प्रातः 8 बजे से प्रातः 8.40 बजे तक (15 मार्च से 14 नवंबर तक) आयोजित किया जाता रहेगा। 'चेंज ऑफ गार्ड' समारोह देखने के लिए ऑनलाइन अनुरोध  https://rb.nic.in/rbvisit/rbvisit_cog.aspx वेबसाइट पर एक लिंक के जरिए किया जा सकता है। आगंतुकों को यह जानकारी दी जाती है कि वे वेबसाइट पर नवीनतम सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं।  

ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान आने की चेतावनी

नयी दिल्ली -  बंगाल की खाड़ी (बीओबी) के पश्चिम-मध्य में केन्द्रित अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान 'फोनी' 2 मई, 2019 को उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर उन्मुख हो गया और भारतीय समयानुसार अपराह्न 2.30 बजे पुरी (ओडिशा) के लगभग 320 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) के 170 किलोमीटर पूर्वी-दक्षिण पूर्व और दीघा (पश्चिम बंगाल) के 610 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में अक्षांश 17.1 डिग्री उत्तर और देशांतर 84.8 डिग्री पूरब के निकट ठीक इसी क्षेत्र में केन्द्रित हो गया। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि चक्रवाती तूफान 'फोनी' उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर उन्मुख हो जाएगा और 3 मई के पूर्वाह्न में पुरी के आसपास गोपालपुर एवं चंदबली के बीच ओडिशा तट को पार कर जाएगा। इस दौरान 170-180 किलोमीटर प्रति घंटे की निरंतर अधिकतम रफ्तार से हवाएं चलने का अंदेशा है, जिसके बाद में और भी ज्यादा प्रचंड होकर 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेने की आशंका है। कल यानी 3 मई, 2019 की दोपहर/अपराह्न तक इस तूफान के तटीय क्षेत्र से टकराने की प्रबल संभावना है। तटीय क्षेत्र से टकराने के बाद इस चक्रवाती ...

पांचवे चरण में जम्मू-कश्मीर के लद्दाख और अनंतनाग संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा

नयी दिल्ली - आम चुनाव 2019 के पांचवे चरण के तहत  जम्मू-कश्मीर के लद्दाख संसदीय क्षेत्र और अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के तीसरे खंड का चुनाव 6 मई को होगा। लद्दाख (पीसी न.- 4) के अंतर्गत करगिल और लेह जिले हैं जबकि अनंतनाग (पीसी न.- 3) के अंतर्गत शोपियां और पुलवामा जिले हैं। लद्दाख और अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सभी सीटें सामान्य वर्ग की हैं। सीईओ (जम्मू व कश्मीर) वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इन दोनों संसदीय क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 6,93,692 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3,57,879 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 3,35,799 है। तीसरे जेंडर के मतदाताओं की संख्या 14 है। सेवा मतदाताओं की संख्या  3 , 806  है तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 4,388 है। इस चरण के लिए कुल 1254 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। संपूर्ण ब्यौरा निम्न है -   चरण संसदीय क्षेत्र जिला सामान्य पुरुष मतदाता सामान्य महिला मतदाता सामान्य थर्ड जेंडर मतदाता कुल मतदाता कुल सेवा मतदाता कुल मतदान केंद्र   कुल दिव्यांग मतदाता V लद्दाख लेह 42695 42659 02...