संदेश

अगस्त 1, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान उर्दू अकादमी शायर शीन काफ निज़ाम को देगी फेलोशिप

चित्र
० आशा पटेल ०  राजस्थान उर्दू  अकादमी के सालाना जलसे में मशहूर लेखक, आलोचक व शायर जनाब शीन काफ निज़ाम साहब (जोधपुर) को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए फैलोशिप दी जायेगी जयपुर । राजस्थान उर्दू अकादमी में आयोजित प्रेस कान्फ्रेन्स में अध्यक्ष अकादमी डा. हुसैन रजा खान ने बताया कि मौजूदा अकादमी का गठन राज्य सरकार ने गत वर्ष 22.अगस्त 2022 को किया था । उन्होंने अकादमी द्वारा अब तक आयोजित किये कामों का ब्यौरा दिया और बताया कि अकादमी ने अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सर सैयद अहमद खान के जन्म दिवस 17 अक्टूबर, के मौके पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया एवं 09 नवम्बर, 2022 को प्रसिद्ध शायर अल्लामा इकबाल के जन्म दिवस के अवसर पर विश्व उर्दू दिवस बनाया गया । जोधपुर व टोंक में अखिल भारतीय मुशायरों का आयोजन किया गया ।  इस वर्ष 21.फ़रवरी को अन्तर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन किया । 24.फ़रवरी को राजस्थान उर्दू अकादमी, जयपुर एवं जवाहर कला केन्द्र, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में नाटक - "जिन लाहौर नी वेख्या ओ जन्मय ही नी" का सफल मंचन रंगायन सभागार, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर मे

ब्राह्मण महासंगम को दाधीच समाज का समर्थन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर  । सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा 3 सितम्बर को होने वाले ब्राह्मण महासंगम को दाधीच समाज ने सम्पूर्ण समर्थन दिया। दाधीच समाज के प्रदेशाध्यक्ष पं. राघव दाधीच ने बताया कि सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा द्वारा जयपुर में स्थित अल्बर्ट हॉल, रामनिवास बाग पर ब्राह्मण महासंगम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके संबंध में रविवार को सी स्कीम जयपुर में महर्षि दधीचि सर्किल पर ब्राह्मणों को उक्त कार्यक्रम में संगठित करने व समागम की तैयारियों को लेकर दाधीच समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा का साफा व माला पहनाकर अभिनन्द किया गया। राघव दाधीच ने बताया कि दाधीच समाज की पूरी सक्रियता रहेगी और इसी बिंदू पर दाधीच समाज ने लिखित में समर्थन ब्राह्मण महासंगम को सौंपा है। इस अवसर पर दाधीच समाज के गणमान्य लोगो ने शिरकत की जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष अशोक सुंटवाल, महामंत्री गिरधारी दाधीच, जयपुर के अध्यक्ष सुबोध दाधीच, राम दाधीच, मुकेश दाधीच, सुधीश दाधीच,  अखिल भारतीय वर्षीय दाधीच महासभा की महिला प्रकोष्ठ जयपुर की जिलाध्यक्ष मीनू बृजेश व्यास,

राजस्थान सरकार 10 अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना करेगी शुरू

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के तहत महिलाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट मोबाइल फोन उपलब्ध करवाने के लिए 10 अगस्त को इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आगाज होगा। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 10 अगस्त से योजना के प्रथम चरण के तहत जयपुर जिले में 1 लाख 91 हजार 548 लाभार्थियों को स्मार्ट फोन दिये जायेंगे। प्रथम चरण में चयनित चिरंजीवी परिवारों की एकल नारी/विधवा महिलाओं, सरकारी विद्यालयों की कक्षा 9-12 में अध्ययनरत छात्राओं, सरकारी आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक तथा संस्कृत महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं एवं नरेगा में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं तथा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं को लाभांवित किया जाएगा। कलक्टर ने बताया कि जयपुर शहर में 6 स्थानों पर तथा 22 ब्लॉक मुख्यालयों पर स्मार्ट फोन वितरण हेतु शिविरों का आयोजन किया जायेगा। चयनित लाभार्थियों को शिविर में तिथिवार आमंत्रित करने के लिये लाभार्थियों के पास प्रशासन द्वारा एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जायेगा

असमानता, जलवायु की चुनौतियों पर कार्य करें सिविल संगठन : राज्यपाल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  भारतीय संस्कृति में प्रकृति पूजन की प्राचीन और अनूठी परम्परा है, जिसके प्रति जागरूकता लाने का कार्य वृहद स्तर पर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीव-जंतुओं के प्रति प्रेम-भाव रखते उनके संरक्षण की लोक परम्पराओं से आधुनिक पीढ़ी को जोड़े जाने की जरूरत है। राज्यपाल मिश्र ने कहा कि आर्थिक असमानता, लैंगिक विषमता को दूर करने और सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि मनुष्य एक दूसरे के प्रति प्रेमभाव रखे। उन्होंने कहा कि इन लक्ष्यों की प्राप्ति के उद्देश्य से देश की विकास योजनाओं, नीतियों को आम जन के अनुरूप ढालने में सिविल सोसायटी संगठन महती भूमिका निभा सकते हैं।  राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने देश में विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी चुनौतियों पर भी ध्यान दिए जाने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि सिविल संगठन समूहों को लैंगिक असमानता, सतत विकास, जलवायु परिवर्तन से जुड़ी चुनौतियों को दूर करने की दिशा में कार्य करना चाहिए।   राज्यपाल मिश्र आमेर में जी-20 के सहभागी समूह सिविल-20 (सी-20) के तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन के समापन अवसर पर सम्बोधित कर रहे