राजस्थान उर्दू अकादमी शायर शीन काफ निज़ाम को देगी फेलोशिप
० आशा पटेल ० राजस्थान उर्दू अकादमी के सालाना जलसे में मशहूर लेखक, आलोचक व शायर जनाब शीन काफ निज़ाम साहब (जोधपुर) को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए फैलोशिप दी जायेगी जयपुर । राजस्थान उर्दू अकादमी में आयोजित प्रेस कान्फ्रेन्स में अध्यक्ष अकादमी डा. हुसैन रजा खान ने बताया कि मौजूदा अकादमी का गठन राज्य सरकार ने गत वर्ष 22.अगस्त 2022 को किया था । उन्होंने अकादमी द्वारा अब तक आयोजित किये कामों का ब्यौरा दिया और बताया कि अकादमी ने अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सर सैयद अहमद खान के जन्म दिवस 17 अक्टूबर, के मौके पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया एवं 09 नवम्बर, 2022 को प्रसिद्ध शायर अल्लामा इकबाल के जन्म दिवस के अवसर पर विश्व उर्दू दिवस बनाया गया । जोधपुर व टोंक में अखिल भारतीय मुशायरों का आयोजन किया गया । इस वर्ष 21.फ़रवरी को अन्तर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन किया । 24.फ़रवरी को राजस्थान उर्दू अकादमी, जयपुर एवं जवाहर कला केन्द्र, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में नाटक - "जिन लाहौर नी वेख्या ओ जन्मय ही नी" का सफल मंचन रंगायन सभागार, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर मे